Hair Dryer का यूज बालों में कैसे करें?

Last updated on June 21st, 2024 at 04:42 pm

यदि आप हर दिन Hair Dryer का इस्तेमाल करते है तो आपको बता दू हेयर ड्रायर का यूज बालों में करने का तरीका पता होना चाहिए | अगर आप गलत तरीका से Hair Dryer का यूज करते है तो आपका बाल 100 % डैमेज हो सकता है , इसलिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बालों में यूज करने से पहले सावधानियां बरतना चाहिए |

जैसा की आप जानते है आज के फैशन के ज़माने में लड़के व लड़कियां हर वो चीज इस्तेमाल करना चाहती है जिसका यूज विज्ञापन में दिखाया जाता है | लेकिन उनको यह भी जानना चाहिए की हेयर ड्रायर के फायदे और हेयर ड्रायर के नुकसान कैसे होता है |

इस आर्टिकल में बाल सुखाने वाली मशीन का नाम और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कैसे करें – How To Use Hair Dryer In Hindi के बारे में फुल जानकारी शेयर किया हूँ की कैसे आप बालों के अलावा भी कई जगहों पर हेयर ड्रायर से काम ले सकते है |

Hair Dryer ka yuj kaise kare.jpg

Hair Dryer का यूज बालों में कैसे करें?

जैसा की आप जानते है आज के समय में गीले बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का यूज सबसे ज्यादा हो रहा है | Hair Dryer से निकलने वाली गर्म हवा से आपका बाल रुखा हो सकता है यही नही आपका बात कमजोर और टूटने लगेगा | इससे बचने के लिए आपको जानना होगा की हेयर ड्रायर का यूज करने का तरीका क्या है|

(1.) कंडीशनर लगाये |

बालों को उलझने की संभावना कम करने के लिए Shampoo करने के बाद Hair Conditioner का यूज बालों में करना चाहिए |  बालों में कडिशनिंग करते है तो  बाल मुलायम और बाल भी टूटेंगे नहीं |

(2.) Heat Protector का यूज करें |

कभी भी हेयर Dryer का यूज करने से पहले बालों में हीट प्रोटेक्टर Spray का यूज करना आवश्यक होता है , क्यूंकि हीट प्रोटेक्टर लगाने से हेयर ड्रायर से निकलने वाला गर्म हवा के नुकसान से बचाता है | हेयर हीट प्रोटेक्टर आयल इस्तेमाल करने से आप अपने बालों को अच्छा लुक दे सकते है |

(3.) सीरम लगाये |

जैसा की आप जानते है हेयर Dryer से बहुत ज्यादा वार्म होता है , यानि की गर्म हवा से आपका आपका बाल डैमेज भी हो सकता है | बालों का पोषण हमेशा बने रहने के लिए सीरम का यूज करना चाहिए | सीरम लगाने से आपका बाल नुकसान होने से बच जायेगा और आपका बाल मुलायम भी होंगे |

(4.) हेयर ड्रायर (Hair Dryer) और बालों की दुरी

बालों में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते समय यह ध्यान रखना होगा की Hair Dryer और बालों की दुरी कितना होना चाहिए | यदि आप बालों के नजदीक हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते है तो आपके बालों में रूखापन बढेगा और आपका बाल जल्दी टूट सकता है | बालों में हेयर ड्रायरयूज करने के लिए बालों से Hair Dryer की दुरी लगभग 8 इंच रहना चाहिए |

(5.) हेयर ड्रायर पकड़ने का तरीका |

बालों में हेयर ड्रायर का यूज करने के बारे में जानना आवश्यक होता है | बहुत सारे यूजर को यह पता नहीं होता है की हेयर ड्रायर को पकड़ते कैसे है | कभी भी हेयर ड्रायर को बॉडी से नही पकड़ना चाहिए | यदि आप मशीन को नियंत्रण में रखना चाहते है तो बॉडी के बजाय हैंडल को पकड़ना चाहिए |

(6.) राउंड ब्रश का यूज

बालों में हेयर ड्रायर यूज करते समय राउंड ब्रश का इस्तेमाल करने से आपका बाल जल्दी स्ट्रेट और सुंदर होता है | आप अपने बालों को सीधा करना चाहते है तो राउंड ब्रश का इस्तेमाल करना गलत नहीं होगा |

(7.) बालों में तेल लगाये |

बालों को मजबूत और पोषण युक्त बनाने के लिए बालों में तेल लगाना जरुरी है | जैसा की आप जानते है हेयर पर गर्म हवा लेने से आपका बाल डैमेज हो सकता है इसलिए इससे बचने के लिए किसी भी एक तेल को हर रोज बालों में लगाये |

इसे भी पढ़िए |

Which hairdryer is good for hair India?

बालों के लिए best hair dryer buy करना अति आवश्यक होता है | यदि आप गीले बालों को सुखाना चाहते है तो सबसे बढियां हेयर ड्रायर buy करना चाहिए | इस पैराग्राफ के निचे buy लिंक दिया हूँ जिसपर क्लिक कर हेयर ड्रायर खरीद सकते है |

Best Hair DryerBuy Now
निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदीडॉटकॉम के आर्टिकल में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कैसे करें – How To Use Hair Dryer In Hindi के बारे में विशेष जानकारियां शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की सबसे बढियां हेयर ड्रायर कौन सा है | Hair Dryer Price In India.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top