WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Instagram Reels क्या है ? tiktok से किस प्रकार उपयोगी है |

Instagram Reels क्या है ? Tiktok Ban होने के बाद भारत में बहुत सारे Short Video Maker App का निर्माण किया गया | जिसमें से Chingari App, Desivid video app, Snack Video इत्यादि शामिल है |

चाइना की Short विडियो Creator Tiktok बहुत ही पॉपुलर एप था जिसके लिए करोड़ो यूजर हमेशा Active रहते थे . लेकिन हम यहाँ पर Reals App का बात कर रहे है जिसको Instagram ने बनाया है | परन्तु बहुत दिन बाद लेख के माध्यम से बताना था की बहुत सारे ऐसे यूजर है जो Instagram भी नहीं चलाते है तो वे Instagram Reels के बारे में क्या जानते होंगे |

Instagram Reels kya hai hindi
Instagram Reels

इन्स्टाग्राम रील क्या है ? – What Is Instagram Reels In Hindi

फेसबुक द्वारा लांच किया गया इन्स्टाग्राम पॉपुलर Social Media साईट है | Instagram ने एक Reels नाम का एक Feature लाया है जिसके माध्यम से Short विडियो बना सकते है | इसके अलावां Tiktok जैसा कई सुविधाएँ मिलेंगे जिसके तहत Background Music ऐड कर सकते है | Instagram Reel पर विडियो बनाकर डायरेक्ट इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते है |

Instagram Reels से फायदा

भारत के यूजर के लिए इन्स्टाग्राम रील्स एक विश्वसनीय फीचर है क्यूंकि ये इन्स्टाग्राम का सर्विस है . और सिक्यूरिटी सबसे टॉप है | आपने Facebook , Whatsapp तो यूज किये ही होंगे तथा फेसबुक के गाइडलाइन से परिचित भी होंगे | इसीलिए बिना देरी किये Instagram Reels Feature का यूज कर सकते है |

Instagram Reels का यूज कैसे करें ?

स्टेप 1

इन्स्टाग्राम का Reels फीचर का यूज करने के लिए Play Store पर जाये और इन्स्टाग्राम एप को Update करें | एप अपडेट करते ही Instagram (Beta) वर्शन में दिखाई देगा |

What Is Insta gram Reel In Hindi
What Is Insta gram Reel In Hindi

स्टेप 2

इन्स्टाग्राम एप Open करें | स्क्रीन के ऊपर Camera के आइकॉन पर क्लिक करें |

स्टेप 3

यहाँ पर Create With Reels का आप्शन दिखाई देगा | इसे शुरू करने के लिए Get Started पर क्लिक करें |

Create With Reels
Create With Reels

स्टेप 4

यहाँ पर स्क्रीन के बिच में Reels का आप्शन दिखाई देगा | विडियो के आइकॉन पर क्लिक करके न्यू Short विडियो बना सकते है |

instagram-reels-kya-hai-hindi

निष्कर्ष

इस लेख में Instagram Reels फीचर के बारे में बताया गया है | अगर आप इन्स्टाग्राम के Reels सुविधा से अनजान है तो सबसे पहले एप एप्लीकेशन को अपडेट करें |


इसे भी पढ़े |

Google Keen App क्या है ? कीन एप Pinterest की तरह क्यों उपयोगी है |

प्लेबैक सिंगर (Playback Singer) क्या होता है ? जानिए प्लेबैक सिंगर और नार्मल सिंगर में अंतर

पटवारी कैसे बने ? योग्यता सैलरी और कमाई

तीनों सेना के जवान अलग-अलग तरीके से कैसे सलामी देते हैं ?

PUBG Alternative Game के साथ 117 China App को Ban क्यों किया गया ?

अभिषेक कुमार का धमाकेदार भोजपुरी होली लोक गीत Lyrics अब हिंदी में |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top