IPL 2021 नीलामी लिस्ट देखकर जानिए महंगा खिलाडी टॉप 10 में कौन है?

आज के वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में IPL 2021 नीलामी लिस्ट देखकर जानिए महंगा खिलाडी टॉप 10 में कौन है? मैच देखने से पहले दर्शक जानना चाहते है | की आखिर वो कौन-कौन खिलाडी को कितने रकम दिए जाते है |

जैसा की आप जानते है आईपीएल मैच के चुनाव करने से पहले अधिक से अधिक खिलाडी भाग लेते है | जिसकी कीमत करोड़ो में होती है | इन सभी खिलाडियों का चुनाव बड़ी मुस्किल से किया जाता है क्यूंकि सभी चाहते है टीम की मजबूती बनी रहें |

ipl-2021-नीलामी-लिस्ट

पिछले वर्ष 2020 में करोना के वजह से आईपीएल 2020 की तैयारी रद्द कर दी गयी थी | लोग चाह कर भी नहीं खेल सकते थे क्यूंकि लगभग पूरा देश करोना के संकट से गुजर रहा था | इसे में IPL Match खेलना उचित नहीं था |  लेकिन आज के Website Hindi पोस्ट में IPL 2021 नीलामी लिस्ट शेयर किया गया है |

IPL 2021 नीलामी लिस्ट में TOP 10 रकम लेने वाले खिलाडी का नाम

मैच देखने वाले व्यक्ति सबसे पहले जानना चाहता है की सबसे महंगा और सबसे कम रकम पर बिकने वाला खिलाडी कौन है | तो आपको बता दूँ पहले की तरह ही 2021  में अधिक रकम पर खिलाडियों की बोली लगायी गयी है | (इसे भी पढ़ें एंड्राइड एप को फोन में लोगो से कैसे छुपाये?)

सबसे ज्यादा पैसे में बिकने वाले यानि की सबसे महंगे खिलाडी Christopher Morris है जिसकी कीमत आईपीएल में 16.25 करोड़ लगाया गया है | इस तरह से अन्य खिलाडी है जिनकी कीमत करोड़ो में लगायी गई है | दुसरे नंबर पर Kyle Jamieson है जिसकी कीमत 15 करोड़ लगायी गई है |

आइये वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में आईपीएल 2021 के पूरी खिलाडी का लिस्ट बताने जा रहा हूँ जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़ें स्नेपट्यूब एप (सभी एप का बाप) डाउनलोड व यूज कैसे करें?)

 

Christopher Morris (क्रिस्टोफर मोरिस)16,25,00,000
Kyle Jamieson (कयले जमिएसोन)15,00,00,000
Glenn Maxwell (ग्लेंन मैक्सवेल)14,25,00,000
Jhye Richardson (झए रिचार्डसन)14,00,00,000
Krishnappa Gowtham (कृष्णप्पा गोव्थम)9,25,00,000
Riley Meredith (रिले मेरेडिथ)8,00,00,000
Moeen Ali (मोइन अली)7,00,00,000
Shahrukh Khan (शाहरुख़ खान)5,25,00,000

 

अब आप समझ गए होंगे की क्रिकेट खिलाडी की बोली कितनी अधिक लगाया जाता है | इन सभी खिलाडियों में से बिदेशी और भारतीय दोनों है | जिसकी कीमत उनके पहचान और काम की वजह से हुई है |

Conclusion

पोस्ट में IPL 2021 नीलामी लिस्ट का Schedule बताया गया है | यहाँ से आपको पता चल गया होगा की इस आईपीएल में कितने महंगे-महंगे खिलाडी चुने गए है | मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो सोशल साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी पढ़ सकें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top