WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JSLPS Application Apply Online कैसे करें?

Last updated on July 1st, 2024 at 10:40 pm

JSLPS Application Apply Online कैसे करें? झारखण्ड सरकार के तहत झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी में सामुदायिक समन्वयक और फील्ड थीमैटिक कॉर्डिनेटर के बैकलॉग पदों पर भर्ती लेने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए |

जैसा की आप जानते है आज के समय में हर राज्यों में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है | ऐसे में Jharkhand सरकार के द्वारा झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी Jharkhand State livelihood Promotion Society (JSLPS) के अंतर्गत प्रखंड इकाईयों के सामुदायिक समन्वयक और फील्ड थीमैटिक कॉर्डिनेटर के बैकलॉग पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन भी निकाला गया है |

jslps-application-apply-online-kaise-kare
jslps application

यह अन्य परियोजनाओं जैसे (JOHAR, JHIMDI, NRETP) का भी सञ्चालन कर रही है | अगर आप JSLPS Application Apply Online करना चाहते है तो www.jslps.in साईट पर जाये | आइये जानते है ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस क्या है|

JSLPS Application के लिए आवश्यक रिक्तियां

क्र0जिलाअनारक्षितअ0ज0जा0अ0जा0अ0पि0वर्गपि0वर्ग
1Palamu92511
2Garhawa2471142
3Hazaribag161564
4Ramgarh84111
5Koderma21
6Chatra81222
7Dhanbad122333
8Bokaro41111
9Giridih
10Deoghar3111
11Godda21
12Dumka54
13E.Singhbhum1710133
14Khunti761
15Latehar531
16Lohardaga87
17Pakur
18W.Singhbhum1081 
19Ranchi9612
20Saraikela Kharsawana7511
21Simdega13112
22Gumla13121
23Jamtara84211
24Sahibganj541
क्र0जिलाअनारक्षितअ0ज0जा0अ0जा0अ0पि0वर्गपि0वर्ग
1Palamu101631
2Garhawa7221
3Hazaribag8312
4Ramgarh5211
5Koderma3111
6Chatra51212
7Dhanbad72232
8Bokaro83221
9Giridih124242
10Deoghar41111
11Godda6311 
12Dumka991
13E.Singhbhum139133
14Khunti11101
15Latehar862
16Lohardaga11111
17Pakur11811
18W.Singhbhum15134
19Ranchi2925432
20Saraikela Kharsawana97111
21Simdega13113
22Gumla18161
23Jamtara6411
24Sahibganj551

JSLPS Application Apply Online कैसे करें?

स्टेप 1

झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (JSLPS) के अंतर्गत फॉर्म Apply करने के लिए दिए गए लिंक https://www.sids.co.in/jslps_ccandftc/ पर जाये | वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक लिंक दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें |

online-apply

स्टेप 2

अगर आप झारखण्ड के निवासी है तो आसानी से फॉर्म भर सकते है |

  1. पद का नाम : यहाँ पर दो पदों में से एक पद को सेलेक्ट करें |
  2. अगर आप अनुसूचित जिले के निवासी है तो Yes वरना No सेलेक्ट करें |
  3. Continue बटन पर क्लिक करें |

Jharkhand State Livelihood Promotion Society

स्टेप 3

यहां पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म में पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करने के साथ साथ पर्सनल डिटेल्स, जन्म तिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर अस्थायी पता और स्थायी पता भरने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़िए बिज़नेस ही क्यों करें? Business के फायदे |)

JSLPS Application

स्टेप 4

यहां पर आपको शैक्षणिक विवरण भरना है |

यहां पर 10th / Matric योग्यता सेलेक्ट करने के साथ आपको ये सभी सेलेक्ट करने होंगे |

– Level : यहां पर 10th / Matric सेलेक्ट करें |

– Speliazesion Ef Other, Please Specify : यहां पर Any Specialization का चुनाव करें |

– Course Type : यहां पर Regular / Correspondence सेलेक्ट करें |

– Passing Year & Month : परीक्षा में पास करने का वर्ष और महीने सेलेक्ट करें |

– Percentage : मेट्रिक में आये हुए परसेंटेज भरें |

– Mark Sheet Number : मार्क्स शीट का नंबर भरे |

फॉर्म को फिल करने के बाद Continue पर क्लिक करें |

JSLPSApplicationApplyOnline

स्टेप 5

इस Tab में Signature Upload कर Continue बटन पर क्ल्सिक करें | (इसे भी पढ़िए PM-Kisan Samman Nidhi Yojna E-Kyc Kaise Kare)

online-apply-in-hindi

स्टेप 6

अगर आप फॉर्म को सही से भर लिए है और पढ़ लिए है तो बॉक्स में टिक कर Submit बटन पर क्लिक करें |  इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |

jharkhand-jobs

इस पोस्ट में Demo फॉर्म भरकर बताया हूँ | अगर आप अधिक समझना चाहते है तो यूटूब विडियो जरुर देखें |

यूटूब विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के पोस्ट में JSLPS Application Apply Online कैसे करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की ऑनलाइन फॉर्म भरने का फुल प्रोसेस क्या है |

मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी | अगर आप Jharkhand State Livelihood Promotion Society (JSLPS) फॉर्म को भरना चाहते है तो विडियो को देखें और वेबसाइटहिंदी यूटूब चैनल को Subscribe करें |

1 thought on “JSLPS Application Apply Online कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top