WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) क्या है? योग्यता और चयन प्रक्रिया |

आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) क्या है? IFS अधिकारी बनने के लिए के लिए क्या करना होता है? ऑफिसर कैसे बने? – (How To Become A IFS Officer In Hindi) जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें |

IFS अधिकारी बनने के बाद ऑफिसर को एक देश से दुसरे देश के बिच दूतावास का कार्य करना होता है ताकि दोनों देशों का संबंध बना रहे | यह नौकरी टॉप श्रेणियों में से एक है | क्यूंकि इस नौकरी के तहत देश दुनियां के बारे में बहुत कुछ जानने व समझने का मौका मिलता है |

आईएफएस-ऑफिसर
आईएफएस ऑफिसर

अगर आप दूतावास बनकर देश का सेवा करना चाहते है तो आई.एफ.एस ऑफिसर का सर्विस आपके लिए बहुत ही अच्छा जॉब हो सकता है | आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए आपको यह जानना आवश्यक है कि आईएफएस ऑफिसर क्या है?, आईएफएस ऑफिसर कैसे बने? IFS Officer Kaise Bane, आईएफएस ऑफिसर के लिए योग्यता आयर चयन प्रक्रिया क्या है?

आईएफएस ऑफिसर क्या होता है? (What Is IFS Officers In Hindi)

IFS को हिंदी में भारतीय विदेश सेवा तथा अंग्रेजी में (Full Form In English – Indian Foreign Service) होता है | यह विभाग देश – विदेशों के बिच संबंध बनाये रखने के लिए बनाया गया है | (इसे भी पढ़ें बंदूक का लाइसेंस कैसे बनवाएं योग्यता और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका)

 

“Indian Foreign Service” में Officers की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा होता है | इस सेवा को भारतीय विदेश सेवा  के नाम से जानते है और इसमें काम करने वाले अधिकारी को IFS Officer कहा जाता है |

इनका काम देश बिदेशों के बिच होने वाले खराब व्यवहार व अन्य बहुत सारे मामलो को पता लगाकर ठीक करना होता है | यानि की आईएफएस दूतावास के आधार पर जरुरी काम करते है | इन्ही के वजह से देश – बिदेशों में आयात निर्यात शांति पूर्ण किया जाता है |

IFS Officers की योग्यता

IFS Officers की नौकरी करने के लिए आपके पास जरुरी योग्यता होना चाहिए ताकि आप  भारतीय विदेश सेवा का काम कर सके | बहुत सारे अभ्यर्थी आईएफएस की नौकरी करने के बारे में सोंचते है लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं होने के कारण असफल हो जातें है |

आपको बता दू Indian Foreign Service में आईएफएस ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए | (इसे भी पढ़ें एंड्राइड फोन Update कैसे करें और मोबाइल को फ़ास्ट बनाने का तरीका क्या है?)

IFS Officers की आयु सीमा

आईएफएस ऑफिसर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से 32 वर्ष होना चाहिए | इसके साथ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छुट दिया जाता है |

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष का छुट मिलता है |

“आईएफएस” सर्विस के लिए आवेदन कैसे करे (How To Apply For IFS Officer In Hindi)

IFS के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है | सबसे पहले आपको विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना चेक करना होगा | अधिसूचना पढने के बाद आवेदन करने का तरीका पता चल जायेगा |

UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना पड़ता है क्यूंकि आईएफएस परीक्षा यूपीएससी (UPSC) द्वारा कराया जाता है | अगर आप इस पद के लिए योग्यता रखते है तो Online Apply कर सकते है | (इसे भी पढ़ें Gate Exam क्या है? और गेट की परीक्षा देने के के लिए योग्यता)

आईएफएस बनने के लिए क्या करे (What To Do Become IFS Officer In Hindi)

आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को मुख्य दो चरणों से से गुजरना होता है | इसके बाद इंटरव्यू होने के साथ डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होता है फिर उम्मीदवारों को बुलावा पत्र जारी कर दिया जाता है |

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

आईएफएस ऑफिसर के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा दो Papers में होता है | जिसके तहत सामान्य ज्ञान, भारतीय अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स, भूगोल,   टेक्नोलॉजी और इंग्लिश रीजनिंग से संबंधित इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है |

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

प्रारंभिक परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है लेकिन इस परीक्षा को भी पास करना बहुत आवश्यक होता है | इस परीक्षा के अंतर्गत इंगरेजी और हिंदी में प्रश्न पूछे जाते है |

साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | जो उम्मीदवार Interview में सेलेक्ट होते है उन्हें आईएफएस पदों पर ज्वाइन करा लिया जाता है | (इसे भी पढ़ें आयुष्मान भारत के तहत हॉस्पिटल लिस्ट 2021)

आईएफएस ऑफिसर की सैलरी (Salary For IFS Officer)

IFS-Officer
IFS Officers

आईएफएस ऑफिसर की सैलरी बहुत ही अच्छा होता है | सरकार द्वारा वेतन के रूप में 15600 – 40000 रुपये के साथ ग्रेड पे 5400 रुपये दिए जाते है |

 

आईएफएस ऑफिसर कैसे बने (How To Become IFS Office)

आईएफएस ऑफिसर की चाह रखने वाले अभ्यर्थी को सबसे पहले अपनी योग्यता पर ध्यान देना होता है | अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद निश्चित तिथि के अनुसार परीक्षा देना होता है | परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू लेकर आईएफएस के लिए चुन लिया जाता है |

आईएफएस ऑफिसर की तैयारी कैसे करे (How To Prepare For IFS)

 

आईएफएस ऑफिसर की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी को सिलेबस के अनुसार पढने से कोर्स कम्प्लीट हो जाता है | इसके अलावा पिछले वर्ष का हल प्रश्न पत्र पढना होगा | पढाई करने के लिए समय – सरणी बनाना होगा | टाइम Table बनाने से आईएफएस एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलता है |

कभी – कभी कुछ अभ्यर्थी को कुछ प्रश्नो या विषयों में कठिनाई आने पर उन्हें उन प्रशों को कॉपी में लिखें | कठिन प्रश्नों को कॉपी में लिखने के बाद बार – बार प्रश्नों को पढ़ें | इससे कठिन विषय आसान हो जायेगा |

अगर आप कोई पैराग्राफ पढ़ रहें है तो उस लाइन को हाईलाइट करें जिसको आप समझ नहीं पा रहें हैं | हाई लाइट किये गए पैराग्राफ या लाइन को दो चार पर बढ़ें | अगर आप Coaching या क्विज करते है तो टेस्ट देने की कोशिश करें | इससे आपको अपने नॉलेज के बारे में पता चलेगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) क्या है? IFS अधिकारी बनने के लिए क्या करें के बारे में सरल जानकारियां शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top