Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm
क्या आप जानते है जिओ फोन में आईपीएल मैच कैसे देखें ? जैसा की आप जानते है भारत में Jio Sim यूजर करोड़ो में हैं और वे Jio Phone में IPL Match 2020 देखने का तरीका ढूँढ रहें है |
इसके पहले लगभग सभी प्लेटफार्म पर आईपीएल Match फ्री में दिखाया जा रहा था लेकिन इस बार 2020 में इस सर्विस को प्रीमियम (Pad Service) कर दिया गया है | कहीं कुछ भी करने पर फ्री में देखने को नहीं मिलेगा क्यूंकि यह अधिकार हॉटस्टार को मिला है |
क्या जिओ मोबाइल में आईपीएल देख सकते है ?
नहीं , जिओ फोन में पहले की तरह इस सुविधा को लाया नहीं गया है | यहाँ तक एंड्राइड फोन बेकार पड़ा हैं | जबतक क्रिकेट प्रेमी Disney Hotstar को Upgrade नहीं करवाते है तबतक कोई आईपीएल (Ipl 2020 First Match) देखने को नहीं मिलेगा |
Hotstar से VIP प्लान लेने के लिए 365 रुपये तथा Premium के लिए 1403 रुपये भुगतान करना होगा |
जिओ फोन में आईपीएल कैसे देखें ? – How to watch IPL in Jio phone?
स्टेप 1
Jio Mobile में आईपीएल Match 2020 देखने के लिए फोन के ब्राउज़र ओपन करें और Hotstar.Com पर जाये |
स्टेप 2
इसके बाद भाषा सेलेक्ट करना होगा | आप अपने Language जैसे हिंदी, English का चुनाव कर सकते है |
स्टेप 3
मोबाइल नंबर या ईमेल आयडी से Login करें |
स्टेप 4
मोबाइल के टॉप में Disney+Hotstar के सामने Upgrade पर क्लिक करें | आप अपने इक्छा से प्लान का चुनाव करें और Net बैंकिंग, या अन्य पेमेंट मोड से पैसा भुगतान करें | इसके बाद आसानी से Jio फोन में आईपीएल मैच (Ipl 2020 Match List) देख सकतें है |
इस पोस्ट में जिओ फोन में आईपीएल कैसे देखें ? (Jio Phone Me ipl Kiase Dekhe) के बारे में पूर्ण जानकारी बताया गया है क्यूंकि कोरोना महामारी की वजह से स्टेडियम में दर्शक नहीं होने से कोई इनकम नहीं होगा | अंत : इस सर्विस को Pad रखा गया है तो आप Hotstar से देख सकतें है |
इसे भी पढ़ें |
टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? जानिए हिंदी में
क्या है साउंड कार्ड ? पूर्ण जानकारी |
किरायेदार का ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करें !
एंटीवायरस क्या है ? फ्री में कौन सा एंटीवायरस इस्तेमाल करें |