WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Imps Neft Rtgs क्या होता है? आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस में अंतर !

Contents hide
3 Imps Neft Rtgs अंतर क्या है?
4 आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस के बारे में जानकारी
Imps Neft Rtgs क्या होता है? क्या आपको पता है इन तीनो नामो के बिच कितना अंतर है | वेबसाइटहिंदी के इस पोस्ट में आईएमपीएस, नेफ्ट और आर.टी.जी.एस के बारे में डिटेल्स दिया गया है |
जिस प्रकार हमारा देश डिजिटल बन रहा है उसी प्रकार बैंकिंग क्षेत्रो में हर तरह से बदलाव देखने को मिल रही है | आज के 7-10 वर्ष पहले बैंक में लम्बी लाइन देखने को मिलता था | ताकि लोग एक जगह से दुसरे जगह पैसे लेन-देन कर सकें | परन्तु आज के समय में 24X7 घंटे पैसे भेज सकते है क्यूंकि बांको द्वारा अपने यूजर को बेहतर सुविधा मिल रही है | इसीलिए Imps Neft Rtgs के बारे में जानना अति आवश्यक है |
Imps-Neft-Rtgs
Imps Neft Rtgs

Imps Neft Rtgs अंतर क्या है?

बैंकिंग क्षेत्र में रुपये भेजने के लिए बहुत सारे मोड है जिसके माध्यम से पैसे लेन-देन कर सकते है | आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस ये तीन मुख्य मेथड है जिसके द्वारा घर बैठे अन्य खाते में पैसे भेज सकते है | (इसे भी पढ़ें पांच तरीका से बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? जानिए सरल तरीका |)
सुविधाएं
Imps
Neft
Rtgs
जानिए न्यूनतम ट्रान्सफर वैल्यू
1 रुपये
1 रुपये
2 लाख
पेमेंट आप्शन ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑनलाइन
ऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑनलाइन और ऑफलाइन
जानिए अधिकतम ट्रान्सफर वैल्यू
2 लाख
कोई लिमिट नहीं
कोई लिमिट नहीं
सेत्तेलेमेंट टाइप
रियल टाइम
आधा घंटा आधार
रियल टाइम
सर्विस देने की टाइम
24 X 7 घंटे
08 Am से 07 Pm कार्यरत दिनों में |
08 Am से 06 Pm कार्यरत दिनों में |
ट्रांजेक्सन शुल्क
ट्रान्सफर राशी के अनुसार
ट्रान्सफर राशी के अनुसार
2 लाख से 5 लाख रकम तक ट्रान्सफर पर 25 रुपये | तथा 4 लाख से अधिक पर 50 रुपये भुगतान करना होता है |

आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस के बारे में जानकारी

Imps क्या है?

Imps का हिंदी में पूरा नाम तत्काल भुगतान सेवा तथा अंग्रेजी में Imps Full Form (Immediate Payment Service) कहा जाता है | इस सर्विस को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (National Payments Corporation Of India (Npci) द्वारा मैनेज किया जाता है | इस सेवा से सालों भर 24X7 तक फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है | (इसे भी पढ़ें Digital Ocean पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए Droplet create कैसे करे?)

Neft क्या है?

Neft का हिंदी में पूरा नाम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर है Neft Full Form (National Electronic Fund Transfer) है | इस सर्विस के माध्यम से एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है | लेकिन पैसे भेजने के बाद 30 मिनट Wait करना होता है |  यानि की पैसे भेजने के बाद आधा घंटे बाद पैसा Successfully ट्रान्सफर होगा |

Rtgs क्या है?

Rtgs का पूरा नाम रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट है जिसे अंग्रेजी में Rtgs Full Form (Real-Time Gross Settlement) होता है | इस सर्विस के माध्यम से तुरंत पैसे भेज सकते है | लेकिन इसे जयादा व्यापारी लोग इस्तेमाल करते है | क्यूंकि इस सर्विस से न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजना होता है | (इसे भी पढ़ें बिजली नहीं रहने पर धुप से चार्ज होनेवाला सोलर पॉवर बैंक जानिए कैसा है !)

पैसे ट्रान्सफर करने की लिमिट क्या है?

अगर आपको पैसे ट्रान्सफर करना है तो सबसे पहले ये पता करें की आपको कितने रुपये ट्रान्सफर करना है | इसके बाद तीनो सर्विस में से किसी एक का चयन करें | अगर आपको छोटी छोटी रकम तुरंत भेजना है तो Imps के मदद ले सकते है क्यूंकि इसमें आप 1 लाख तक पैसे लेन-दें कर सकते है | बेहतर ढंग से जानने के लिए उपाय के Imps Neft Rtgs के बिच अंतर का Paragraph पढ़ें |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में Imps Neft Rtgs क्या होता है? और तीनो सर्विस के बिच अंतर के बारे में बताया गया है | अगर आप पैसे ट्रान्सफर कर रहें है तो इन सभी के लिमिट और शुल्क के बारे में जरुर जनियिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top