WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

जिओ फोन से ऑनलाइन स्क्रीनशॉट लेने का तरीका

Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm

जिओ फोन से स्क्रीनशॉट कैसे लें ? (Jio Phone Mein Screenshot Kaise Le) यह सवाल हर एक Keypad Jio Phone यूज करने वाला व्यक्ति के मन में होता होगा . क्यूंकि Jio Mobile में एंड्राइड जैसा Screenshot लेने का टूल मौजूद नहीं रहता है |

एंड्राइड मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना बहुत आसान है क्यूंकि इसमें पहले से Tools Add होतें है या आप वॉल्यूम + पॉवर बटन दबाकर आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकतें है | कभी – कभी ब्राउज़र में Search करते समय कुछ पसंद आ जाये तो एंड्राइड से आसानी से स्क्रीनशॉट (Screenshot Kaise Le) ले सकतें है लेकिन यही फीचर जिओ फोन में नहीं होता है | आप कोई भी बटन दबाकर स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते |

Jio Phone Mein Screenshot Kaise Le (3)

Jio Phone से ऑनलाइन स्क्रीनशॉट कैसे ले ?

जिओ मोबाइल में इंटरनल फाइल का स्क्रीनशॉट लेना असंभव है लेकिन जिओ ब्राउज़र का इस्तेमाल करके ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पेज का स्क्रीन Capture कर सकते है |

 

सबसे पहले जिओ फोन के ब्राउज़र Open करें और Google में Shrinktheweb.Com वेबसाइट Search करें |

जिस वेब पेज का Screenshot Capture करना है उस पेज का यूआरएल बॉक्स में Past कर Capture पर क्लिक करें |

Jio Phone Mein Screenshot Kaise Le
Jio Phone Mein Screenshot Kaise Le

इसके बाद आपके स्क्रीन पर Page का स्क्रीनशॉट दिखाई देगा | फिर तुरंत बाद Gallery में मनुअली या ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जायेगा |

इस पोस्ट में Jio Phone से Online Screenshot लेने का तरीका (How To Capture A Screenshot In A Jio Phone) बताया गया हैं | अगर आप अन्य किसी फोन में स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो भी Online Tools का इस्तेमाल कर पायेंगे | जिओ फोन में इंटरनल फाइल का स्क्रीनशॉट नहीं होने का कारण है की यह Kai Os पर वर्क करता है | इसीलिए यह फीचर मात्र Smartphone में ही Available हैं |


इसे भी पढ़ें |

गिलोय के मुख्य फायदा जो आपको पता नहीं होगा !

सोना इतना महंगा क्यों है ?

42 वर्ष तक रात और दिन कहां होती है रोचक जानकारी |

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

प्लेबैक सिंगर (Playback Singer) क्या होता है ? जानिए प्लेबैक सिंगर और नार्मल सिंगर में अंतर

42 वर्ष तक रात और दिन कहां होती है रोचक जानकारी |

Scroll to Top