एलडीसी क्या है? LDC Kya Hai एलडीसी कैसे बनें – LDC Kaise Bane , एलडीसी की पात्रता और सैलरी जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.Com का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में लोअर डिवीज़न क्लर्क के बारे में बताया गया है |
मेट्रिक, 12Th करने के बाद बहुत सारे स्टूडेंट यह तय कर लेते है की उनको भविष्य में बनना क्या है? आपको यह भी तय करना होता है की आपको सरकारी जॉब चाहिए या प्राइवेट | जब आप पढने के मुड में होतें है तो यह निश्चित कर लेते है की आपको किस Field में जाना है | ऐसे में वो विद्यार्थी पक्का फेल होतें है जिनको LDC – ( Lower Division Clerk) के बारे में सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है |
लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है | Websitehindi.Com के एजुकेशनल पोस्ट में लोअर डिवीजन क्लर्क से संबंधित वो सभी जानकारियां शेयर करेंगे जिसको पढ़कर आपको आईडिया मिल जायेगा की आपको Successfull होने के लिए तैयारी कैसे करना है |
एलडीसी क्या है? व्हाट इज एलडीसी क्लर्क इन हिंदी – What Is LDC Clerk In Hindi
एलडीसी क्या है? जानने से पहले इसके पूरा नाम को जानना आवश्यक है | एलडीसी को हिंदी में अवर श्रेणी लिपिक तथा अंग्रेजी में फुल फॉर्म LDC Full Form – Lower Division Clerk होता है | (इसे भी पढ़ें रतनजोत के फायदे – Benefits Of Ratanjot)
एल.डी.सी क्लर्क के तहत बहुत सारे क्षेत्रों में नौकरियां प्रदान किया जाता है यह भर्तियाँ क्लर्क पद के लिए भी निकाली जाती है | पर आप अपने तैयारी और लक्ष के अनुसार पदों का चुनाव कर सकते है | पुलिस विभाग, बैंक, वायु सेना, केवीएस क्षेत्र, मंत्रालय, संस्थान में इस पदों पर अभ्यर्थी को नियुक्त किया जाता है |
Lower Division Clerk श्रेणी के अंतर्गत कंप्यूटर तेजी से टाइपिंग करनेवाले, पोस्टल रजिस्ट्रेशन, फाइल मूवमेंट, सेक्शन डायरी, , डाटा एंट्री अभ्यर्थी की जरुरत होती है | जिसके लिए भर्ती का अधिसूचना राज्य व केंद्र सरकार द्वरा विभाग के वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है |
आयु सीमा – Age Limit
एलडीसी के अंतर्गत पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष होना चाहिए |
अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन साल की छुट दी जाती है |
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छुट दी जाती है |
नॉर्मली फिजिकली हैंडिकैप्ड को 10 वर्ष तथा आरक्षित श्रेणी में आनेवाले अभ्यर्थी को 13 तथा एससी और एसटी श्रेणी को 15 वर्ष की छुट दी जाती है |
एलडीसी क्लर्क की योग्यता (Eligibility For LDC In Hindi)
जो उम्मीदवार एलडीसी के तहत आवेदन करना चाहते है उस उम्मीदवार को 12Th में किसी भी विषय से पास होना अनिवार्य होता है | इसके साथ – साथ किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से छह माह या एक वर्ष का कंप्यूटर में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए | (इसे भी पढ़ें सुकन्या समृधि अकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा कैसे करें?)
अगर आपके पास डिप्लोमा में कंप्यूटर का सर्टिफिकेट है तो आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग में मास्टर होना पड़ेगा | इसके बाद आप एलडीसी के तहत आवेदन करने का योग्य हो जाते है |
LDC परीक्षा की तैयारी कैसे करें इन हिंदी – How To Prepare For LDC Exam
अगर आप एलडीसी – लोअर डिवीजन क्लर्क पोस्ट पर जाने के लिए परीक्षा की तैयारी करना कहते है तो सबसे पहले परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को जानना होगा | आपको तय करना होगा की सिलेबस में दिए गए टॉपिक्स को जल्दी पढ़कर खत्म करें |
इसके बाद सही प्रकाशन के बुक का चुनाव करें | किताबें पढने के साथ Quiz करना आवश्यक होता है क्यूंकि क्विज में बहुत सारे विद्यार्थी होतें है जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के Quiz Questions शेयर किया जाता है |
आपको यह तय करना होगा की जो सवाल आपको नहीं आता है उसके लिए एक्स्ट्रा समय दें | समझ में नहीं आनेवाले क्वेश्चन को कॉपी में लिखें और याद करें | समय का दुरूपयोग न करें , जब भी समय मिले हर लिमिट समय को पढने में लगाये | जिससे आपको बहुत मदद मिलेगा | (इसे भी पढ़ें त्रिकटु चूर्ण के फायदे और नुकसान (Trikatu Churna Ke Fayde In Hindi))
एलडीसी कैसे बने? How To Become LDC (Lower Division Clerk) In Hindi
एलडीसी क्लर्क के लिए कर्मचारी चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में बैठना होता है | एलडीसी पदों के लिए आवेदन केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी करने का आदेश मिलता है | इसके बाद आप तय करेंगे की आपको किस विभाग में जाना है | (इसे भी पढ़ें Top 20 Cricket Stadium In India – भारत के टॉप बीस स्टेडियम)
अगर आपके पास 12 वीं के योग्यता है तो राज्य सरकार व केंद्र सरकार के अंतर्गत विभागों में जाने के लिए कंप्यूटर टाइपिंग हिंदी और अंग्रेजी में प्रति मिनट 35 शब्दों को टाइप करना होगा |
इसके बाद क्लर्क पदों के लिए विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए विज्ञापन जारी किया जाता है | ये विज्ञापन बहुत सारे जॉब साईट पर प्रकाशित किया जाता है | डिटेल्स में जानने के लिए Google में LDC Clerk Recruitment सर्च कर सकते है | अब आप समझ गए होंगे की योग्यता से आवेदन भरने तक प्रक्रिया क्या होता है|
एलडीसी बनने के लिए चयन प्रक्रिया – Selection Process For Becoming An LDC
इसके पिछले पैराग्राफ में बता दिया गया है की एलडीसी बनने के लिए आवेदन कहाँ से किया जाता है तथा LDC कैसे बने? लेकिन इस पैराग्राफ में चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है | आपको बता दूँ एलडीसी बनने के लिए दो चरणों से गुजरना होता है जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़ें आयुष्मान भारत के तहत हॉस्पिटल लिस्ट 2021)
(1.) लिखित परीक्षा – Written Exam
लिखित परीक्षा के तहत उम्मीदवारों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं | यह पेपर आपके द्वारा चुने गए अलग -अलग भाषा में हो सकता है | परीक्षा में सामान्य बुद्धि, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक प्रश्न तथा अंग्रेजी विषयों पर अलग – अलग तरह से प्रश्नों से गुजरना होता है | अगर आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जातें है तो टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता ही |
(2.) लेखन (टाइपिंग) परीक्षण – Typing Test
इस परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है | हिंदी टाइपिंग की गति प्रति मिनट 30 शब्द तथा अंग्रेजी टाइपिंग की गति प्रति मिनट 30 Word होनी चाहिए | अगर उम्मीदवारों को टाइपिंग में सेलेक्ट कर लिया जाता है तो उनका नौकरी Confirm है क्यूंकि इसके बाद उन्हें एलडीसी पदों पर नियुक्त किया जाता है |
LDC पदों पर सैलरी
एलडीसी पोस्ट पर अलग – अलग विभागों में अलग – अलग वेतन होता है | एलडीसी पदों पर उम्मीदवारों की वेतन औसत वेतनमान 5200-20200 रुपये प्रति माह होता है तथा अन्य भत्ता के साथ ग्रेड पे 1900 रुपये दिया जता है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटहिंदी.Com के लेख में LDC क्या है? एलडीसी कैसे बनें – LDC Kaise Bane , एलडीसी की पात्रता और सैलरी के बारे में बताया गया है | अगर आप एलडीसी पोस्ट पर जाना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़िए |
मुझे उम्मीद है यह पोस्ट एलडीसी क्या है? , एलडीसी का सिलेबस क्या है,लोअर डिवीजन क्लर्क क्या होता है,एलडीसी का वेतन कितना है,एलडीसी के लिए योग्यता,एलडीसी भर्ती 2020,LDC Full Form,LDC Syllabus,LDC Full Form,LDC Driving School,LDC Syllabus 2020,LDC Mock Test,LDC Vacancy 2020,LDC Meaning,LDC Previous Question Papers,LDC Salary,LDC Exam Date 2020,Nvs LDC Result,High Court LDC,Kvs LDC Result 2019,Rsmssb LDC,High Court LDC Syllabus,Rsmssb LDC Result,High Court LDC Vacancy 2020,LDCsb D2L,LDCsb Login आपको पसंद आया होगा | आगर आपको अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर करें |