-4.2 C
New York
रविवार, जनवरी 11, 2026
होमInternetRailway Irctc Agent कैसे बनें ?

Railway Irctc Agent कैसे बनें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Irctc Agent Kaise Bane यह सवाल आपके मन में चलता होगा | क्या आप जानते है की I.r.c.t.c एजेंट कैसे बनें ? अगर नहीं तो इस लेख को पढना न भूलें |

आज के समय में मुफ्त में खाना नहीं मिलता है | खाने के लिए कुछ न कुछ करना सभी प्राणी का धर्म है | अगर आपको नौकरी नही मिल रही है तो आप किसी भी व्यवसाय से पैसा कमाई कर सकते है | कुछ लोगो के भी मन हो होता है की Irctc Agent Kaise Bane (How To Become Irctc-Agent) आई.आर.सी.टी.सी एजेंट कैसे बने ?

Irctc Agent Kaise Bane

आईआरसीटीसी एजेंट बनना कोई मुस्किल काम नहीं है |   अगर आप क़ानूनी एजेंट बन जायेंगे तो किसी भी जोन का टिकेट बेच सकते है | जैसा की हम जानते है बिना लाइसेंस के टिकेट बेचना अपराध है | इसीलिए आपको एजेंट बनने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करा लेना चाहिए | इसके बाद ही अधिकारिक वेबसाइट पर Login करने के लिए Id और पासवर्ड दे दिया जाता है |

आधार कार्ड सुपरवाइजर कैसे बने ?

इस व्यवसाय को करने के लिए वास्तु की आवश्यकता |

  • क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग की सुबिधा
  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • प्रिंटर
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • Other आवश्यक सामग्री

लाइसेंस रजिस्टर के लिए आवश्यक दस्तवेज

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एड्रेस प्रूफ पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आयडी
  • Pan कार्ड
  • दूकान का एड्रेस
  • रजिस्ट्रेशन फीस 6000.00 रुपये

एजेंट  को मिलने वाला फायदे |

नॉन एसी आरक्षित ई-टिकट 20 रुपये
एसी आरक्षित ई-टिकट 40 रुपये

इसके अलावा भी बहुत सारे एजेंट उपरी आमदनी कमाई करते है | लेकिन आप ऐसा न करें | क्यूंकि किसी को लूटना अपराध है |

आप ई.आर.सी.टी.सी के वेबसाइट से रजिस्टर कर सकते है | इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए कमेंट करें | धन्यवाद |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।