-4.2 C
New York
शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमInternetकिरायेदार का ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करें !

किरायेदार का ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करें !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kirayedar Verification Online Kaise Kare

किरायेदार वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें ? : अगर आप नए या पहले से रह रहे किरायेदार का सत्यापन करना चाहतें है तो आप सही वेबसाइट पर है |

जब भी आप घर या प्रॉपर्टी को किराये पर लगाते हो तो उसकी सुरक्षा के लिए आपको सोंचना अनिवार्य हो जाता है | किराये पर लेने वाला व्यक्ति कोई भी हो सकता है लेकिन आप भविष्य के बारे में नहीं जानते की परेशानी किरायेदार के साथ आएगा या मालिक के साथ |

भारत में रियल स्टेट की बदलती डायनेमिक्स के चलते पहले की तरह कोई बड़ी जोखिम कार्य नहीं है | हालाँकि यह बात सही है की आपका प्रॉपर्टी में जितना रकम इन्वेस्ट है वो सब किरायेदार पर रहता है इसीलिए भी पुलिस जांच करना आपके लिए जरुरी हो जाता है | कुछ हालात में घर को किराये पर देने के लिए खुद भी सत्यापन कर सकतें है |

Kirayedar Verification Online Kaise Kare
Kirayedar Verification

ऑनलाइन / ऑफलाइन वेरिफिकेशन करने के लिए जरुरी कागजात

किसी भी किरायेदार को सत्यापन करने के लिए निम्नलिखित में से सभी दस्तवेज होना चाहिए |

  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य पहचान
  • हस्ताक्षर

 

Kirayedar Verification कैसे करें ?

भारत जैसे देश में Kirayedar Verification ऑफलाइन या ऑनलाइन किया जाता है | कुछ राज्यों (उत्तर प्रदेश, हरियाणा , दिल्ली, राजस्थान इत्यादि) में यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से हो रही है |

ऑफलाइन :- ऑफलाइन माध्यम से किरायेदार का वेरिफिकेशन करने के लिए नियर Police Station जाना होगा | इसके बाद डाक्यूमेंट्स का सत्यापन करा सकते है |

ऑनलाइन :- ऑनलाइन माध्यम से किरायेदार वेरिफिकेशन विल्कुल सरल है | मात्र आप प्रॉपर्टी मालिक और किरायेदार का विवरण भरकर 50 रुपये से 200 रुपये तक पेमेंट करना होता है |

उदाहरण के लिए हम उत्तर प्रदेश राज्य में वेरिफिकेशन करने का तरीका बता रहें है |

स्टेप 1

जिस राज्य में किरायेदार का वेरिफिकेशन करना है उसे Google में  Search करना है |

उदाहरण :-

Up Police

Rajasthan Police

Hariyana Police

Delhi Police

स्टेप 2

अब आपके स्क्रीन पर इस तरह से पेज खुलेगा | यहाँ आपको पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |

google search for kirayedar
google search

स्टेप 3

राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद Citizen Services कर Tenant Pg Verification पर क्लिक करें |

up police citizen service
up police citizen service

स्टेप 4

इसके बाद ईमेल आयडी से रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म को Submit करना है | फॉर्म में वो सभी विवरण दर्ज करना है जिसको आप प्रॉपर्टी किराये पर दे रहें है |

स्टेप 5

अंत में पेमेंट करने का Process दिखाई देगा | पेमेंट करने के बाद आप वेरिफिकेशन का Status चेक कर सकते है |

इस पोस्ट में किरायेदार वेरिफिकेशन कैसे करे ? (Kirayedar Verification Online In Hindi) के बारे में फुल जानकारी प्रदान किया गया है | इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए कमेंट करें तथा वेबसाइट हिंदी एंड्राइड एप इनस्टॉल करें |


#police_verification

#kirayedar

इसे भी पढ़ें |

कौन बनेगा करोड़पति में KBC Hot Seat के लिए आवेदन कैसे करें ?

साधारण टीवी से स्मार्ट टीवी बनाने का तरीका !

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)के तहत डिप्पलोमा अपरेंटिस के लिए आवेदन !

CCTV CAMERA बनाने के लिए Mobile किस प्रकार उपयोगी है

मोबाइल को टीवी रिमोर्ट बनाना कितना सच है !

भारत का ISRO तो पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी का नाम क्या है?

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

1 टिप्पणी

  1. दिल्ली में किराएदार के पुलिस वेरिफिकेशन को ऑनलाइन Registration में दिक्कत आ रही है, कृपया बताये clear cut how to registered in easy way through एंड्रॉयड फोन।
    Thanks

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

1 टिप्पणी

  1. दिल्ली में किराएदार के पुलिस वेरिफिकेशन को ऑनलाइन Registration में दिक्कत आ रही है, कृपया बताये clear cut how to registered in easy way through एंड्रॉयड फोन।
    Thanks

टिप्पणियाँ बंद हैं।