WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ignou Exam December 2025 का फॉर्म कैसे भरें?

Ignou Exam December 2025: इग्नू के द्वारा प्रत्येक वर्ष पाठ्यक्रम के सनुसार परीक्षा का फॉर्म भरे जाते थे, ऐसे में सभी स्टूडेंट को जल्दी में परीक्षा फीस जमा कर देना चाहिए, वरना सेंटर मिलना मुस्किल हो जाता है |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद विषय के अनुसार आवेदन कर सकते है | यह फॉर्म इग्नू दिसम्बर 2025 के लिए भरी जा रही है |

ignou-exam-december-2025
ignou exam december 2025

Ignou Exam December 2025 Form Fill Up- Overviews

Article NameIgnou Exam December 2025 Form Fill Up
Type Of ArticleLatest Update
Department NameIndra Gandhi National Open University (Ignou)
Application ModeOnline Form
Official Website@exam.ignou.ac.in
Home PageWww.Websitehindi.Com

ignou Exam Form December 2025 Last Date – परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि

अगर आप Ignou December 2025 में फॉर्म भरना चाहते है तो आपको बता दूं परीक्षा फॉर्म भरने की शुरू की गयी तिथि 06 सितम्बर 2025 व अंतिम तिथि 07 अक्तूबर 2025 है |

वहीं 07 अक्तूबर 2025 के बाद इग्नू परीक्षा शुल्क का भुगतान करते है तो विलंब शुल्क के साथ इग्नू परीक्षा फॉर्म 2025 में भरना होगा |

इग्नोऊ परीक्षा शुल्क 2025

थ्योरी कोर्स या प्रैक्टिकल / लैब कोर्सेज (एक विषय के लिए)200 रुपए
पर थ्योरी कोर्स200 रुपए
04 क्रेडिट से ज्यादा के पर कोर्स प्रैक्टिकल शुल्क300 रुपए
04 क्रेडिट अंक के कोर्स के लिए प्रैक्टिकल शुल्क500 रुपए
04 क्रेडिट से ज्यादा के पर कोर्स प्रोजेक्ट फीस300 रुपए
04 क्रेडिट अंक के कोर्स के लिए प्रोजेक्ट फीस500 रुपए

बिलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा का शुल्क

थ्योरी कोर्स / प्रैक्टिकल शुल्क / लैब कोर्सपर कोर्स 200 रुपए व बिलम्ब शुल्क 1100 रुपए

इग्नू दिसम्बर 2025 का परीक्षा फॉर्म कैसे भरें?

अगर आप दिसम्बर 2025 के परीक्षा में बैठने के बारे में सोंच रहें है तो आपको पता दूँ सबसे पहले Ignou Exam Form 2025 के वेबसाइट पर जाएं |

वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन करने वाले विकल्प पर Click करें और दिए गए इंस्ट्रक्शन को अंत तक पढ़िए |

टर्म और कंडीशन को टिक करने के बाद Proceed To Fill Online Examination Form पर क्लिक करें |

अगले स्क्रीन पर न्यू पंजीकरण करना होगा | यदि आपके पास पहले से Enrolment No. और Password है तो Login करें |

आपके स्क्रीन पर वो सभी सब्जेक्ट दिखाई देगा, जो आपके सत्र में पढने के लिए मौजूद होगा |

सभी को सेलेक्ट कर ऑनलाइन माध्यम से सेंटर और अन्य डिटेल्स दर्ज करने के बाद फीस का भुगतान करें |

पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है |

निष्कर्ष – इस लेख में Ignou Exam December 2025 का फॉर्म भरने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप योग्य कैंडिडेट है तो आप ऑनलाइन माध्यम से इग्नू परीक्षा दिसम्बर 2025 फॉर्म को जरुर भरें |

इग्नू जून दिसम्बर 2025 परीक्षा शुल्क वेबसाइट Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top