WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? जिओ फोन 2021 में

Last updated on July 30th, 2023 at 09:27 am

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? जिओ फोन 2021 में :- आज के समय में हर यूजर को Jio Phone में Call Recording की जरुरत होती है | आइये जानते है जिओफोन में आनेवाली सभी कॉल की रिकॉर्डिंग कैसे करें?

जैसा की आप जानते है Jio Phone कीपैड मोबाइल फोन है | जिसमें पहले से बहुत सारे सुविधाएं दी गयी है जैसे :- इन्टरनेट ब्राउज़िंग, विडियो कॉल इत्यादि | लेकिन कुछ ऐसे फीचर होते है जिसको यूजर को कभी न कभी जरुरत होती ही है | आइये जानते है Jio Phone  में Call Recordings कैसे करे?

jio-phone-call-recording-hindi
jiophone

Call Recording कैसे करें Jio Phone 2021 में ?

Jiophone में कॉल Recordings करने का कोई आप्शन नहीं दिया गया है परन्तु एक ट्रिक्स की मदद से आप अपने जिओ फोन पर आनेवाली सभी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है | Google में आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेगा जिसके माध्यम से फोन की बाते Record किया जा सकता है | लेकिन हम इस पोस्ट में दो वेबसाइट के बारे में बताएँगे | (इसे भी पढ़ें Youtube Channel डिलीट होने के बाद वापस कैसे लाए ?)

(1.) पहली वेबसाइट कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए

स्टेप 1

नोट:- ध्यान रहे यह काम कॉल रिसीव करने या आउटगोइंग करने से पहले करना है |

सबसे पहले फोन की ब्राउज़र open करना है | ब्राउज़र ओपन करने के बाद https://www.speakpipe.com/voice-recorder इस साईट पर जाये | अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहें है तो डायरेक्ट निचे दिए गए यूआरएल पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें व्हाट्सएप का अविष्कार किसने किया?)

Go To speakpipe.comClick here

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? जिओ फोन 2021 में

स्टेप 2

वेबसाइट पर जाने के बाद Call Recording के आप्शन पर क्लिक करें |

Call Recording

अब आपको Mic के लिए Permission देना है | इसके लिए Allow पर क्लिक करें |

callrecord

परमिशन Allow करते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जायेगा | अब आप कॉल रिसीव या आउटगोइंग कर सकते है |

कॉल पर बात करने के बाद Stop बटन पर क्लिक कर स्टॉप करें | Save पर क्लिक कर कहीं भी सुरक्षित रख सकते है |

(2.) दूसरी वेबसाइट कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए

सबसे पहले जिओफोन की ब्राउज़र open करें और google में www.rev.com सर्च करें | या डायरेक्ट यूआरएल पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें सस्ते में कैमरा कहां से ख़रीदे?)

 

Go To www.rev.comClick here

 स्टेप 2

इस वेबसाइट पर जाने के बाद Rev Online Voice Recorder का पेज Open होगा |

कॉल करने से पहले या कॉल रिसीव करने से पहले Record बटन पर क्लिक करें | इसके बाद mic केलिए परमिशन allow करना है |

jiophone-call-recording

आपके Jio फोन में कॉल रिकॉर्ड होना Start हो जायेगा | स्टॉप करने के लिए Pause बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आप Preview वौइस् सुन भी सकते है |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी के इस पोस्ट में Jio Phone में Call Recording कैसे करे? के बारे में बतायी गयी है | इन दोनों वेबसाइट का उपयोग उस फोन में करना ठीक होता है जिस फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने का आप्शन नहीं है | इन साईट को उन सभी फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें ब्राउज़र दिया गया हो |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top