-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 20, 2026
होमInternetITR TDS: आइटीआर टीडीएस रिपोर्ट चेक कैसे करें?

ITR TDS: आइटीआर टीडीएस रिपोर्ट चेक कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ITR TDS: यदि आप आइटीआर  के द्वारा टीडीएस रिपोर्ट चेक करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए, क्योंकि इस आर्टिकल में ऑनलाइन आईटीआई रिपोर्ट चेक करने के बारे में जो पूरी जानकारी शेयर की गई है |

सबसे मुख्य बात यह है कि इस आर्टिकल में एक वीडियो भी लगाया गया है और इस वीडियो में Tds चेक करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताई गई है |

itr tds
itr tds

यदि आपका पैसा आइटीआर में टीडीएस के द्वारा कट आउट हो गए हैं तो आप अपना टीडीएस का पैसा रिफंड ले सकते हैं |

यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर Tds चेक करने वह देखने के बारे में पूरी जानकारी शेयर कर दिया हूं | इसके बाद आप अपना रिपोर्ट ऑनलाइन पीडीएफ के माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते हैं |

ITR TDS: आइटीआर टीडीएस रिपोर्ट चेक कैसे करें?

टीडीएस का रिपोर्ट देखने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स के वेबसाइट पर जाएं |

वेबसाइट पर जाने के बाद Login चेक करने का विकल्प मिलेगा जहां पर आप क्लिक कर सकते हैं |

क्लिक करते ही पैन कार्ड नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें |

लोगिन करने के बाद Efile पर क्लिक करें |

Income Tax Forms पर क्लिक करके View Form 26as पर क्लिक करें |

यहां पर डिस्क्लेमर का पेज दिखाई देगा Confirm बटन पर क्लिक करें |

टर्म्स कंडीशन को एक्सेप्ट कर Proceed पर क्लिक करें |

पर अगले स्क्रीन पर View Tax Credit पर क्लिक करें | 

एसेसमेंट ईयर सेलेक्ट करने के बाद Html सिलेक्ट करें |

View  /Download के बटन पर क्लिक करें |

इस तरह से आप आसानी से अपना टीडीएस चेक कर सकते हैं | 

Export As Pdf पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं |

Read Also: आरटीई के तहत फ्री प्राइवेट विद्यालयों में फ्री एडमिशन कैसे ले?

ITR TDS चेक करने के लिए क्या चाहिए?

यदि आप टीडीएस चेक करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का पैन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए |

लोगिन करने के बाद आसानी से टीडीएस चेक कर सकते हैं | 

इस पोस्ट में आइटीआर टीडीएस रिपोर्ट चेक कैसे करें? और चेक करने के बाद आपका अमाउंट कितना बन रहा है के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इससे फायदा यह होगा कि आप आसानी से अपना ITR TDS चेक कर पाएंगे | यदि आपको समझने में परेशानी हो रही है तो यूट्यूब वीडियो जरूर देखें |

ऑफिसियल वेबसाइट : Click Here

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US