लिग्नोकेन हाइड्रो क्लोराइड जेल (Lignocaine Hydrochloride Gel) बवासीर में 100% राहत देगा |

Lignocaine Hydrochloride Gel बवासीर में 100% राहत देगा | क्या आप बवासीर से परेशान है और ऐसी दवाएं के खोज में है जो लगते ही राहत दे तो आप सही वेबसाइट पर है क्यूंकि वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में लिग्नोकैन हाइड्रोक्लोराइड जेल के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है |

जैसा की आप जानते है बवासीर हर किसी को होता है पर वही बवासीर ज्यादा हो जाये तो परेशान भी होना पड़ता है | लेकिन अब ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि मेडिसिन के क्षेत्रों में बहुत सारे जेल और दवाईयाँ मौजूद है जिसका यूज किया जा सकता है |

lignocaine-hydrochloride-gel-use-hindi
Lignocaine Hydrochloride Gel

लिग्नोकेन हाइड्रो क्लोराइड जेल क्या है? – Lignocaine Hydrochloride Gel In Hindi

Lignocaine Hydrochloride एक जेल का नाम है जिसको लगाने से बवासीर में बहुत जल्दी आराम मिलने लगता है | इसका असर ऐसा होता है की इसे लगाने से वहां के त्वचा सुन पड़ जाता है | जिसके वजह से आपका दर्द गायब हो सकता है | (इसे भी पढ़ें एमडी कोर्स MD Course कोर्स क्या है? एमडी कोर्स का योग्यता, सैलरी और कैरियर बनाने के बारे में फुल जानकारी |)

जब गुर्दा वाले त्वचा पर जेल लगाया जाता है उसके लगभग 5 मिनट बाद इस जेल का असर शुरू हो जाता है | यानि की आयनिक प्रवाह रुक जाता है और वहां के त्वचा सुन्न पड़ जाता है | लेकिन लिग्नोकेन हाइड्रो क्लोराइड जेल लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर ले |

लिग्नोकेन हाइड्रो क्लोराइड जेल का यूज बवासीर में कैसे करें?

लिग्नोकेन हाइड्रो क्लोराइड जेल का यूज (Lignocaine Hydrochloride Gel Uses) करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना गलत नहीं होगा क्यूंकि किसी भी मेडिसिन को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरुर करें |

त्वचा पर लगाने से पहले त्वचा को मुलायम रुई से साफ़ करें |

त्वचा साफ़ करने के लिए गुनगुने पानी का भी इस्तेमाल कर सकते है |

अब आपको साफ़ अंगुली पर जेल लेकर प्रभावित जगह (मस्सों) पर लगाये | इस क्रिया को पुरे दिन में 2 बार कर सकते है |

Lignocaine Hydrochloride Gel उपयोग करने के बाद हाथों को साफ़ जरुर करें | इस तरह से “लिग्नोकेन हाइड्रो क्लोराइड जेल” का यूज कर सकते है |

लिग्नोकेन हाइड्रो क्लोराइड जेल से सावधानियां – Precautions With Lignocaine Hydrochloride Gel In Hindi

lignocaine hydrochloride gel for piles : अगर आप इस जेल का उपयोग कर रहें है तो आपको बता दू बहुत सारे सावधानियों को पालन करना होगा | (इसे भी पढ़िए होंठ में सूजन होने के कारण, लक्षण और घरेलु उपचार)

मस्सो पर जेल लगाने से पहले प्रभावित जगहों और हाथों को साफ रखें |

जेल को केवल प्रभावित जगहों पर यूज करें |

इस जेल का सेवन (खाने में) न करें वरना बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है |

जेल उपयोग करने के बाद हाथों को अवश्य धोएं |

प्रभावित क्षेत्र में कटे का निशान लगा हो या ब्लड निकल रहा हो तो जेल का यूज न करें | (डॉक्टर से सलाह ले)

त्वचा में एलर्जी होने पर उपयोग न करें |

किसी अन्य दावा का उपयोग कर रहें है तो इसका यूज न करें |

डॉक्टर के सहमति बिना कोई भी उल्टा काम न करें |

Lignocaine Hydrochloride दवा के नुकसान – Disadvantages Of Lignocaine Hydrochloride Medication

इस दवा का कोई खास साइडइफेक्ट्स नहीं है लेकिन कुछ लोगो में उनके त्वचा के अनुसार साइडइफेक्ट्स देखने को मिल सकता है |

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है कटे त्वचा या खून निकलने वाले मस्सो पर नहीं लगाये | अगर ऐसा करते है तो जलन जैसी समस्या हो सकता है | इससे बचने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर ले |

त्वचा पर सूजन आना |

अल्सर जैसी समस्या |

एलर्जी होना |

त्वचा में चुनचुनाहट महसूस होना |

किसी भी प्रकार के एलर्जी या साइड इफ़ेक्ट नजर आये तो तुरंत डॉक्टर से मदद लें |

लिग्नोकेन हाइड्रो क्लोराइड जेल के फायदे |

लिग्नोकेन हाइड्रो क्लोराइड जेल को लगाने का मतलब यह नहीं है की यह आपका बवासीर ठीक कर देगा पर राहत जरुर मिलेगा |

प्रभावित जगहों पर होने वाले दर्द को कम करेगा |

मस्सों में होनेवाली सूजन को कम करेगा |

खुजली जैसी समस्याओं को ठीक कर सकता है |

सबसे मुख्य बात यह है की बवासीर में लगाने के (5 मिनट) में राहत करता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट-हिंदी-कॉम के आर्टिकल में Lignocaine Hydrochloride Gel के बारे में बिस्तर से बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की लिग्नोकेन हाइड्रो क्लोराइड जेल के फायदे और नुकसान किस स्थिति में होगा |

लेकिन ध्यान रहें जेल का यूज डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही यूज करें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर कीजिए | आप हमारे “Desivids Youtube Channel” और ‘Website Hindi Youtube Channel’ को Subscribe जरुर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top