इग्नू से ३ महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम ACE (Appreciation Course on Environment)

Last updated on June 10th, 2024 at 06:57 pm

Ignou ACE Admission: यदि आप इग्नू से 3 महीने का कोर्स “एप्रिसिएशन कोर्स ऑन एनवायरमेंट” करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में सर्टिफिकेट प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं |

पोस्ट में आयु सीमा और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं | यदि आप 3 महीने का कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो ओपन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम को कर सकते हैं | इस पोस्ट में ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित पूरी जानकारी शेयर की गई हैं, यदि आपको समझने में परेशानी हो रही है तो यूट्यूब वीडियो को जरूर देखें |

ignou ace admission
ignou ace admission

Ignou ACE Admission: इग्नू से ३ महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम

पोस्ट का टाइटलIgnou ACE Admission
पोस्ट का प्रकारएडमिशन
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
कोर्सACE
ऑफिशल वेबसाइट#
होम पेजwebsitehindi.com

Ignou ACE Admission Duration: को करने में लगने वाला समय

यह एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम है और इस कोर्स को करने में 3 महीने का समय लगता है, यानी कि आप 3 महीने में इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं |

Ignou ACE Admission Mode

इग्नू के इस सर्टिफिकेट कोर्स को करना बहुत ही आसान है | इस कोर्स को करने के लिएऑनलाइन ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड़ से एडमिशन लेना होगा | 

इग्नू के द्वारा ऑनलाइन एडमिशन लेने के बाद पेन और कॉपी से परीक्षा ऑफलाइन दे सकते हैं |

Ignou ACE Admission Fee Structure

इस कोर्स में नामांकन करने के लिए ऑनलाइन शुल्क का भी भुगतान करने होंगे, इस कोर्स को कंप्लीट करने के लिए फुल प्रोग्राम का शुल्क 1200 00 रुपए और 300 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क भुगतान करने होंगे |

Ignou ACE Admission Eligibility

3 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम करने के लिए ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्लीट होना चाहिए | यदि आप स्नातक डिग्री पढ़ चुके हैं तो इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं |

Ignou ACE Admission Regional And Stydy Centre Details

कोर्स में एडमिशन लेते समयस्टडी सेंटर और रीजनल सेंटर का चुनाव करना बहुत जरूरी है |

इग्नू पोर्टल पर लिस्ट में दिए गए स्टडी सेंटर का ही चुनाव करना होगा |

Ignou ACE Admission Medium

इग्नू द्वारा इस कोर्स को इंग्लिश और हिंदी भाषा में किया जा सकता है |

यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इन दोनों कोर्स में से किसी एक का चुनाव करें |

यह भी पढ़ें: इग्नू- एडवांस सर्टिफिकेट इन पावर डिसटीब्यूशन मैनेजमेंट (ACPDM) एडमिशन

How To Apply Ignou ACE Admission

3 महीने के इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले इग्नू के वेबसाइट पर जाइए |

Ignou ACE Admission LinkClick Here

इग्नू के वेबसाइट पर जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन करने वाले विकल्प पर क्लिक करें और पंजीकरण कंप्लीट करें |

पंजीकरण करते समय यूजर नेम, नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी इसके बाद आप पंजीकरण कर सकते हैं |

आपके ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा इसके बाद आप Login कर पाएंगे |

लोगिन करने के बाद 8 स्टेप में फॉर्म को कंप्लीट भरें |

सबसे पहले पर्सनल डिटेल्स कंप्लीट करें |

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन अपडेट करें |

प्रोग्राम डिटेल्स अपडेट करें |

डॉक्यूमेंट अपलोड करें |

पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें |

आपके सामने फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देगा | यदि सब कुछ सही है तोऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करें |

पेमेंट का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कार्ड नेट बैंकिंग का मदद ले सकते हैं |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में बताया हूं 3 महीने का कोर्स इग्नू से कैसे करें | वहीँ स्टेप बाई स्टेप फॉर्म भरने के लिए यूट्यूब वीडियो जरूर देखें | यूट्यूब वीडियो में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी शेयर की गई है | इसी तरह से लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आपको सबसे पहले अपडेट प्राप्त हो सके |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top