-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमInternetIgnou Study Material Status Check Kaise Kare

Ignou Study Material Status Check Kaise Kare

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ignou Study Material Status Check Kaise Kare Hindi Me : क्या आप इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) में एडमिशन करा चुके है और आप स्टडी मटेरियल प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए |

जैसा की आप जानते है इग्नोऊ अपने छात्रों को दो तरीको से स्टडी मटेरियल प्रदान करता है | वहीँ फ्री में पढना चाहते है तो ऑनलाइन पीडीऍफ़ डाउनलोड कर पढाई शुरू कर सकते है |

ignou-study-material-status-check-kaise-kare-hindi-me

जो छात्र 15 % Less न कराकर एडमिशन के लिए आवेदन Submit किये है उनके लिए By पोस्ट स्टडी मटेरियल भेजा जायेगा | By Post जो स्टडी मटेरियल भेजा जायेगा वो एक बैग में पैक रहता है | कहने का मतलब है की राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की तरह ही स्टडी मटेरियल छात्रों को प्रदान किया जाता है |

ऐसे में सबसे मुख्य सवाल यह होता है की स्टडी मटेरियल भेजे जाने के बाद कैसे पता करें की आपको स्टडी मटेरियल कब प्राप्त होगा | इसके लिए इग्नोऊ (Ignou) के तरफ से एक Traking Id दिया जाता है, और बताया भी जाता है की Ignou Study Material चेक करने का प्रोसेस क्या है |

Ignou Study Material Status: इग्नोऊ स्टडी मटेरियल चेक कैसे करें?

इग्नोऊ द्वारा स्टडी मटेरियल चेक करने के लिए सबसे पहले इस पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो करें | जिसके बाद आपको पता चलेगा स्थिति जानने का Best तरीका क्या है |

स्टेप 1

सबसे पहले इग्नोऊ के वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ पर जाये | वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रॉल करें | वेबसाइट के फूटर में बहुत सारे ऑप्शन दिए गए होते है |

आगे बढ़ने के लिए Study Material Status के ऑप्शन पर क्लिक करें |

studymaterial

स्टेप 2

अगले पेज पर आपको सेलेक्ट करना होगा की आप किस वर्ष का स्टडी मटेरियल देखना चाहते है | यहाँ पर January 2021 पर क्लिक कर रहा हूँ | (इसे भी पढ़िए Telegram Subscriber कैसे बढ़ाएं ?)

study-material-ignou

स्टेप 3

MPDD: Material Dispatch Status (January-2021 Session)

न्यू टैब में एक पेज Open होगा जिसमें एनरोलमेंट नंबर की आवश्यकता है |

  1. बॉक्स में Enrolment नंबर दर्ज करें |
  2. Submit बटन पर क्लिक करें |

indira-gandhi-national-open-university

स्टेप 4

Congratulations : आप देखेंगे की आपके स्क्रीन पर स्टडी मटेरियल का नाम और Traking Id दिया रहेगा | इससे आपको पता चल जायेगा की आपका स्टडी मटेरियल किस डाकघर में मौजूद है | इसके अलावा यह पता चलेगा की आपका Study Material कबतक आपके पास उपलब्ध होगा | (इसे भी पढ़िए NIOS अध्ययन सामग्री नहीं मिलने पर क्या करें?)

Online Programmes - IGNOU

Ignou Study Material प्राप्त करने के फायदे |

इग्नोऊ के स्टडी मटेरियल प्राप्त करने से छात्रों को बहुत सारे फायदे होते है |

– सबसे मुख्य फायदा यह होता है की छात्रों का जीवन पढाई पर ही निर्भर होता है | यानि की बिना Books के पढाई करना असंभव है |

– ऑनलाइन पीडीऍफ़ के बदले बुक से पढने का तरीका Best माना जाता है | क्यूंकि बिना किसी डिवाइस और डेटा खर्च किये हम बुक से पढाई कर सकते है |

– मोबाइल स्क्रीन पर पढने से आंखों पर ज्यादा दुष्प्रभाव होगा जबकि बुक से ये सब असंभव है |

– बुक से कभी भी पढ़ा जा सकता है | इसमें आगे पीछे करने की आवश्यकता नही होती है जबकि पीडीऍफ़ से पढने से आपको चैप्टर खोजने में समय लगता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com पर इग्नोऊ में एडमिशन कराने से संबंधित फुल Process बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Ignou Study Material Status Check Kaise Kare Hindi Me . अगर अप इग्नोऊ का स्टडी मटेरियल चेक करना चाहते है की आपका स्टडी मटेरियल कहाँ पहुंचा है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है |

इसके अलावा वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल पर एजुकेशन से संबंधीत विडियो भी Upload किया जाता है | जिसको देखकर आसानी से समझ सकते है | आप हमारे Desivids Youtube चैनल और Website Hindi Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US