जीआईएफ क्या है? GIF इमेज बनाने का तरीका |

जीआईएफ क्या है? (Gif Kya Hota Hai) जीआईएफ का फुल फॉर्म – Gif Full Form In Hindi के बारे में जानने के लिए Website-Hindi-Com का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में Gif बनाने वाली एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है |

इन्टरनेट पर आपको कहीं न कहीं Gif देखने को मिला होगा जिसको देखकर आप आकर्षित हुए होंगे | ऐसे में आपका ध्यान Gif की ओर है तो आपको बता दू आसानी से आप Gif क्रिएट कर सकते है |

gif-kya-hai
gif

इन्टरनेट पर बहुत सारे Image को देखें होंगे लेकिन चलने वाली सभी इमेज Gif नहीं होती है | अब बात आती है Gif Image बनाने की तो आपको बता दू ऑनलाइन बहुत सारे Tools मिल जायेगा जिसका उपयोग कर जी.आई.एफ बना सकते है |

जीआईएफ क्या है? Gif kya hota hai In Hindi

जीआईएफ का पूरा नाम ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप तथा English में Gif Full Form “Graphics Interchange Format” होता है | जीआईएफ इमेज सभी को पसंद होते है | यह ऐसा इमेज होता है जो हमेशा हिलता रहता है | फेसबुक, व्हाट्सएप यूज करने वाले में से कुछ तो सोशल साईट पर ऐसी Image शेयर किये होंगे जिसमें एनीमेशन लगा होगा | (इसे भी पढ़िए यूपी फ्री लैपटॉप योजना (UP Free Laptop Yojana) का लाभ कैसे ले |)

कभी न कभी आपको फेसबुक जीआईएफ और व्हाट्सएप जीआईएफ देखने को मिला होगा | इस प्रकार के जीआईएफ को कंप्यूटर या लैपटॉप जैसी डिवाइस में आसानी से यूज और शेयर कर सकते है |

Gif Image बनाने का तरीका

इन्टरनेट पर गिफ इमेज बनाने के लिए बहुत सारे टूल्स मौजूद है जहां से कुछ ही मिनट में Gif Image बनाकर तैयार कर पायेंगे | एंड्राइड फोन से “जी आई एफ” बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Gif Maker App डाउनलोड व इनस्टॉल करना होगा |

ऑनलाइन माध्यम से Gif Image कैसे बनाये?

Gif बनाने के लिए बहुत सारे ऐप मौजूद है लेकिन यहाँ पर ऐप के बारे में नहीं बल्कि ऐसे वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जहाँ से बिना वॉटरमार्क के Gif Image या विडियो बना सकते है | (इसे भी पढ़िए दुनिया में सर्वश्रेष्ठ 10 सबसे लोकप्रिय वेबसाइटें)

सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र के Google में Gif Maker सर्च कीजिए |

सर्च करते ही बहुत सारे वेबसाइट दिखाई देगा जिसमें से पहले या दुसरे वाले लिंक को यूज कर सकते है | इसके अलावा इस पोस्ट में दो ऐसे लिंक शेयर कर रहा हूँ जहाँ से जीआईएफ इमेज बना सकते है |

वेबसाइट पर जाने के बाद Upload पर क्लिक कीजिए | अपलोड पर क्लिक करने के बाद Upload And Make A Gif के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए | इसके बाद देखेंगे की आपके स्क्रीन पर Gif बनकर तैयार होने लगा है |

आप अपने जरुरत के अनुसार Gif, Jpg, Png, Apng, Heic, Mng, Flif, Avif, Web इत्यादि फाइल को जी आई एफ बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है |

Gif Images बनाने के लिए टॉप एंड्राइड ऐप

बिना ब्राउज किये ऐप से जीआईएफ बना सकते है | सबसे पहले Google Play Store पर जाएं और Gif Maker सर्च कीजिए | ऐसा करने के बाद बहुत सारे ऐप दिखाई देंगे | लेकिन आपको अच्छा Reting देखकर एक ऐप डाउनलोड कर लेना है |

अब ऐप को खोलकर परमिशन देकर Image Upload कर Gif Image में कन्वर्ट कर सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के आर्टिकल में जीआईएफ क्या है? (Gif Kya Hota Hai) जीआईएफ का फुल फॉर्म -Gif Full Form In Hindi के बारे में बताया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की मोबाइल फोन से जीआईएफ इमेज तैयार कैसे किया जाता है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | जीआईएफ बनाने के बारे में सिख गए है तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर कीजिए ताकि अन्य लोग भी जानकारी प्राप्त कर सके | आप हमारे Websitehindi Youtube Channel और Desivid Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top