Last updated on February 10th, 2021 at 06:27 pm
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के अंतर्गत फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में राजपत्रित अधिकारी हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में https://afcat.cdac.in/AFCAT/ के द्वारा 235 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |Indian Air Force Recruitment 2020-2021Website in Hindiwww.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या | 01/2021 |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 01 दिसम्बर 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 दिसम्बर 2020 |
परीक्षा की तिथि | 20, 21 फ़रवरी 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2022 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
Ground Duty (Technical) | 20 से 24 वर्ष |
Ground Duty (NonTechnical) | 20 से 26 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
Afcat | 250 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से गणित और भौतिकी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2 स्तर पर उत्तीर्ण होना चाहिए
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ किसी भी विषय में न्यूनतम तीन साल की डिग्री पाठ्यक्रम के साथ स्नातक।
न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बीटेक डिग्री (चार साल का कोर्स)।
जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के सेक्शन A & B की परीक्षा उत्तीर्ण की है
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
Entry Flying | 50 |
Ground Duty (Technical) | 96 |
Ground Duty (Non – Technical) | 70 |
Flying (NCC Special Entry) | 10% Seats |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | | पंजीकरण | लॉगइन |
अधिसूचना | |
ऑफिसियल वेबसाइट |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लिए फॉर्म भर सकते है |
अगला पोस्ट
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में एयरमैन ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित है | एक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता हो तो वह ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है |
पिछले वर्ष 2018 में भर्ती निकालने के बाद विभाग ने X , Y पदों के लिए इंटरमीडिएट (10+2) वाले Candidate को फिर से मौका दिया है | साल 2020 में नियुक्ति हेतु बेरोजगार उम्मीदवार आवेदन Submit कर सकता है |
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में एयरमैन ग्रुप x y पदों पर भर्ती
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 01 जुलाई 2019 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15 जुलाई 2019 |
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि | 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2019 |
आयु सीमा
एयरमैन ग्रुप एक्स /वाई पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 19 जुलाई 1999 से 01 जुलाई 2003 के बिच होना चाहिए | यानि की आवेदक का उम्र 21 वर्ष से अधिक न हो |
योग्यता
ग्रुप ‘X’ (शिक्षा अनुदेशक व्यापार को छोड़कर)
इंटरमीडिएट / 10 + 2 / गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण / किसी भी स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स |
ग्रुप Y ‘{चिकित्सा सहायक और संगीतकार} ट्रेडों को छोड़कर।
इंटरमीडिएट / 10 + 2 , दो साल का व्यावसायिक (Vocational) पाठ्यक्रम
ग्रुप ‘Y’ चिकित्सा सहायक व्यापार
भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी के साथ 10 + 2 / इंटरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण ,
आवेदन कैसे करें ?
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कैंडिडेट को Sign Up करना होगा | नये उम्मीदवार का पंजीकरण करने के लिए New User Register पर क्लिक करें |
कैंडिडेट का नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल तथा अन्य विवरण भरने के बाद Sign Up पर क्लिक करें | दुसरे पेज पर Login करने के बाद कम्प्लीट फॉर्म Filled कर सकते है |
जॉब सूचनाएं | यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
सरकारी जॉब , सरकारी नौकरी से संबंधित सूचनाएं जानने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें |
Maternity Leave for government employee in hindi