WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ignou Study Material Status Check Kaise Kare

Last updated on July 5th, 2024 at 08:22 am

Ignou Study Material Status Check Kaise Kare Hindi Me : क्या आप इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) में एडमिशन करा चुके है और आप स्टडी मटेरियल प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए |

जैसा की आप जानते है इग्नोऊ अपने छात्रों को दो तरीको से स्टडी मटेरियल प्रदान करता है | वहीँ फ्री में पढना चाहते है तो ऑनलाइन पीडीऍफ़ डाउनलोड कर पढाई शुरू कर सकते है |

ignou-study-material-status-check-kaise-kare-hindi-me

जो छात्र 15 % Less न कराकर एडमिशन के लिए आवेदन Submit किये है उनके लिए By पोस्ट स्टडी मटेरियल भेजा जायेगा | By Post जो स्टडी मटेरियल भेजा जायेगा वो एक बैग में पैक रहता है | कहने का मतलब है की राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की तरह ही स्टडी मटेरियल छात्रों को प्रदान किया जाता है |

ऐसे में सबसे मुख्य सवाल यह होता है की स्टडी मटेरियल भेजे जाने के बाद कैसे पता करें की आपको स्टडी मटेरियल कब प्राप्त होगा | इसके लिए इग्नोऊ (Ignou) के तरफ से एक Traking Id दिया जाता है, और बताया भी जाता है की Ignou Study Material चेक करने का प्रोसेस क्या है |

Ignou Study Material Status: इग्नोऊ स्टडी मटेरियल चेक कैसे करें?

इग्नोऊ द्वारा स्टडी मटेरियल चेक करने के लिए सबसे पहले इस पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो करें | जिसके बाद आपको पता चलेगा स्थिति जानने का Best तरीका क्या है |

स्टेप 1

सबसे पहले इग्नोऊ के वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ पर जाये | वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रॉल करें | वेबसाइट के फूटर में बहुत सारे ऑप्शन दिए गए होते है |

आगे बढ़ने के लिए Study Material Status के ऑप्शन पर क्लिक करें |

studymaterial

स्टेप 2

अगले पेज पर आपको सेलेक्ट करना होगा की आप किस वर्ष का स्टडी मटेरियल देखना चाहते है | यहाँ पर January 2021 पर क्लिक कर रहा हूँ | (इसे भी पढ़िए Telegram Subscriber कैसे बढ़ाएं ?)

study-material-ignou

स्टेप 3

MPDD: Material Dispatch Status (January-2021 Session)

न्यू टैब में एक पेज Open होगा जिसमें एनरोलमेंट नंबर की आवश्यकता है |

  1. बॉक्स में Enrolment नंबर दर्ज करें |
  2. Submit बटन पर क्लिक करें |

indira-gandhi-national-open-university

स्टेप 4

Congratulations : आप देखेंगे की आपके स्क्रीन पर स्टडी मटेरियल का नाम और Traking Id दिया रहेगा | इससे आपको पता चल जायेगा की आपका स्टडी मटेरियल किस डाकघर में मौजूद है | इसके अलावा यह पता चलेगा की आपका Study Material कबतक आपके पास उपलब्ध होगा | (इसे भी पढ़िए NIOS अध्ययन सामग्री नहीं मिलने पर क्या करें?)

Online Programmes - IGNOU

Ignou Study Material प्राप्त करने के फायदे |

इग्नोऊ के स्टडी मटेरियल प्राप्त करने से छात्रों को बहुत सारे फायदे होते है |

– सबसे मुख्य फायदा यह होता है की छात्रों का जीवन पढाई पर ही निर्भर होता है | यानि की बिना Books के पढाई करना असंभव है |

– ऑनलाइन पीडीऍफ़ के बदले बुक से पढने का तरीका Best माना जाता है | क्यूंकि बिना किसी डिवाइस और डेटा खर्च किये हम बुक से पढाई कर सकते है |

– मोबाइल स्क्रीन पर पढने से आंखों पर ज्यादा दुष्प्रभाव होगा जबकि बुक से ये सब असंभव है |

– बुक से कभी भी पढ़ा जा सकता है | इसमें आगे पीछे करने की आवश्यकता नही होती है जबकि पीडीऍफ़ से पढने से आपको चैप्टर खोजने में समय लगता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com पर इग्नोऊ में एडमिशन कराने से संबंधित फुल Process बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Ignou Study Material Status Check Kaise Kare Hindi Me . अगर अप इग्नोऊ का स्टडी मटेरियल चेक करना चाहते है की आपका स्टडी मटेरियल कहाँ पहुंचा है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है |

इसके अलावा वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल पर एजुकेशन से संबंधीत विडियो भी Upload किया जाता है | जिसको देखकर आसानी से समझ सकते है | आप हमारे Desivids Youtube चैनल और Website Hindi Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top