Jail Warder कैसे बने? जेल प्रहरी क्या है? जेल वार्डर कि योग्यता, सैलरी, उम्र और चयन प्रक्रिया

Jail Warder कैसे बने? जेल प्रहरी क्या है? जेल वार्डर बनने से संबंधित योग्यता, सैलरी, उम्र और चयन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए |

बहुत सारे विद्यार्थी बढ़ लिखाकर जेल वार्डर बनने की सपना देखते है लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं होने की वजह से सफलता नहीं मिलती है | जैसा की आप जानते है किसी भी नौकरी को करने के लिए सबसे पहले प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए तैयारी करना होता है |

अभ्यर्थी को यह जानना होता है की उनको सिलेबस की तैयारी करने के लिए कौन – कौन सी तरीका अपनाना होता है | Jail Warder कैसे बने? और जेल वार्डर बनने के लिए योग्यता क्या है? इसके अलावा Jail Warder Exam के बारे में पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है |

jail-warder-kaise-bane-hindi copy
Jail Warder

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की जेल प्रहरी की वेतन क्या होता है, जेल वार्डर बनने के लिए क्या करे, Jail प्रहरी की योग्यता, जेल Warder की परीक्षाएं कैसे होती है के बारे में पूर्ण जानकारी Websitehindi.Com के पोस्ट में जानिए |

जेल प्रहरी क्या है? Jail Warder Kya Hai In Hindi

जेल में सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखना ही जेल वार्डर का काम होता है | इसलिए Jail Warder को जेल प्रहरी भी कहते है | ये कर्मचारी जेल निरीक्षक द्वारा बताये गए कार्य को करता है | जेल में रह रहे कैदियों को समय पर भोजन कराना व देखभाल करना ही इनका काम होता है |

इसके अलावा इनको जेल में अन्य प्रकार की जिम्मेदारियाँ भी होती है यानि की जेल प्रहरी जेल में सभी सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखता है | (इसे भी पढ़ें ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) कैसे बने?)

Jail Warder की योग्यता – Eligibility For Jail Prahari

जेल प्रहरी बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 10Th या 12Th उत्तीर्ण होना चाहिए | इसके बाद जेल वार्डर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें एलडीसी (LDC) क्या है? एलडीसी कैसे बनें – पात्रता, सैलरी और चयन प्रक्रिया)

आयु सीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को जेल वार्डर के रूप में आवेदन भरने के लिए न्यूनतम उम्र 18 से 28 वर्ष होना चाहिए | इसके साथ अरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छुट दिया जाता है |

जो अभ्यर्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आते है उनकी आयु में 3 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष का छुट मिलता है |

जेल प्रहरी के लिए आवेदन कैसे करें? How To Apply For Jail Prahari In Hindi

जेल प्रहरी के लिए आवेदन करना बिलकुल आसान है | अगर आप जेल वार्डर के पदों पर जाना चाहते तो सबसे पहले जेल प्रहरी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाये और अधिसूचना चेक करें |

विभिन्न राज्यों में जेल प्रहरी के लिए Notifications जारी किया जाता है | इसके अलावा डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करने के लिए रोजगार समाचार E Paper पढ़ें | इसके लिए Google में Jail Warder Recruitment सर्च कर सकतें है | (इसे भी पढ़ें CTET प्रैक्टिस सेट ऑनलाइन हिंदी में !)

Jail Warder का वेतन

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी यह जानना चाहते है की नौकरी लगने के बाद उन्हें सैलरी कितना मिलेगा तो आपको बता दूँ जेल वार्डर का वेतन बहुत अच्छा होता है | जेल वार्डर पद पर जाने वाले व्यक्ति को ग्रेड पे 2000 रुपये और वेतनमान 520 – 20200 रुपये मिलता है |

जेल वार्डर कैसे बने? How To Become A Jail Warder In Hindi

 

अगर आप जेल प्रहरी के रूप में कार्य करना चाहते है तो यह नौकरी आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है | पुलिस जेल प्रहरी के लिए राज्य सरकार द्वारा समय – समय पर अधिसूचना जारी किया जाता है |

अगर आप इस पोस्ट के लिए इच्छुक है तो विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के बाद परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र निकाला जाता है जिसके बाद आप लिखित परीक्षा देते है |

लिखित परीक्षा देने के बाद शरीरिक परीक्षण में सफल होने के तुरंत ही जरुरी दस्तवेज का सत्यापन किया जाता है | सही – सही डॉक्यूमेंट पाये जाने पर अभ्यर्थी को नौकरी के लिए चुना जाता है |

जेल वार्डर की चयन प्रक्रिया – Selection Process In Hindi

जेल प्रहरी के पदों पर जाने के लिए पुलिस विभाग के चयन प्रक्रिया को जानना होगा | चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कई Process से गुजरना होता है | इसके बाद वे परीक्षा में सफल हो सकतें है | (इसे भी पढ़ें शुगर क्या है? (Sugar In Hindi) और इससे छुटकारा कैसे पाये?)

लिखित परीक्षा – Written Exam

जेल प्रहरी के पदों पर नियुक्ति होने के सबसे पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होता है | लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को वस्तुनिष्ठ प्रश्न , समय हिंदी, मानसिक क्षमता, तार्किक क्षमता वाले प्रश्न पूछे जाते है |

अगर आप लिखित परीक्षा में इन सभी प्रश्नों का सही उत्तर पर टिक करते है तो आप उत्तीर्ण हो सकते है | लेकिन ध्यान रहें इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी निर्धारित होता है | गलत उत्तर पर सही अंक काट लिया लिए जाते है |

शारीरिक परीक्षण – Physical Test (Pet)

जब उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा हो जाती है तो फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है | इसके बाद लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा से गुजरना पड़ता है | (इसे भी पढ़ें पायरिया ठीक कैसे करें? घरेलु उपाय)

चिकित्सा परीक्षण – Medical Examination

चिकित्सा परीक्षण में उम्मीदवारों के मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए | इसके साथ शरीर के बाहरी संरचना की जांच की जाती है | शरीर में कहीं गड़बड़ न हो इसके लिए अच्छे से घुटना और पैरो की जांच होती है |

दस्तवेज सत्यापन – Document Verification

सभी चरणों से गुजरने के बाद मूल दस्तवेज का सत्यापन होता है | अगर उम्मीदवारों द्वारा डॉक्यूमेंट सही पाया जाता है तो तुरंत भर्ती के लिए नोटिस प्रकाशित किया जाता है | इस तरह से जेल प्रहरी का नौकरी प्राप्त किया जा सकता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

Jail Warder कैसे बने? जेल प्रहरी जेल प्रहरी क्या है? जेल वार्डर बनने से संबंधित योग्यता, सैलरी, उम्र और चयन प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी शेयर किया गया है | वेबसाइट हिंदी .कॉम के पोस्ट में यह भी बताया गया है कि Jail Prahari Recruitment के लिए आवेदन कैसे किया जाता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top