ITR1 Form For Pensioners: पेंशनभोगी आयकर रिटर्न ऐसे भरें

ITR1 Form Pensioners: भारत में रहने वाले सभी नागरिक को आईटीआर रिटर्न भरना जरुरी हो जाता है | ऐसे में पेंशनभोगी को भी आयकर रिटर्न भरना जरुरी हो जाता है |

यदि आप बिजनेस या नौकरी करते है इस स्थिति में आईटीआर रिटर्न जरुर भरें, क्यूंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियम के अनुसार सभी कमाई करने वाले व्यक्ति को आई.टी.आर फाइलिंग करना चाहिए |

itr1-form-pensioners
itr1 form pensioners

इस आर्टिकल में पेंशनभोगियों को आईटीआर फाइल करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं, इस लेख में एक विडियो भी ऐड किए गए है, जिसको देखने के बाद स्टेप बाई स्टेप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते है |

ITR1 Form Pensioners: पेंशनभोगी आयकर रिटर्न ऐसे भरें |

सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद पैन कार्ड नंबर और पासवर्ड से Login करें |

Income Tax Returns WebsiteClick Here

वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आप अपने जरुरत के अनुसार आईटीआर सेलेक्ट कर फाइल कर सकते है |

itr1-form-pensioners-login
ITR1 Form Pensioners website

आईटीआर फाइल करने से पहले यह देख लेना जरुरी है की आप कौन सा आई.टी.आर फाइल करना चाहते है |

Income Tax Return के Current A.Y सेलेक्ट करें |

ऑनलाइन मोड सेलेक्ट कर Continue करें |

अगले पेज पर Start New FILING के बटन पर क्लिक करें

Individual सेलेक्ट कर Continue करें |

ITR 1 सेलेक्ट कर Proceed With ITR 1 पर क्लिक करें |

Ok बटन पर क्लिक करें

Lets Get Started पर क्लिक करें |

Other सेलेक्ट कर Continue करें |

यहां पर दिए गए सभी ऑप्शन को Confirmed करने होंगे, जो इस प्रकार है |

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न ITR-1 फाइल कैसे करे- विडियो देखकर आईटीआर फाइलिंग करें

  • Personal Information
  • Gross Total Income
  • Total Deduction
  • Tax Paid
  • Total Tax Liability

सभी ऑप्शन सबमिट करने के बाद आधार Otp से वेरीफाई करते ही आपका आई.टी.आर सबमिट हो जाता है | अगर आपको समझने में किसी भी तरह के समस्याएं हो रही है तो यूट्यूब विडियो जरुर देखें |

Scroll to Top