-4.2 C
New York
शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमInternetजिओ फोन में आईपीएल मैच कैसे देखें ?

जिओ फोन में आईपीएल मैच कैसे देखें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या आप जानते है जिओ फोन में आईपीएल मैच कैसे देखें ? जैसा की आप जानते है भारत में Jio Sim यूजर करोड़ो में हैं और वे Jio Phone में IPL Match 2020 देखने का तरीका ढूँढ रहें है |

इसके पहले लगभग सभी प्लेटफार्म पर आईपीएल Match फ्री में दिखाया जा  रहा था लेकिन इस बार 2020 में इस सर्विस को प्रीमियम (Pad Service) कर दिया गया है | कहीं कुछ भी करने पर फ्री में देखने को नहीं मिलेगा क्यूंकि यह अधिकार हॉटस्टार को मिला है |

How to watch IPL in Jio phone
Jio phone

क्या जिओ मोबाइल में आईपीएल देख सकते है ?

नहीं , जिओ फोन में पहले की तरह इस सुविधा को लाया नहीं गया है | यहाँ तक एंड्राइड फोन बेकार पड़ा हैं | जबतक क्रिकेट प्रेमी Disney Hotstar को Upgrade नहीं करवाते है तबतक कोई आईपीएल (Ipl 2020 First Match) देखने को नहीं मिलेगा |

Hotstar से VIP प्लान लेने के लिए 365 रुपये तथा Premium के लिए 1403 रुपये भुगतान करना होगा |

जिओ फोन में आईपीएल कैसे देखें ? – How to watch IPL in Jio phone?

स्टेप 1

Jio Mobile में आईपीएल Match 2020 देखने के लिए फोन के ब्राउज़र ओपन करें और Hotstar.Com पर जाये |

स्टेप 2

इसके बाद भाषा सेलेक्ट करना होगा | आप अपने Language जैसे हिंदी, English का चुनाव कर सकते है |

स्टेप 3

मोबाइल नंबर या ईमेल आयडी से Login करें |

स्टेप 4

मोबाइल के टॉप में Disney+Hotstar के सामने Upgrade पर क्लिक करें | आप अपने इक्छा से प्लान का चुनाव करें और Net बैंकिंग, या अन्य पेमेंट मोड से पैसा भुगतान करें | इसके बाद आसानी से Jio फोन में आईपीएल मैच (Ipl 2020 Match List) देख सकतें है |

इस पोस्ट में जिओ फोन में आईपीएल कैसे देखें ? (Jio Phone Me ipl Kiase Dekhe) के बारे में पूर्ण जानकारी बताया गया है क्यूंकि कोरोना महामारी की वजह से स्टेडियम में दर्शक नहीं होने से कोई इनकम नहीं होगा | अंत : इस सर्विस को Pad रखा गया है तो आप Hotstar से देख सकतें है |


इसे भी पढ़ें |

टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? जानिए हिंदी में

क्या है साउंड कार्ड ? पूर्ण जानकारी |

किरायेदार का ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करें !

एंटीवायरस क्या है ? फ्री में कौन सा एंटीवायरस इस्तेमाल करें |

ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखें ?

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post