WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाये?

Last updated on November 26th, 2023 at 09:42 am

किसी भी मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाये? क्या आपके पास पुराने एंड्राइड फोन है जिसमें Whatsapp चलाना चाहते हो तो परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Kisi Bhi Phone Me Whatsapp Kaise Chalaye के बारे में बताया गया है |

जैसा की आप जानते है Whatsapp अपने Features को लेकर समय – समय पर अपडेट करता रहता है | ताकि व्हाट्सएप यूजर को एप में दिए गए सभी सुविधाएं आसानी से मिल सके |

kisi-bhi-phone-me-whatsapp-kaise-chalaye
whatsapp

अगर आपके पास अच्छे फोन है तो अभी का अपडेटेड वर्शन आसानी से चल जायेगा वहीँ पुराने फोन में दिक्कत हो तो Old Whatsapp Apk का इस्तेमाल कर सकते है | पुराने वर्शन का App इसलिए भी चल जातें है क्यूंकि इस तरह का एप कम Mb के होने के साथ मोबाइल पर लोड नहीं होता है |

Kisi Bhi Phone Me Whatsapp Kaise Chalaye पुराने वर्शन का व्हाट्सएप इस तरह चलायें?

पुराने वर्शन का Whatsapp Apk चलाने के लिए www.apkmirror.com वेबसाइट पर जाये | यहाँ से बहुत सारे पॉपुलर एंड्राइड एप का Old Version डाउनलोड कर करने का ऑप्शन मिलता है | (इसे भी पढ़ें 10 एंटरटेनमेंट एप के बारे में फुल जानकारी |)

स्टेप 1

Kisi Bhi Phone Me Whatsapp चलाने के लिए Apkmirror.Com पर जाकर Search बॉक्स में Whatsapp टाइप कर सर्च करें |

whatsapp-old-version

स्टेप 2

बॉक्स में Whatsapp लिखकर Search करने के बाद Whatsapp Messenger और Whatsapp Business App के बहुत सारे वर्शन दिखाई देगा | आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी वर्ष के Whatsapp Apk डाउनलोड कर सकते है |

पुराने वर्शन के Whatsapp Apk Dpwnload करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिए |

Whatsapp Business App

स्टेप 3

इस पेज पर आपके सामने App का वर्शन के साथ सभी डिटेल्स दिखाई देगा | आप अपने ईच्छा अनुसार Apk डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है | आगे बढ़ने के लिए See Available Downloads के निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिए | (इसे भी पढ़ें वेस्ट बंगाल एग्जामिनेशन रिजल्ट इस तरह देखिए |)

Download-Apk

स्टेप 4

अब आपके सामने न्यू टैब में Apk का ऑप्शन दिखाई देगा | यहां पर Apk के बारे में डिटेल्स दिया है | व्हाट्सएप का फाइल डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Download Apk पर क्लिक करें | अब आप अपने पसंद के अनुसार कहीं भी Save कर सकते है |

kisi-bhi-phone-me-whatsapp-kaise

Old Version के Whatsapp डाउनलोड करने के फायदे |

जैसा की आप जानते है व्हाट्सएप अपडेट करने पर एप में बहुत सारे Features मिल जाता है लेकिन आपके पास पुराने मॉडल के फोन है और न्यू वर्शन के व्हाट्सएप यूज करने में दिक्कत होती है तो Old वर्शन का Whatsapp यूज कर सकते है | इसके बाद Kisi Bhi Phone में व्हाट्सएप चला सकते है |

पुराने वर्शन का “Whatsapp Apk” डाउनलोड करने पर आसानी से Old फोन में इनस्टॉल कर सकते है |

अगर आपको नए वर्शन के एप पसंद नहीं है तो Old वर्शन का Apk इनस्टॉल कर सकते है |

Whatsapp का Apk डाउनलोड करना बहुत ही आसान है | Apk डाउनलोड व इनस्टॉल फ्री में Apkmirror.Com से करें |

पुराने व्हाट्सएप और नए व्हाट्सएप में Compare करे तो पुराने Whatsapp Apk कम Mb का होता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के आर्टिकल में Kisi Bhi Phone में व्हाट्सएप कैसे चलाये? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Kisi Bhi Phone Me Whatsapp चलाने का फायदे क्या है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी? अगर आपको यह पोस्ट Old Whatsapp Mobile Me Kaise Chalaye अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें | धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top