Thursday, January 1, 2026
HomeHealthHealth and Paramedic related courses run by Nios in hindi

Health and Paramedic related courses run by Nios in hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Health Paramedic related courses run by Nios in hindi Nios द्वारा संचालित स्वास्थ्य एवं पराचिकित्सा संबंधित पाठ्यक्रम

आज हम बात करेंगे एन.आई.ओ.एस के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य संबंधित पाठ्यक्रम के बारे में | दोस्तों भारत में स्वास्थ्य से संबंधित अनेक collage और विश्वविध्यालय है जिसके द्वारा online शिक्षा दी जाती है |

Nios को हिंदी में राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान है जिसकी मान्यता मानव संसाधन विकास मंत्रालय , भारत सरकार के अन्त्क़र्गत दी गई है|

एन.आई.ओ.एस ने भारतीय लोगो के लिए एक वरदान सा है जो कहीं भी रहकर (जॉब करते हुए ) nios द्वारा जारी किए गए कोर्स Health Paramedic को कर सकता है|

Health-Paramedic -websitehindi
Health Paramedic

Health Paramedic related courses run by Nios in hindi

N.I.O.S द्वारा संचालित स्वास्थ्य एवं पराचिकित्सा संबंधी पाठ्यक्रम का विवरण

छमाही पाठ्यक्रम

छमाही पाठ्यक्रम का नाम “योग” है | इसकी course code 614 है | आप 8वीं पास होने के बाद से ही इस कोर्स में नामांकन ले सकते है |

योग कोर्स कोड 614 के विवरण इस प्रकार है |

  1. पाठ्यक्रम का नाम – योग
  2. कोड – 614
  3. माध्यम – हिंदी और अंग्रेजी
  4. प्रवेश स्तर – 8 वीं
  5. अवधि – 6 माह
  6. शुल्क – 1000 ( 600 + 400)

एक वर्षीय पाठ्यक्रम

ग्रामीण महिला स्वास्थ्य में प्रमाण – पत्र

इस कोर्स में चार विषय है | इसे सिर्फ पुणे के एविआइ 610010 द्वारा चलाया जा रहा है |

प्रवेश स्तर – 5 वीं

माध्यम – हिंदी / उर्दू

शुल्क – 3500 (2100+1400)

ग्रामीण महिला स्वास्थ्य प्रमाण (Health Paramedic Hindi)– पत्र “ में चार विषय निम्नलिखित है |

विषय कोड
स्वास्थ्य देखभाल की आधारभूत बातें 401
स्वास्थ्य एवं पर्यावरण 402
स्वास्थ्य शिक्षा 403
स्वास्थ्य प्रसार गतिविधियाँ 404

How to maintan a pregnant woman

ग्रामीण महिला स्वास्थ्य में उच्च प्रमाणपत्र

इस कोर्स में चार विषय है | इसे भी पुणे द्वारा चलाया जाता है |

प्रवेश स्तर – 5 वीं

माध्यम – मराठी

ग्रामीण महिला स्वास्थ्य में उच्च प्रमाणपत्र” का विषय और कोड

विषय कोड
स्वास्थ्य शिक्षा में संप्रेषण कौशल 405
मेडिकल , क्लिनिकल और डायग्नोस्टिक कौशल 406
स्वास्थ्य प्रबंधन 407
स्वास्थ्य देखभाल में ज्वलंत मुद्दे 408

Health Paramedic Hindiकोर्स – वृद्धजनो की देखभाल

इस कोर्स में  10 वीं पास व्यक्ति नामांकन ले सकता है | आपको नाम से लगता है इस कोर्स को करने का मकसद क्या है ? अगर आप इक्छुक है तो एन.आई.ओ.एस से रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

प्रवेश स्तर – 10 वीं पास , 8 वीं पास तथा 2 वर्ष का अनुभव

माध्यम – हिंदी / अंग्रेजी

शुल्क – 3500 (3000+ 2000)

Subject Code
बेसिक जीवविज्ञान 445
उम्र के विभिन्न पक्ष 446
सामान्य देखभाल और वृद्धो की विशिष्ट आवश्यकताएं 447
वृद्धजनो के लिए योग 448

Health Paramedic In Hindi कोर्स – सामुदायिक स्वास्थ्य

यह कोर्स गाँव के स्वास्थ्य से संबंधित course है | इसमे 10 वीं पास योग्यता वाले उम्मीदवार स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवेदन कर सकते है |

प्रवेश स्तर – 10 वीं और 2 वर्ष के लिए योग्यता

माध्यम – अंग्रेजी / हिंदी

अवधि – एक वर्ष

शुल्क – 5000 (3000+2000)

सब्जेक्ट कोड
बेसिक जिव विज्ञान 449
माता तथा शिशु स्वास्थ्य देखभाल 450
रोगों में निवारण एवं प्रबंधन तथा आपातकालीन स्थितियां 451

Health Paramedic कोर्स – होम्योपैथिक डिस्पेंसिंग

इस कोर्स में होम्योपैथी दवाओं के बारे में पढना होता है | यह कोर्स 10 वीं पास करने के बाद किया जाता है |

प्रवेश स्तर – 10th

माध्यम – अंग्रेजी / हिंदी / उर्दू

अवधि – 1 वर्ष

शुल्क – 6000 (3600+ 2400)

Subject code
होम्योपैथी का परिचय 718
होम्योपैथी डिस्पेंसिंग का परिचय 719

 कोर्स – आयुर्वेदिक थैरेपी

अगर आप 12 वीं विज्ञान से पास कर चुके है तो और्वैदिक थैरेपी कोर्स में नामांकन ले सकते है |

प्रवेश स्तर -12th

माध्यम – हिंदी / अंग्रेजी

course fee – 10000 (6000 + 4000)

Subject code
आयुर्वेद के मुलभुत सिद्धांतों का परिचय 721
आयुर्वेद के विभिन्न थैरेपिज का परिचय 722

Health and Paramedic related courses run by Nios in hindi

द्वितीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम

Health Paramedic: रेडियोग्राफी में डिप्लोमा

रेडियोग्राफी में डिप्लोमा एक वर्ष का कोर्स है | इस कोर्स में 6 विषय शामिल किया गया है | अगर आप विज्ञान विषय से 12 वीं किए है तो Rediographi course कर सकते है |

प्रवेश स्तर – 12th  में विज्ञान

माध्यम – अंग्रेजी

अवधि – 2 वर्ष

शुल्क – 14000 (8400 + 5600 )

विषय कोड
एक्सरे विभाग का अभिविन्यास 430
रेडियेशन फिजिक्स 431
मानव शरीर रचना तथा शरीर क्रिया विज्ञान (द्वितीय वर्ष ) 432
डार्क रूम ले आउट एवं प्रक्टिसिज 433
रीजनल रेडियोग्राफी और कन्ट्रास्ट मीडिया 434
एडवांस्ड इमेजिंग एवं स्पेशल डायग्नोस्टिक प्रोसिजर्स 435

मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी

इस कोर्स को करने के लिए 12 वीं पास होना चाहिए | कोर्स पूरा करने की अवधि 2 वर्ष है |

प्रवेश स्तर – 12 में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स

माध्यम – अंग्रेजी

अवधि – 2 वर्ष

शुल्क – 25000 (17500 + 3750+ 3750 )

कोर्स कोड
बेसिक मानव शरीर रचना और शरीर विज्ञान , एक्सरे विभाग का अभिविन्यास डार्क रूम प्रक्रियाएँ 471
रीजनल रेडिओग्राफी बेसिक और रेदिअशन भौतिकी , रेडियेशन के जोखिम और बचाव 472
आधुनिक इमेजिंग , विशेष नैदानिक प्रक्रियाएँ 473

मेडिकल प्रयोगशाला टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा

यह कोर्स का सत्र भी दो वर्ष के है | अगर आपके 12 वीं में 40 % मार्क्स है तो आप इस course को कर सकते है |

प्रवेश स्तर – 12 वीं

माध्यम – अंग्रेजी

शुल्क – 25000 ( 17500 + 3750 + 3750 )

विषय कोड
रक्त विज्ञानं एवं रक्त बैंक तकनीकें 474
ऊत्तक विज्ञानं और कोशिका विज्ञान 475
सूक्ष्म जैविकी 476
बायो कैमिस्ट्री 477

इस प्रकार आप nios संस्थान से Health तथा पराचिकित्सक से संबंधित कोर्स के चुनाव कर सकतें है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here