Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm
जिओ फोन से स्क्रीनशॉट कैसे लें ? (Jio Phone Mein Screenshot Kaise Le) यह सवाल हर एक Keypad Jio Phone यूज करने वाला व्यक्ति के मन में होता होगा . क्यूंकि Jio Mobile में एंड्राइड जैसा Screenshot लेने का टूल मौजूद नहीं रहता है |
एंड्राइड मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना बहुत आसान है क्यूंकि इसमें पहले से Tools Add होतें है या आप वॉल्यूम + पॉवर बटन दबाकर आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकतें है | कभी – कभी ब्राउज़र में Search करते समय कुछ पसंद आ जाये तो एंड्राइड से आसानी से स्क्रीनशॉट (Screenshot Kaise Le) ले सकतें है लेकिन यही फीचर जिओ फोन में नहीं होता है | आप कोई भी बटन दबाकर स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते |
Jio Phone से ऑनलाइन स्क्रीनशॉट कैसे ले ?
जिओ मोबाइल में इंटरनल फाइल का स्क्रीनशॉट लेना असंभव है लेकिन जिओ ब्राउज़र का इस्तेमाल करके ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पेज का स्क्रीन Capture कर सकते है |
सबसे पहले जिओ फोन के ब्राउज़र Open करें और Google में Shrinktheweb.Com वेबसाइट Search करें |
जिस वेब पेज का Screenshot Capture करना है उस पेज का यूआरएल बॉक्स में Past कर Capture पर क्लिक करें |
इसके बाद आपके स्क्रीन पर Page का स्क्रीनशॉट दिखाई देगा | फिर तुरंत बाद Gallery में मनुअली या ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जायेगा |
इस पोस्ट में Jio Phone से Online Screenshot लेने का तरीका (How To Capture A Screenshot In A Jio Phone) बताया गया हैं | अगर आप अन्य किसी फोन में स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो भी Online Tools का इस्तेमाल कर पायेंगे | जिओ फोन में इंटरनल फाइल का स्क्रीनशॉट नहीं होने का कारण है की यह Kai Os पर वर्क करता है | इसीलिए यह फीचर मात्र Smartphone में ही Available हैं |
इसे भी पढ़ें |
गिलोय के मुख्य फायदा जो आपको पता नहीं होगा !
42 वर्ष तक रात और दिन कहां होती है रोचक जानकारी |
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020
प्लेबैक सिंगर (Playback Singer) क्या होता है ? जानिए प्लेबैक सिंगर और नार्मल सिंगर में अंतर
thanks sir appne bahut achse se samjaya hai
सर आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, आपकी इस जानकारी को पढ़ कर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है
मस्त article भाई, good job