एमडी कोर्स MD Course कोर्स क्या है? एमडी कोर्स का योग्यता, सैलरी और कैरियर बनाने के बारे में फुल जानकारी |

MD Course क्या है? एमडी कोर्स के बारे में जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी.कॉम का पूरा आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में डी क्या होता है (What Is MD Information In Hindi) और MD Full Form के संबंधित जानकारी शेयर किया गया है |

जीवन में कुछ बनने व कुछ करने की सोंच सभी व्यक्ति का होता है | कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजिनियर | ऐसे में डॉक्टर बनने की सोंच रहे है तो एमडी कोर्स (MD Course) कि ओर जा सकते है |

md-course
MD Course

बहुत सारे स्टूडेंट के मन में पहले से ये बात आ जाती है कि डॉक्टर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?, सैलरी क्या होगा? तो आपको बता दूँ इस पोस्ट में MD Course क्या होता है? (What Is MD Information In Hindi) के फुल डिटेल्स मौजूद है |

MD Course कोर्स क्या है? (What Is M.D Course)

इस कोर्स का पूरा नाम Doctorate Of Medicine है | अगर आप इस कोर्स में दाखिला लेना चाहते है तो तीन वर्ष का समय देना होगा यानि कि एम डी करने के लिए 3 साल का समय देना होता है | (इसे भी पढ़ें बिजनेस लिए 10 लाख लोन में 5 लाख का योगदान जानिए क्यों दे रही है बिहार सरकार इतने रकम)

 

अगर आपके पास BHMS या MBBS का डिग्री है तो भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी / संस्थान में नामांकन करने के लिए आवेदन कर सकते है | एडमिशन लेने से पहले एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है |

 

एमडी कोर्स के लिए योगयता (Qualification For MD COURSE IN HINDI)

एम डी कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं और 50% अंकों के साथ 12वीं कम्प्लीट करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पास होना चाहिए | अगर आप एमडी करने कि सोंच रहें है तो BHMS या MBBS कि डिग्री ले सकते है |

डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन में दाखिला कैसे ले?

डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन कोर्स में दाखिला लेने से पहले Entrance Exam देना होता है | Collage द्वारा सुपरस्पेशलिटी एंट्रेंस एग्जाम या नीट (NEET – National Eligibility Cum Entrance Test) के एंट्रेंस एग्जाम में बैठना होगा |

एमडी कोर्स की अवधि – Course Duration Of MD In Hindi)

डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (Doctorate Of Medicine) कोर्स की अवधि 3 वर्ष है | अगर आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते है तो इस कोर्स में नामांकन करा सकते है |

एमडी कोर्स करने के फायदे (MD Course Benefits In Hindi)

एमडी करने वाले स्टूडेंट डॉक्टर बनते है | वहीं मेडिसिन के क्षेत्र में अधिक जानकारी हो जाता है | यानि की आप सर्जरी में एक्सपर्ट बन जायेंगे | इस कोर्स को करने के बाद Post Graduate कहे जाते है | (इसे भी पढ़ें शिक्षक पुरस्कार (National Teachers Awards) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?)

M.D कोर्स के बाद सर्जन से संबंधित जानकारियां प्राप्त होती है | आप आपने इंटरेस्ट के अनुसार सरकारी व प्राइवेट जॉब कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद खुद का अस्पताल भी खोलने का ऑप्शन मिलता है |

दुनियां में बढती बीमारी को देखते हुए भविष्य में Doctors की जरुरत बढ़ने वाली है | अगर आप इस कोर्स को कर लेते है तो नाम के अलावा पैसे कमाई कर सकते है |

 

Doctorate Of Medicine कोर्स

न्यूरोलॉजी (Neurology)

नेफ्रोलॉजी (Nephrology)

रहेउमाटोलोग्य ( Rheumatology)

मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (Medical Gastroenterology)

कार्डियोलॉजी (Cardiology)क्लीनिकल हेमाटोलोग्य (Clinical Haematology)

क्लीनिकल फार्माकोलॉजी (Clinical Pharmacology)

न्यूरो रेडियोलोजी (Neuro Radiology)

पल्मोनरी मेडिसिन (Pulmonary Medicine)

नोनटोलोग्य (Neonatology)

एंडोक्रिनोलोग्य (Endocrinology)

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (Gastroenterology)

मेडिकल ऑन्कोलॉजी (Medical Oncology)

एमडी कोर्स करने के बाद कैरियर और जॉब

एमडी कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को Career बनाने के लिए बहुत सारे रस्ते हैं जहां से जॉब क्षेत्र का चुनाव कर लाइफ सेटल कर सकते है | अगर डॉक्टर अनुभवी है तो खुद का अस्पताल भी खोल सकते है | (इसे भी पढ़ें 10 टॉप म्यूजिक प्लेयर एंड्राइड एप 2021)

एमडी करने वाले उम्मीदवारों के पास बहुत सारे आप्शन है जहाँ से रोजगार किया जा सकता है जो इस प्रकार है |

Medical College

Health Center

Private Hospital

Employment Areas

Nursing Homes

Trust

Research Institute

Harmaceutical And Biotechnology Companies

Medical Foundation

Polyclinics

Laboratories

Biomedical Companies

एमडी कोर्स की फीस – MD Course Fees In Hindi

किसी भी कोर्स को करने से पहले Student यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है कि Collage का फीस कितना भुगतान करना होगा तो आपको बता दू MD Course करने से अलग – अलग कॉलेज के अनुसार 2 लाख से 10 लाख रुपये लग सकता है | यह शुल्क कम या ज्यादा भी हो सकता है |

कॉलेज का फीस कॉलेज के स्पेशलाइजेशन के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है | अगर आप कम पैसे में कोर्स कम्प्लीट करना चाहते है तो गवर्नमेंट कॉलेज की ओर जा सकते है |

एमडी कोर्स के बाद सैलरी

मेडिकल के क्षेत्र में यह कोर्स टॉप में से एक है | इस कोर्स को करने के बाद एक्सपीरियंस और Skill के अनुसार एनुअल सैलरी 2 लाख रुपये से 45 लाख रुपये तक मिल सकता है |

भारत के टॉप कॉलेज लिस्ट : LIST OF TOP DOCTORATE OF MEDICINE -MD

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज – सीएमसी वेल्लोर : Christian Medical College – Cmc Vellore

सेंट जॉन्स नेशनल एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज : St. John’s National Academy Of Health Sciences

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी : King George’s Medical University

श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च चेन्नई : Sri Ramachandra Institute Of Higher Education And Research Chennai

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) नई दिल्ली दिल्ली : Maulana Azad Medical College(Mamc) New Delhi Delhi

जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय नई दिल्ली : Jamia Hamdard University New Delhi

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज – केएमसी मैंगलोर : Kasturba Medical College – Kmc Mangalore

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज – सीएमसी लुधियाना : Christian Medical College – Cmc Ludhiana

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज – वीएमएमसी नई दिल्ली : Vardhman Mahavir Medical College – Vmmc New Delhi

डॉ डी पाटिल विद्यापीठ – डीपीयू पुणे : Dr Dy Patil Vidyapeeth – Dpu Pune

एसआरएम विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान : SRM Institute Of Science And Technology

अन्नामलाई विश्वविद्यालय – औ चिदंबरम : Annamalai University – Au Chidambaram

रमैया मेडिकल कॉलेज बैंगलोर : Ramaiah Medical College Bangalore

सर जे जे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, मुंबई : SIR J. J. GROUP OF HOSPITALS, MUMBAI

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल – जीएमसीएच चंडीगढ़ : Government Medical College And Hospital – Gmch Chandigarh

महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान – Mgims वर्धा : Mahatma Gandhi Institute Of Medical Sciences – Mgims Wardha

गांधी मेडिकल कॉलेज सिकंदराबाद : Gandhi Medical College Secunderabad

पेस इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च – पेसिमसर कुप्पमो : Pes Institute Of Medical Sciences And Research – Pesimsr Kuppam

भास्कर मेडिकल कॉलेज – बीएमसी हैदराबाद : Bhaskar Medical College – Bmc Hyderabad

नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल – एनआरएस कोलकाता : Nilratan Sircar Medical College & Hospital – Nrs Kolkata

श्रीमती बी.के. शाह मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर वडोदरा : Smt. B.K. Shah Medical Institute And Research Centre Vadodara

श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल – एसबीएमसीएच चेन्नई : Sree Balaji Medical College And Hospital – Sbmch Chennai

निम्स विश्वविद्यालय जयपुर : NIMS University Jaipur

महर्षि मार्कंडेश्वर – एमएमयू अंबाला : Maharishi Markandeshwar – Mmu Ambala

निष्कर्ष (CONCLUSION)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में MD Course कोर्स क्या है? एमडी कोर्स के बारे में योग्यता, सैलरी, Career बनाने का तरीका से संबंधित फुल जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप मेडिकल के क्षेत्रों में कैरियर बनाना चाहते है तो एम.डी कोर्स आपके लिए Best ऑप्शन हो सकता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top