ITR 26AS और AIS फॉर्म चेक कैसे करे

भारत के किसी भी नागरिक को आईटीआर फाइल करने के लिए Gross Total Income, ITR 236AS और AIS फॉर्म की आवश्यकता होती है | कहने का मतलब यह है की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इनकम टैक्स रिटर्न सही – सही फाइलिंग होना चाहिए |

eFiling करने के लिए ग्रॉस टोटल इनकम में थोडा सा भी गड़बड़ी नहीं होना चाहिए | अगर ऐसा होता है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आने की संभावना बढ़ सकती है |

यदि आप ITR Efiling करना चाहते है तो ITR 236AS, AIS और Form 16 चेक जरुर करें | फॉर्म 16 में पूरा रिकॉर्ड दिए गए होते है , जिसके वजह से आई.टी.आर फाइल करना आसान बन जाता है |

itr-26as-ais
itr 26as ais

ITR 26AS फॉर्म चेक कैसे करे

ITR 236AS और AIS फॉर्म चेक करने के लिए सबसे पहले Income Tax के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं |

income tax websiteClick Here

वेबसाइट पर जाने के बाद Efie > Income Tax Returns > View From 26as पर क्लिक करें |

एक पॉपअप पेज ओपन होगा, यहां से Continue करें

अगले पेज पर I Agree पर टिक कर Proceed करें |

अगले पेज पर  View Tax Credit (Form 26AS/Annual Tax Statement)  पर क्लिक करें |

अगले पेज पर Assessment Year सेलेक्ट कर View As में Html सेलेक्ट करें |

View/ Download  पर Click करें

itr-26as-ais-form
itr 26as ais form

यदि लैपटॉप या मोबाइल के फोल्डर में Save करना है तो पीडीऍफ़ को Export कर लीजिए | इस तरह से Form ITR 26as डाउनलोड कर सकते है |

ये भी पढ़ें

AIS फॉर्म डाउनलोड कैसे करें

फॉर्म AIS डाउनलोड करने के लिए AIS पर क्लिक कीजिए |

अगले पेज पर Popup पेज दिखाई देगा, आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें |

अगले पेज पर AIS > Tis पर क्लिक कीजिए |

इसके बाद आपके स्क्रीन अपर पीडीऍफ़ दिखाई देगा | इस पीडीऍफ़ को फॉर्म 16 से भी मिलान कर सकते है |

नोट: जब भी आप फॉर्म भरना चाहते है , उस स्थिति में फॉर्म 16 और ITR 26AS को चेक जरुर करें | वहीँ सही – सही डिटेल्स Filled करने के लिए तीनो फॉर्म को चेक करना ही होगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top