Last updated on January 7th, 2024 at 01:14 pm
Microtech Inverter Overload Problem In Hindi: घर – ऑफिस में Microtech इन्वर्टर का बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन परेशानी तब होती है जब इन्वर्टर में प्रॉब्लम आ जाये. Microtech Overload का प्रॉब्लम होना आम बात है.
किसी भी डिवाइस को इन्वर्टर पर यूज करते समय Overload का प्रॉब्लम बार- बार आये तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट में माइक्रोटेक के इन्वर्टर में बार – बार होने वाले ओवरलोड से छुटकारा बताने वाला हूं.
कुछ इन्वर्टर में आटोमेटिक प्रॉब्लम ठीक हो जाता है लेकिन कुछ इन्वर्टर में मैन्युअल तरीका से ठीक किया जाता है. आइये जानते है Microtech Inverter का Overload Error ठीक कैसे करें?
Microtech Inverter Overload Problem In Hindi
इन्वर्टर में ओवरलोड का प्रॉब्लम जल्दी ठीक नहीं होता है तो आगे चलकर बहुत बड़ी प्रॉब्लम खड़ा कर सकत है. अगर आप इन्वर्टर ऑन रखकर घर से बाहर रहते है और उसी बिच ओवरलोड का प्रॉब्लम आ जाये तो इन्वर्टर में हमेशा के लिए प्रॉब्लम आ सकता है.
माइक्रोटेक का ओवरलोड प्रॉब्लम ठीक कैसे करें?
ओवरलोड का प्रॉब्लम ठीक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को अपनाये.
इन्वर्टर के पीछे दो प्रकार के बटन को चेक करें जो इस प्रकार है. आप इमेज में भी देख सकते है.
- Slide Switch For Mains Input Voltage Range Selection.
- Slide Switch To Select The Maximum Charging Voltage. (HIGH= 14.2V DC / Standard (STD)= 13.8 V DC).
यहां पर दोनों स्विच को निचे कर दीजिए. स्विच को हाई से Low पर करने से आपके ओवरलोड का प्रॉब्लम ठीक हो जाता है.
नोट: इन्वर्टर का स्विच निचे करने से पहले इन्वर्टर के लाइन (करेंट) ऑफ जरुर करें.
इस तरह से Microtech Inverter Overload का प्रॉब्लम ठीक कर सकते है.
Best Microtech Inverter Online Buy
Microtech का Inverter इंडिया में कहीं से भी Buy कर सकते है. यहाँ पर कुछ इन्वर्टर का लिंक शेयर कर रहा हूं जिसको Amazon.In से Buy कर सकते है.
Microtek UPS Inverter For Home And Office
अगर आप घर- ऑफिस के लिए यूपीएस (इन्वर्टर) खरीदना चाहते है तो आप सही जगह है. इस पैराग्राफ में Top Microtech Inverter के बारे में बता रहा हूं जो इस प्रकार है.
Microtech ब्रांड के इस इन्वर्टर को Amazon साईट से Buy कर सकते है क्यूंकि Amazon अपने ग्राहक को बढियां प्रोडक्ट प्रदान करता है.
सबसे मुख्य बात यह है की Amazon सेलर की ओर से यूनिक प्रोडक्ट दिया जाता है.
इस इन्वर्टर में आटोमेटिक यूपीएस मोड मिल जाता है जिसको ऑन रखने पर आटोमेटिक काम करता है.
Item का Weight 14000 ग्राम है जो वजन में भी ज्यादा है. अगर आप इसे Buy करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर जाये.
Microtech Inverter Buy | BUY NOW |
निष्कर्ष (Conclusion)
Website Hindi के पोस्ट Microtech Inverter Overload Problem को ठीक करने का तरीका बताया हूं . इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए आपके पास मैन्युअल गाइड है तो यह काम आसान बन जाता है.
इन्हें भी पढ़िए