Gmail Account Storage: पुरे दुनियां में सभी एंड्राइड यूजर के पास जीमेल अकाउंट मौजूद है, जिसका इस्तेमाल आज के डिजिटल समय में हो रही है | जैसा की आपको पता है सभी स्मार्टफोन को चलाने व एप डाउनलोड करने के लिए gmail id की आवश्यकता होती है |
अगर आपके पास स्मार्टफोन है, इसका मतलब यह है की आप अपने मोबाइल फोन में gmail account इस्तेमाल करते है | वैसे तो जीमेल आईडी यूज करना बिलकुल फ्री है जिसका लाभ सभी यूजर ले रहें है |
अगर आप अपने फोन में email के रूप में gmail इस्तेमाल कर रहें होते है और आपको gmail storage फुल होने का मेसेज आ रही है तो आपको gmail id को स्पेस मुक्त कर देना चाहिए |
Gmail Account Storage: जीमेल की स्टोरेज फुल हो गई है क्या करें?
Post title | Gmail Account Storage: जीमेल की स्टोरेज फुल हो गई है क्या करें? |
Type of post | Gmail storage full |
Official website | Websitehindi.com |
Gmail id क्या है?
जीमेल अकाउंट एक एप्लीकेशन व वेबसाइट है जिसके माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मेल ऑनलाइन भेजने के अलावा रिसीव भी किए जाते है | gmail id के द्वारा 15 gb फ्री स्पेस भी दिए जाते है |
यदि आपके जीमेल अकाउंट में 15 gb तक स्टोरेज हो जाता है तो जीमेल द्वारा स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन आने लगता है | जीमेल आईडी के साथ अनेको google के एप कनेक्ट होते है, जिसमें आप अपना डेटा अपलोड करते है | जैसे- फोटो एप, जीमेल, गूगल ड्राइव, docs इत्यादि |
जीमेल आईडी फुल हो जाने पर क्या करें?
जीमेल अकाउंट में फ्री स्पेस भर गए है तो सबसे पहले यह चेक करें की आपके जीमेल आईडी के स्पेस कितना फ्री है | ऐसे में सभी स्पेस चेक करने बद निम्न टिप्स को फॉलो करें |
ये भी पढ़ें: Gmail Id ऑफलाइन यूज करने का तरीका
जीमेल से फालतू मेल को डिलीट करें |
फोटो एप द्वारा लिए गए कुछ फोटो, विडियो व अन्य फाइल को डिलीट करें |
गूगल ड्राइव में अनावश्यक फाइल -पड़ी है तो उसे डिलीट करें |
जीमेल में अनावश्यक अटैचमेंट को रिमूव कीजिए |
नोट: जीमेल के सभी प्रोडक्ट को चेक करें, जिसमें आपको फालतू बैकअप दिखाई दे रहा है, उस फाइल को हमेशा के लिए डिलीट कीजिए |