google में मेरा नाम क्या है? कैसे पता करें

Last updated on June 29th, 2024 at 06:33 am

google में मेरा नाम क्या है? कैसे पता करें | अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आसानी से बोलकर google में अपना नाम जान सकते है  | आये दिन लोगो को अपना नाम शेयर करना होता था लेकिन अभी के समय में कोई भी व्यक्ति गूगल से अपना नाम पूछ सकता है |

आज के समय में गूगल में बहुत सारे जानकारियां उपलब्ध है जिसको जानने के लिए गूगल का सहारा लेना होता है | उन्ही में से एक है गूगल का असिस्टेंट जिससे नाम के अलावा बहुत कुछ बोलकर पता कर सकते है |

google-me-apna-nam-puchhiye-websitehindi

अगर आप google assistant यूज करते है और आपको  वह आपका नाम नहीं बता पता है तो परेशान होने की आवश्यकता नही है क्यूंकि एक setting ही काफी है जानने के लिए |

गूगल मेरा नाम क्या है? कैसे पूछे |

अगर आप गूगल में अपना नाम जानना चाहते है तो आपको बता दू इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा | इस ऐप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के बाद अप अपना नाम पूछ सकते है | (इसे भी पढ़िए अपने गाने को सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर कैसे अपलोड करें?)

नाम पूछने से पहले आपको कुछ setting करना पड़ेगा |गूगल पर जब आप अकाउंट बनाते है यानि की जीमेल क्रिएट करते है तो अपने बारे में basic इनफार्मेशन भरना होता है | उसी इनफार्मेशन के आधार पर गूगल आपका नाम बताता है |

अगर आप अपने पसंद के नाम बोलवाना चाहते है तो आपको setting से नाम change करना होगा | इसी तरह से जन्म तारीख भी और अन्य जानकारियां पूछ सकते है | इस तरह से आप अपने नाम के अलावा अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते है |

google में मेरा नाम क्या है? कैसे पता करें |

गूगल से नाम पूछने से पहले गूगल में नाम सेट करना होता है | इसके बाद ही वह आपका नाम बता पायेगा | (इसे भी पढ़िए किसी भी Pdf का Watermarks Remoove कैसे करें?)

सबसे पहले गूगल द्वारा बनाये गए google assistant एंड्राइड ऐप इनस्टॉल कीजिए | एप को इंस्टाल करने के बाद open करें और start करें | सभी permission देने के बाद hello/hay सेट करना होता है |

इसके बाद ok google या hay google बोलकर अपना नाम या अन्य डिटेल्स (मोबाइल नंबर, जन्म तिथि) पूछ सकते है |

google से पूछने के लिए आपको google में पूछना है की

“गूगल मेरा नाम क्या है”

“google mera nam kya hai”

“मेरा नाम क्या है”

“मेरा जन्म तारीख बताओ”

तत्काल गूगल में नाम change कैसे करे?

गूगल में तत्काल नाम बदलने के लिए सबसे पहले गूगल का assistant app इनस्टॉल करें और mic दबाकर बोले की “google mera nam badlo” इसके बाद नाम के बारे में पूछेगा तो आपको अपना नाम बता देना है और आपका नाम फिर से अपडेट हो जायेगा | इस तरह से नाम change कर सकते है |

निष्कर्ष

वेबसाइटहिंदी.com के आर्टिकल में गूगल में मेरा नाम क्या है? कैसे पता करें के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की google से जानकारियां जानने के लिए क्या करना होता है |

मुझे उम्मीद है google me apna nam kaise jane  पसंद आया होगा | अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोगो तक यह यह जानकारिय पहुँच सके | आप हमे @desivids youtube channel और @websitehindi youtube channel को subscribe कर सकते है |

नोट: यदि आपके फोन में यह फीचर वर्क नहीं कर रही है तो google असिस्टेंट को डाउनलोड जरुर करें, इससे आपके फोन में यह फीचर हमेशा के लिए वर्क करने लगेगा | इस तरह के परेशानी पुराने वर्जन वाले फोन में ज्यादा हो रही है | यदि आपको समस्याएं हो रही है तो अपने फोन को अपडेट करें , इससे प्रॉब्लम ठीक हो जायेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top