बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने 65 वीं संयुक्त प्रतितोगिता परीक्षा (Combined Competitive Exam) का आयोजन किया है | जो उम्मीदवार भर्ती में रूचि रखते है और पात्रता – मानदंडों को पूरा करते है वे ऑनलाइन अधिसूचना पढ़ सकते है |
सामान्य प्रशासन विभाग , बिहार सरकार के ६५ वीं संयुक्त प्रतयोगिता परीक्षा के माध्यम से आयोजित करने हेतु सरकार के विभिन्न विभागों से अलग – अलग सेवाओं के लिए रिक्तियाँ प्राप्त हुई है | अधिक जानकारी के लिए पूर्ण लेख पढ़ें |
बीपीएससी 65 वीं संयुक्त प्रतितोगिता परीक्षा Combined Competitive Exam 2019
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण शुरू करने की तिथि | 10 जुलाई 2019 |
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि | 24 जुलाई 2019 |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 30 जुलाई 2019 |
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 06 अगस्त 2019 |
आवेदन शुल्क
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए | 600 रुपये | |
केवल बिहार राज्य के अनुसुचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए | 150 रुपये | |
बिहार राज्य के स्थाई निवासी महिला उम्मीदवारों के लिए | 150 रुपये | |
अन्य श्रेणी के सभी उम्मीदवारों के लिए | 600 रुपये | |
शुल्क भुगतान करने का तरीका
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के माध्यम का यूज करें |
नोट :- अभ्यर्थी को उपयुक्त परीक्षा शुल्क के अतरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा | जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वत: बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जायेगा |
आयु सीमा
उम्मीदवार का उम्र दिनांक 01 अगस्त 2019 को न्यूनतम 20 वर्ष , 21 वर्ष , 22 वर्ष होना चाहिए |
अनारक्षित (पुरुष) 37 वर्ष अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष – महिला) 42 वर्ष अधिकतम आयु होना चाहिए |
योग्यता
उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथा समकक्ष परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना चाहिए |
रिक्ति विवरण
पद का नाम | कुल रिक्ति |
65 वीं संयुक्त प्रतयोगिता परीक्षा | 434 |
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार का पंजीकरण करना होगा | इसके बाद वो कम्प्लीट फॉर्म Filled कर सकते है | हालाँकि अप्लाई करने का लिंक 10 जुलाई को Active कर दिया जायेगा |
आवेदन करें | |
पंजीकरण | लॉग इन |
ऑफिसियल सूचनाएं |
|
ऑफिसियल वेबसाइट |
फॉर्म से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट हिंदी पर विजिट करें | सरकारी नौकरी , सरकारी जॉब से संबंधित जानकारी के लिए Websiteपर भी देख सकते है |
नवोदय विद्यालय समिति में विभिन्न पदों पर भर्ती
Sir mera Gmail mere friend ke mobile me chal rha h password muje de nhi rha h Gmail mere number bni h recovery ho nhi rha ab kse mere mobile opan kru halp me sir 😭
gmail team ke pass report kijiye, sath me ek document jarur lagaye