आईओएस क्या है? IOS का इतिहास

iOS क्या होता है? यह Apple Operating System के लिए ही क्यों महत्वपूर्ण है | आईओएस का इतिहास क्या है? जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए |

जैसा की आप जानते है एप्पल का Iphone आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है | जिसके वजह से iphone लोगो में खास बनते जा रहा है | लोग अपनी गरिमा उचा रखने के लिए भी एप्पल आईफोन का इस्तेमाल करते है |

आईओएस-ios-क्या-है
आईओएस

आज के समय में लोगो में एक जूनून सा बन गया है की दिखाने के लिए ही सही यूज करेंगे तो आई फोन ही , आखिर इस फोन में क्या खासियत है जिससे यह Smartphone के दुनियां में आग लगा दी है |

ios क्या होता है? (What Is i.O.S Kya Hai In Hindi)

Apple Incorporated द्वारा Develop किये जाने वाला Ios ऑपरेटिंग सिस्टम है | जिसके वजह से Apple Iphone रन करता है | यह एंड्राइड Operating System की तरह ही Run करता  है परन्तु एंड्राइड से बिलकुल अलग होता है |

Iphone के स्क्रीन पर टच कर आप अपने आप को पॉवर फुल महसूस कर सकते है | अब तो हर प्रकार के एप भी App Store में मौजूद है जिसको आप आसानी से यूज में ले सकते है | (इसे भी पढ़ें सुकन्या समृधि अकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा कैसे करें?)

 

ios Operating System किस प्रकार सबसे अलग है |

Iphone खरीदने पर ही खास बनाता है क्यूंकि इसमें आपको एंड्राइड के मुकाबले अधिक रकम भुगतान करना होता है | इसके बाद सिक्यूरिटी की बात की जाये तो एंड्राइड (Play Store) से कई गुना App Store को Secure माना जाता है | (इसे भी पढ़ें जानिए Airplane की कीमत कितनी होती है ?)

Apple ऐसा आई फोन है जो अपने यूजर के लिए बेहतर सिक्यूरिटी प्रदान करता है | यानि की यह इनस्टॉल किये गए एप को वायरस से भी प्रोटेक्ट करता है | जिससे आप अपने आप को सुरक्षित महसूस करते है |

iphone में हर साल बदलाव नहीं होता है | लेकिन जो कमियां होती है उसे बदलकर User के लिए खास बनाती है |

IOS का इतिहास – History Of ios

वर्ष 2005 में Steve Jobs द्वारा एक प्लान सुझा की क्यों न नए  Operating System पर काम किया जाये | जिसके तुरंत बाद 2007 में Iphone को लांच किया गया | Iphone को इस तरह पेश किया गया जिसमें यूजर किसी भी Third Party एप को इनस्टॉल न कर सके |

एप्पल आईफोन को लांच करते समय ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम OS X दिया गया जिसके एक वर्ष बाद 2008 में उसी नाम को Iphone OS में बदल दिया गया | इसके बाद सिस्टम में बहुत सारे बदलाव हुए | (इसे भी पढ़ें मेलेनिन क्या है? – Melanin In Hindi)

सन 2011 में कंपनी द्वारा उसी नाम को Rebrand बनाने के लिए IOS नाम को प्रसिद्ध किया गया | तब से अभी तक Iphone ऑपरेटिंग सिस्टम Ios पर ही रन करता है | अब आप समझ गए होंगे की आईओएस का इतिहास क्या है?

Version History Of IOS In Hindi

Iphone OS 1

Iphone OS 2

Iphone OS 3

Iphone 4

Iphone 5

Iphone 6

Iphone 7

Iphone 8

Iphone 9

Iphone 10

Iphone 11

Iphone 12

Ios 13 / Ipados 13

Ios 14 / Ipados 14

Conclusion

इस पोस्ट में Ios क्या होता है? यह Apple Operating System किस प्रकार उपयोगी है के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | अगर आप Secure फोन यूज करना चाहते है तो आईफोन की तरफ जा सकते है |

इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की iOS Kya Hota Hai, What Is Ios In Hindi, Apple Operating System क्या है?, History Of iOS In Hindi में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.Com का पोस्ट पढ़ सकते है |

1 thought on “आईओएस क्या है? IOS का इतिहास”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top