WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Irctc Agent कैसे बनें ?

Irctc Agent Kaise Bane यह सवाल आपके मन में चलता होगा | क्या आप जानते है की I.r.c.t.c एजेंट कैसे बनें ? अगर नहीं तो इस लेख को पढना न भूलें |

आज के समय में मुफ्त में खाना नहीं मिलता है | खाने के लिए कुछ न कुछ करना सभी प्राणी का धर्म है | अगर आपको नौकरी नही मिल रही है तो आप किसी भी व्यवसाय से पैसा कमाई कर सकते है | कुछ लोगो के भी मन हो होता है की Irctc Agent Kaise Bane (How To Become Irctc-Agent) आई.आर.सी.टी.सी एजेंट कैसे बने ?

Irctc Agent Kaise Bane

आईआरसीटीसी एजेंट बनना कोई मुस्किल काम नहीं है |   अगर आप क़ानूनी एजेंट बन जायेंगे तो किसी भी जोन का टिकेट बेच सकते है | जैसा की हम जानते है बिना लाइसेंस के टिकेट बेचना अपराध है | इसीलिए आपको एजेंट बनने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करा लेना चाहिए | इसके बाद ही अधिकारिक वेबसाइट पर Login करने के लिए Id और पासवर्ड दे दिया जाता है |

आधार कार्ड सुपरवाइजर कैसे बने ?

इस व्यवसाय को करने के लिए वास्तु की आवश्यकता |

  • क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग की सुबिधा
  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • प्रिंटर
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • Other आवश्यक सामग्री

लाइसेंस रजिस्टर के लिए आवश्यक दस्तवेज

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एड्रेस प्रूफ पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आयडी
  • Pan कार्ड
  • दूकान का एड्रेस
  • रजिस्ट्रेशन फीस 6000.00 रुपये

एजेंट  को मिलने वाला फायदे |

नॉन एसी आरक्षित ई-टिकट 20 रुपये
एसी आरक्षित ई-टिकट 40 रुपये

इसके अलावा भी बहुत सारे एजेंट उपरी आमदनी कमाई करते है | लेकिन आप ऐसा न करें | क्यूंकि किसी को लूटना अपराध है |

आप ई.आर.सी.टी.सी के वेबसाइट से रजिस्टर कर सकते है | इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए कमेंट करें | धन्यवाद |

1 thought on “Railway Irctc Agent कैसे बनें ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top