WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Jiomeet क्या है ? यह किस प्रकार उपयोगी है !

Jiomeet क्या है ? What Is JIo-Meet App

अभी हल ही में Reliance कंपनी Jio ने अपने यूजर के लिए “जिओमीट” (Jiomeet App) रिलीज़ कर दी है |

आपको बता दें की इसके पहले Zoom App ने भारतीय लोगों के मोबाइल में अपना जगह बना ली है हालाँकि चाइना (China) के 59 Mobile एप Ban होने से चाइना को भारी नुकसान हुआ है तो भारत में रहने वाले व्यक्ति चाइना जैसा एप का कमी महसूस कर रहें हैं | Zoom Conferencing Application भी देसी नहीं हैं इसीलिए Reliance Industry के मालिक मुकेश अम्बानी ने ज़ूम एप से कहीं अच्छा #Jiomeet App को Release कर चुके हैं |

jiomeet kya hai hindi
jiomeet kya hai hindi

जिओमीट एप क्या है – What Is Jiomeet App

जिओमीट एक “Jiomeet Video Conferencing App” है जिसके माध्यम से एक से अधिक यानि 100 व्यक्तियों के साथ नि:शुल्क विडियो Calling कर सकते हैं |

अगर आप Zoom Application इस्तेमाल करते है तो यूज करने का कुछ लिमिट हैं अर्थात आपको Premium सर्विस लेने के लिए कुछ शुल्क भुगतान करना होता होगा | पहले से अन्य प्लेटफार्म जैसे Microsoft Team, #Zoom, Google Hangout भारतीय लोगों के मोबाइल में जगह बना चुके है लेकिन सबसे मुख्य बात यह है की “Jiomeet” 100 प्रतिशत Secure Desi एप है |

Jiomeet Video Conferencing Android & Ios App Download

मोबाइल के लिए जिओमीट एप डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड यूजर Google Play Store से तथा Iphone यूजर App Store से डाउनलोड कर सकते है |

अगर आप Jio-Meet को कंप्यूटर पर इस्तेमाल करना चाहते है तो windows तथा mac software के साथ Video Conferencing का मजा ले पाएंगे |

जिओ-मीट (Jiomeet) में मिलने वाला सुविधाएँ

  • इस एप्लीकेशन के द्वारा एक से अधिक लोगों के पास विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग Calling कर सकते है |
  • किसी भी Video Conferencing को ज्वाइन करने के लिए Sign In की जरुरत नहीं !
  • मीटिंग ज्वाइन करने के लिए यूजर Id और पासवर्ड की आवश्यकता होती है या आप लिंक पर क्लिक करके कॉन्फ़्रेंसिंग में भाग ले सकते है |
  • Zoom App में समय का लिमिट होता है लेकिन जिओमीट एप्लीकेशन के द्वारा 24 X 7 घंटो Calling करने को मिलता है |
  • इस सर्विस के द्वारा (Meetings Schedule, Multi – Device Login, Password Controller, Shareingfeature, Waiting Rooms की Facility मिल जाता है |

इस लेख में जिओमीट क्या है (Jiomeet Kya Hai In Hindi) के बारे में पूर्ण जानकारी दिया गया है | इस एप्लीकेशन को चारो प्रकार प्लेटफार्म (Android, Windows, Ios, Mac) के लिए Free में इस्तेमाल करने के लिए मिल जाता है |

उम्मीद है Jio-Meet Video Conferencing App In Hindi से संबंधित जानकारी आपको पसंद आया होगा | इससे संबंधित सुझाव या अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम पर कमेंट करें | धन्यवाद


#jiomeet #desivid

इसे भी पढने !

वाहन से मोबाइल नंबर लिंक करें मात्र 5 मिनट में !

जन्म प्रमाण पत्र क्या है ? ऑनलाइन / ऑफलाइन कैसे बनवाएं !

फोटो से एक क्लिक में बैकग्राउंड हटाने का तरीका

I.P ADDRESS क्या है ? आई.पी एड्रेस पता कैसे करें !

एम ए क्या है ? डिटेल्स M.A master of arts all information

ऑनलाइन/ऑफलाइन न्यू मूवी देखने का तरीका !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top