Last updated on July 7th, 2024 at 08:13 pm
Gmail Id Se Mobile Number Update Kaise Kare: अगर आपके पास एंड्राइड फोन है तो जीमेल आयडी (Gmail Id) में न्यू मोबाइल नंबर लिंक करने की समस्या जरुर आया होगा | इस पोस्ट में गूगल अकाउंट से मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका बताऊंगा |
मोबाइल नंबर Gmail Id से लिंक होना बहुत जरुरी है ताकि पासवर्ड खो जाने पर आसानी से Recover किया जा सके | ऐसे भी जीमेल का पासवर्ड फॉरगॉट करने के लिए मोबाइल नंबर की जरुरत होती है | आइये इस पोस्ट में Mobile Number को Change करने का तरीका जानते है | अगर आपको पोस्ट समझ में नहीं आये तो निचे दिए गए Youtube विडियो जरुर देखें |
Gmail Id से मोबाइल नंबर Change या अपडेट कैसे करें?
Google Account में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़िए | (इसे भी पढ़ें पर्सनल जीमेल अकाउंट पर अन्य Email का सभी मेल देखने का आसान तरीका !)
स्टेप 1
सबसे पहले मोबाइल या Pc में डेस्कटॉप वर्शन में Gmail Id ओपन करें | अभी मै जीमेल Open किया हूँ |
- किसी भी Google अकाउंट को Open करने के बाद Profile के आइकॉन पर क्लिक करें |
- Manage Your Google Account पर क्लिक करें |
स्टेप 2
इस पेज पर Personal Info पर क्लिक करना है |
स्टेप 3
थोडा सा स्क्रोल करके निचे जाये और फोन के सामने Add A Recovery Phone Too Help Keep Your Account Secure पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें घबराहट दूर करने के सरल उपाय – Ghabrahat Dur Karne Ke Upay)
स्टेप 4
अगले स्क्रीन पर Add Now के आप्शन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें Cholera Disease In Hindi हैजा ठीक करने के घरेलु उपाय |)
स्टेप 5
अब आपको जीमेल Id के पासवर्ड की जरुरत होगी क्यूंकि मोबाइल नंबर Change करने के लिए पासवर्ड वेरिफिकेशन की जरुरत होती है |
- Enter Your Password में पासवर्ड दर्ज करें |
- Next बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 6
अगले स्क्रीन पर Add Now पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें Bharat Me Pratham Purush भारत में सबसे प्रथम पुरुष)
स्टेप 7
इस पेज पर बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 8
Get Code पर क्लिक कीजिये |
स्टेप 9
जिस मोबाइल नंबर को पंजीकरण कर रहें है उस मोबाइल नंबर पर एक कोड प्राप्त होगा |
- Enter The Code: पर क्लिक करें |
- Verify: आप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 10
Phone Number Added आपका मोबाइल नंबर जीमेल Id से Successfully लिंक हो गया है | (इसे भी पढ़ें नए स्मार्टफोन लेने के बाद 6 सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग्स जरुर करें !)
जीमेल आयडी से मोबाइल नंबर रिमूव कैसे करें?
जीमेल आयडी से मोबाइल नंबर रिमूव करने के लिए पहले वाला ही स्टेप को फोलो करना है |
स्टेप 1
Prosenal Info पर क्लिक करने के बाद Phone के सामने तीर के निशान पर क्लिक करें |
स्टेप 2
अगले पेज पर डिलीट के बटन पर क्लिक करके नंबर रिमूव कर सकते है | अधिक जानकारी के लिए Youtube विडियो देखिए |
Youtube विडियो देखकर समस्या ठीक करें |
जीमेल से मोबाइल नंबर लिंक करने के फायदे
जीमेल आयडी से मोबाइल नंबर लिंक करने के अनेक फायदे है | जो निम्नलिखित है | (इसे भी पढ़ें Pubg के मालिक कौन है? पब्जी का Release तिथि और भारत में BAN होने का कारण !)
- मोबाइल नंबर लिंक रहने से कभी भी पासवर्ड Recover कर सकते है |
- फोन नंबर अपडेट रहने से आपका जीमेल Secure रहता है क्यूंकि कुछ भी छेड़छाड़ होने पर आपको Message मिल प्राप्त होगा |
- किसी वेबसाइट का Login पासवर्ड प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है |
- Google को Authentication करने के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
Conclusion
इस पोस्ट में Gmail Id से मोबाइल नंबर Change या अपडेट कैसे करें? के बारे में फुल जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप पहली बार जीमेल क्रिएट किये है तो मोबाइल नंबर लिंक जरुर करें | इस पोस्ट को देखकर जीमेल Id से फोन नंबर डिलीट कर सकते है |
मेरा password भुल गया हूँ उसे पता करना है