WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इग्नू एग्जामिनेशन जून 2024 का फीस जमा कैसे करें

IGNOU Exam june 2024: इग्नू एग्जामिनेशन जून 2024 का फीस जमा करने के लिए इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Websitehindi.com के इस लेख में इग्नू का परीक्षा फीस जमा करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं, 

इस लेख में एक वीडियो भी लगाया हूं जिसको देखने के बाद आप इग्नू का फीस (IGNOU Exam june) आसानी से जमा कर सकते हैं. इग्नू का फीस जमा करने के लिए आपके पास जरूरी बेसिक जानकारी होना चाहिए जिसके बाद आप इग्नू जून 2024 का फीस जमा कर सकते हैं.

IGNOU Examination june - websitehindi
IGNOU Examination june

IGNOU Exam june – इग्नू एग्जामिनेशन जून 2024 का फीस जमा कैसे करें

इग्नू जून 2024 का फीस जमा करने के लिए सबसे पहले इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाइए. इग्नू के वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करने का लिंक अवेलेबल है. 

ignou Official WebsiteClick Here

ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद इंर्पोटेंट नोटिस का ऑप्शन दिखाई देगा, इस नोटिस को आपको क्लोज बटन पर क्लिक करके क्लोज कर देना है.

आपके सामने फीस जमा करने से संबंधित इंस्ट्रक्शन दिया रहेगा इसको अच्छे से पढ़िए, यहां पर यह बताया गया है कि आपको फीस जमा करते समय किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए.

आवेदन करते समय सभी डिटेल्स दर्ज करने के साथ-साथ एबीसी आईडी भी दर्ज करना होगा ताकि परीक्षा के बाद आपका सर्टिफिकेट डिजिलॉकर में अपडेट किया जा सके.

इस पेज पर एक लिंक मिलेगा जहां से क्लिक करके आप यह पता कर सकते हैं कि रिजिनल सेंटर के अंदर कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अनुसार आप परीक्षा केंद्र का नाम और कोड देख सकते हैं.

यहां पर टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद PROCEED to fill online examination form पर क्लिक करें. 

अगले स्टेप में लोगिन करने का ऑप्शन आएगा यहां पर एनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम कोड, रीजनल कोड और कैप्चा दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आप अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे अब आप, उस कोर्स कोड को सेलेक्ट करें जिसे परीक्षा देने वाले हैं. यदि आपको नहीं पता है कि आप कितने कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इग्नू के वेबसाइट पर लॉगिन करके देख सकते हैं.

फार्म में ही आपको एड्रेस सेलेक्ट करना है कि आप पुराने वाला एड्रेस रखना चाहते हैं कि नया एड्रेस अपडेट करना है. 

यहां पर एबीसी आईडी नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, यदि आपके पास एबीसी आईडी नहीं है तो न्यू आईडी क्रिएट करें. 

वही ऑलरेडी आईडी मौजूद है तो डिजिलॉकर से लॉगिन करके एबीसी आईडी प्राप्त कर सकते हैं.

सभी सब्जेक्ट का कोर्स कोड सिलेक्ट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद पेमेंट का विकल्प खुलेगा जहां से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं.

यदि आपको पेमेंट करने में या फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के समस्याएं हो रही है तो वेबसाइट हिंदी का यूट्यूब वीडियो जरूर देखें.

✅ यह भी पढ़े: लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स

इग्नू जून 2024 का फीस जमा करने के लिए आवश्यक चीजे

यदि आप इग्नू जून एग्जामिनेशन 2024 का फीस भुगतान करना चाहते हैं तो आपके पास जरूरी जानकारी होना चाहिए. ताकि किसी भी तरह के समस्याएं न हो.

  • इग्नू कैंडिडेट का एनरोलमेंट नंबर
  • प्रोग्राम कोड
  • कोर्स कोड
  • रीजनल सेंटर का नाम
  • एग्जामिनेशन सेंटर का नाम जहां पर एग्जाम देना चाहते हैं
  • एबीसीआईडी
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार नंबर
  • जन्मतिथि
  • ऑनलाइन पैसे भुगतान करने का माध्यम (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / यूपीआई / नेट बैंकिंग)

IGNOU Exam june – इग्नू एग्जामिनेशन जून 2024 फीस

इग्नू एग्जामिनेशन जून 2024 का फीस जमा करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दूं नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए फीस भुगतान करने होंगे.

1 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 के बीच फीस जमा करते हैं तो, पर सब्जेक्ट 200 रुपए शुल्क भुगतान करने होंगे.

1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 के बीच फीस जमा करते हैं तो पर सब्जेक्ट ₹200 रुपए शुल्क भुगतान करने होंगे. इसके अलावा लेट फीस ₹1100 देना होगा.

कैंडिडेट के प्रैक्टिकल फीस चार क्रेडिट तक है तो पर सब्जेक्ट 300 रुपए शुल्क भुगतान करने होंगे.

कैंडिडेट के प्रैक्टिकल फी सचार क्रेडिट से ज्यादा का है तो पर सब्जेक्ट 500 रुपए शुल्क भुगतान करने होंगे.

कैंडिडेट के प्रोजेक्ट फीस कर क्रेडिट तक है तो पर सब्जेक्ट  300 रुपए शुल्क भुगतान करने होंगे.

कैंडिडेट के प्रोजेक्ट फीस चार क्रेडिट से ज्यादा का है तो पर सब्जेक्ट 500 रुपए शुल्क भुगतान करने होंगे.

निष्कर्ष

वेबसाइटहिंदी.कॉम के इस लेख में इग्नू एग्जामिनेशन जून 2024 का फीस जमा कैसे करें (IGNOU Exam june in hindi) से संबंधित पूरी जानकारी शेयर की गई है. इस लेख में यह भी बताया गया है, कि इग्नू जून एग्जामिनेशन का फीस जमा करने के लिए किस टाइप के डिटेल्स आपके पास होना चाहिए.

यदि आप इग्नू एग्जामिनेशन जून 2024 का फीस जमा जल्दी से कर देते हैं तो आपका सेंटर आपकी पसंद के जगह पर मिल जाएगा, नहीं तो इग्नू के सेंटर फुल होने के पश्चात आपका सेंटर कहीं और पर भी शिफ्ट किया जा सकता है.

IGNOU Exam june 2024 – FAQ

(1.) इग्नू का फीसजमा हो रही है क्या/

उत्तर: 1 मार्च 2024 से फीस जमा हो रही है

(2.) इग्नू का फीस देर से जमा करने पर क्या होगा?

उत्तर: इग्नू का फीस देर से जमा करने पर आपका सेंटर कहीं और पर भी शिफ्ट किया जा सकता है.

(3.) इग्नू में फीस जमा करने पर कितना फी लगता है?

उत्तर: इग्नू द्वारा पर सब्जेक्ट 200 रुपए देना होता है.

(4.) लेट भी कितना लगता है?

उत्तर: अंतिम तिथि के बाद फीस जमा करने पर, पर सब्जेक्ट के अलावा ₹1100 शुल्क जमा करना होता है.

(5.) एबीसी आईडी कहां से लें?

उत्तर: एबीसी आईडी प्राप्त करने के लिए आधार से एबीसी अकाउंट बनाएं और प्राप्त करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top