लाइनमैन (Lineman) क्या होता है? योग्यता, वेतन और चयन प्रक्रिया |

लाइनमैन (Lineman) कैसे बने 2021 में | क्या आप नौकरी के तलाश में है तो आपके लिए इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट बहुत ही अच्छा विभाग है | इस विभाग के अंतर्गत मेट्रिक उत्तीर्ण करने वाला अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है |

जैसा की आप जानते है लाइनमैन के पदों पर हर साल भर्तियां निकाली जाती है | जो अभ्यर्थी लाइनमैन के पदों पर विजली बिभाग में सेवा करना चाहते है उनके लिए अच्छा मौका है |

Lineman-kaise-bane-hindi
Lineman

बिजली विभाग में लाइनमैन पदों पर भर्ती होने के लिए Electricity Department के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा क्यूंकि गवर्नमेंट वेबसाइट पर ही खाली पदों के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया जाता है |

लाइनमैन क्या है? What Is Lineman In Hindi

लाइनमैन से ही आपको समझ आ गया होगा की लाइनमैन क्या होता है? फिर भी आपको पता दू जो व्यक्ति विद्युत पोल पर चढ़कर बिजली का काम करता है यानि की तारों को जोड़ता है उसे लाइनमैन कहते है | (इसे भी पढ़ें पटवारी कैसे बने ? योग्यता सैलरी और कमाई)

इसके अलावा Lineman को बहुत सारे काम दिया जाता है जिसको इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के अंतर्गत करना होता है | गांव-शहर के बिजली विभाग में एक या दो शख्स की नियुक्ति हो ही जाती है जो लाइनमैन का काम करने में सक्षम होतें है |

लाइनमैन बनने की योग्यता (Qualification To Be Lineman In Hindi)

लाइनमैन बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th और इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आईटीआई पास करना होता है | इसके बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | (इसे भी पढ़ें Breastfeeding (स्तन पान) संबंधी आम समस्याएँ एवं उनका निवारण)

आयु सीमा

इस पद के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष होना चाहिए इसके अलावा अरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छुट दिया जाता है |

जो अभ्यर्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आते है उन्हें 3 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छुट दिया जाता है |

लाइनमैन कैसे बने? How To Be Lineman In Hindi

लाइनमैन-कैसे-बने
लाइनमैन

आपके भी मन में यह सवाल होगा की “Lineman Kaise Bane” तो आपको बता दू लाइनमैन पदों के लिए इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के अधिकारिक वेबसाइट पर Nortifications प्रकाशित किया जाता है |

सबसे पहले बिजली विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अधिसूचना प्राप्त होगा | इस अधिसूचना को पढ़ें और बताये गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा | (इसे भी पढ़ें आईओएस क्या है? IOS का इतिहास)

आवेदन करने के बाद सही समय पर लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाता है | लिखित परीक्षा देने के बाद दस्तवेजो का सत्यापन होता है | डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सबकुछ सही पाये जाने पर उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए बुला लिया जाता है |

लाइनमैन का वेतन (Lineman’s Salary)

लाइनमैन कर्मचारी को वेतनमान औसतन लगभग 6400-20200 रुपए होता है क्युंकी इस तरह के कर्मचारी को चर्तुथ श्रेणी ग्रेड में रखा जाता है | इसलिए यह अच्छा वेतन हो सकता है |

लाइनमैन परीक्षा की तैयारी कैसे करे? How To Prepare For The Lineman Exam?

इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में लाइनमैन की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को सिलेबस के अनुसार पाठ्यक्रम को पढना होगा | इसके साथ – साथ अन्य अभ्यर्थियों के साथ ग्रुप बनाकर तैयारी कर सकते है | (इसे भी पढ़ें म्यूजिशियन (गायक, वादक ) कैसे बने)

आपको एक लक्ष निर्धारित करना होगा | अगर आप समय सरणी बनाकर पढ़ते है तो आपको परीक्षा में पास होने से कोई नहीं रोक सकता है | इसके अलवा इलेक्ट्रिकल से संबंधित किताबे पढने से आपको फायदा मिलेगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में लाइनमैन कैसे बने, लाइनमैन (Lineman) क्या होता है? और चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है | अगर आप इस पोस्ट पर जाना चाहते है तो सही मार्गदर्शन लेकर अच्छे से तैयारियां करें |

मुझे उम्मीद है “लाइनमैन क्या है” पोस्ट आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो अन्य दोस्तों के पास शेयर करें ताकि अन्य लोगो को यह जानकारी मिल सके |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top