केरला सेवा आयोग (kerala service commission) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती

केरला सेवा आयोग (kerala service commission) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर  हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

विभिन्न पद (विज्ञापन संख्या 81 – 132/2019)

नेत्र विज्ञान में सहायक प्रोफेसर, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन में असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), लेक्चरर इन कमर्शियल प्रैक्टिस, जूनियर इंस्ट्रक्टर (शीट मेटल वर्कर), जूनियर इंस्ट्रक्टर (पेंटर जनरल), आर्टिस्ट फोटोग्राफर, ऑफिस अटेंडेंट, जेनिटो यूरिनरी में असिस्टेंट प्रोफेसर सर्जरी (मूत्रविज्ञान), प्लास्टिक और पुनर्निर्माण सर्जरी में सहायक प्रोफेसर, ऑर्थोपेडिक्स में लेक्चरर, ईएनटी में लेक्चरर, एनेस्थीसिया में लेक्चरर, टाइम कीपर, ट्रेसर ग्रेड I, वेलफेयर ऑर्गनाइजर, एलपी स्कूल असिस्टेंट, लेबोरेटरी टेक्नीशियन जीआर II, सार्जेंट, प्रयोगशाला तकनीशियन जीआर II ,

चिक सेक्सर, क्लर्क-टाइपिस्ट / टाइपिस्ट-क्लर्क (पार्ट- I- डायरेक्ट), क्लर्क-टाइपिस्ट / टाइपिस्ट-क्लर्क (बाय ट्रांसफर), वरिष्ठ अधीक्षक / सहायक ट्रेजरी ऑफिसर / सब ट्रेजरी ऑफिसर / स्टांप डिपो के प्रभारी अधिकारी। , इलेक्ट्रीशियन (एसटी फ्रॉम एसटी ओनली), लेक्चरर इन स्टैटिस्टिक्स, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट सर्जन / कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर (तृतीय एनसीए अधिसूचना), लेक्चरर इन कमर्शियल प्रैक्टिस (आई एनसीए अधिसूचना), नर्स जीआर II (आयुर्वेद (आई एनसीए अधिसूचना) , गोपनीय सहायक जीआर II, फार्मासिस्ट जीआर II, सिविल एक्साइज अधिकारी, शाखा प्रबंधक, शाखा प्रबंधक, एलडी टाइपिस्ट / क्लर्क-टाइपिस्ट / टाइपिस्ट-क्लर्क (केवल भूतपूर्व सैनिक) (आई एनसीए अधिसूचना), कार्य अधीक्षक।

केरला सेवा आयोग (kerala service commission) में 178 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 27 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2019
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2019

आयु सीमा

उम्मीदवार का उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए | पद के अनुसार अधिकतम उम्र में बदलाव हो सकता है | अधिक जानकारी हेतु अधिसूचना पढ़ें |

योग्यता

आईटीआई, डिप्लोमा , डिग्री , पोस्ट ग्रेजुएशन , माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

सूचनाएं   यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |
  1. सबसे पहले पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें |
  2. फॉर्म में सभी डिटेल्स भरे |
  3. इसके बाद आवेदन सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से केरला सेवा आयोग (kerala service commission) लिए फॉर्म भर सकते है |

मध्य प्रदेश जूनियर इंजिनियर (Civil/Electrical Engineer) पदों पर भर्ती

बीपीएससी 65 वीं संयुक्त प्रतितोगिता परीक्षा Combined Competitive Exam 2019

सशस्त्र सीमा बल के अंतर्गत Constable (General Duty) पदों पर भर्ती

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अंतर्गत मध्य स्तर के स्वास्थ्य प्रदाता-सह-सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों हेतु 328 रिक्तियां

छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Chhattisgarh Professional Examination Board) के अंतर्गत Cg State Eligibility Test पदों पर भर्ती

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Bihar State Pollution Control Board) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top