Top 6 Game App – गेम से पैसे कैसे कमाए?

Last updated on May 18th, 2023 at 09:06 pm

क्या आप जानते है गेम से पैसे कैसे कमाए? (Game Se Paise Kaise Kamaye) : अगर आप टॉप गेम एप के बारे में जानना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में Best Game Apps का नाम शेयर किया गया है |

आये दिन लोगो की रुझान ऑनलाइन Game खेलने, लौटरी जीतकर पैसे कमाई करने में लगी हुई है | ऐसे में आपके जानकारी में कोई एप नहीं है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है | इन्टरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन गेम्स मौजूद है जहां से मस्ती करने के साथ – साथ Online Earning करने का मौका मिलता है |

game-se-paise-kaise-kamaye

क्या आप जानते है टॉप गेम से पैसे कैसे कमाएं?

आप इस तरह से आईडिया लगा सकते है की देश के करोड़ो लोग Game खेलते समय मोबाइल #Game से इनकम इकठ्ठा कर रहें है | अगर आप गेम खेलने के शौकीन है तो अपने दम पर प्राइज जित सकते है |

Game Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

आजकल के यूजर कॉमन खेल (क्रिकेट, फुटबॉल, लूडो, रेस, कार्ड गेम) खेलने के शौकीन होते है | तो आपको बता दू इस तरह के गेम खेलकर हजारों, लाखों रुपये कमाई कर सकते है | अगर आपके पास समय हो और आपका मन खेलने में लगे तभी खेले | अगर आपके पास समय की कमी है तो “Game” जीत नहीं पायेंगे | यहाँ पर हम बतानेवाले है की इन्टरनेट पर ऐसी कौन सी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से पैसा कमाई किया जा सकता है | (इसे भी पढ़िए फोन की बैटरी जल्दी खत्म क्यों होती  है?)

(1.) Dream 11

अगर आपकी उम्र 18 से ज्यादा है तो ड्रीम 11 Game आपके लिए Best Game हो सकता है | यह एप इंडिया में बहुत तेजी से उभरता हुआ एप्लीकेशन है | इसके माध्यम से करोड़ो व्यक्ति बहुत सारे गेम्स का आनंद उठा रहें है |

यहाँ से आप हॉकी, क्रिकेट, टेनिस, कबड्डी, फुटबॉल जैसी खेल खेलकर जैसे कमाई कर सकते है | लेकिन आपको बता दू गेम खेलने के लिए एप में बताये गए प्राइवेसी पालिसी का पालन करना होता है | (इसे भी पढ़िए 10 एंटरटेनमेंट एप के बारे में फुल जानकारी |)

ड्रीम 11 से Game खेलना चाहते है तो सबसे पहले इसके वेबसाइट पर जाएँ और Apk App डाउनलोड व इनस्टॉल करें | इनस्टॉल करने के बाद अकाउंट क्रिएट कर Game की शुरुआत कर सकते है |

इस एप्स के द्वारा खिलाडियों का टीम बनाना होता है ताकि आप किसी भी खेल में रुची ले सके | यहाँ पर जितने भी यूजर आते है उनका मेन मकसद पैसे कमाई करना| अगर आप Games में जित हासिल करना चाहते है तो Dream 11 के Games खेल सकते है |

(2.) Ace2Three

अगर आप Rummy खेलने के शौकीन है तो Ace2Three App की ओर जा सकते है क्यूंकि यहाँ पर अधिकतर यूजर Rummy से पैसे कमाई करने के लिए आते है | ऐसा नहीं है की सभी यूजर पैसे ही कमाते है | आपको तो पता ही होगा हर खेल में हर व जीत होती है |

सबसे मुख्य बात यह है की इस एप से जॉइनिंग बोनस 1500.00 रुपये तक मिल जाता है | इस एप से सबसे बड़ी परेशानी यह होती है की बहुत सारे यूजर को रमी गेम खेलने नहीं आता है | अगर आप खेलने में माहिर नहीं है तो आप हार सकते है |

लास्ट में आपको बता देना चाहता हूँ की इसमें Join करने के लिए फोन नंबर की आवश्यकता होती है जहाँ से आप आसानी से ज्वाइन कर सकते है | कुछ यूजर के दिमाग में यह भरा रहता है की Game सेफ नहीं है तो आपको बता दू इस Game के ऊपर Ace2Three Support Team काम करती है |

(3.) एमपीएल गेम

एमपीएल गेम का पूरा नाम मोबाइल प्रीमियर लीग (Mpl Full Form Mobile Premier League) होता है | अगर आप भारतीय गेमिंग प्लेटफार्म से गेम खेलना चाहते है तो “Mobile Premier League” App आपके लिए Good ऑप्शन हो सकता है | (इसे भी पढ़िए मल्टीमीडिया (Multimedia) क्या है? मल्टीमीडिया कब और कहां उपयोग होता है?)

मान लीजिए इस एप पर कोई खेल जैसे क्रिकेट Live चल रहा है तो आप अपने तरफ से पैसे लगाकर एक Team खड़ा कर सकते है | इसमें बहुत सारे गेम मिल जाते है जैसे : सुडोकु, क्रिकेट इत्यादि |

अगर आप टीम बनाकर पैसे लगते है तो खेल के Tournament को जीतने के लिए इन्तेजार करना होता है | अगर आपकी टीम जीत जाती है तो आपको उसी पैसा के डबल या ट्रिपल रुपये मिलते है | इस तरह से एमपीएल एप से पैसे कमाई कर सकते है |

(4.) My11Circle

अगर आप क्रिकेट खेल में ज्यादा रुची रखते है तो My11Circle आपके लिए अच्छा खेल हो सकता है | इसके माध्यम से इंटरनेशनल और लोकल दोनों तरह के Game खेले जातें है | अगर आपको प्लेयर के बारे में ज्यादा नॉलेज है तो टीम बनाकर पैसे कमाई कर सकते है |

इस खेल में करोड़ो से अधिक व्यक्ति जुड़ चुके है | इसके अलावा करोड़ो रुपये का रिवार्ड दिया जा चूका है जिससे यूजर का मन खेलने में अधिक लगने लगता है | अब आप समझ गए होंगे की गेम से पैसे कैसे कमाई कैसे होती है? (Game Se Paise Kaise Kamaye)

(5.) Rummy Circle Game

गेम खेलकर रिवार्ड्स प्राप्त करना चाहते है तो Rummy Circle आपके लिए Best आप्शन होगा | जैसा की सभी जानते है इस खेल में कार्ड कैश गेम खेलना होता है | यही वजह है की दस मिलियन से ज्यादा यूजर जुड़ चुके है |

अगर आप लीगल Game के तरफ जाना चाहते है तो Rummy Circle के वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है | इसको खेलने के लिए एप डाउनलोड करना पड़ता है | इसके अलावा पर्सनल डिटेल्स और बैंक अकाउंट नंबर जोड़ना होता है |

बहुत सारे यूजर हजारो रुपये बोनस प्राप्त कर चुके है | अगर आप इंटरेस्टेड है तो मात्र मोबाइल नंबर से ऑनलाइन जॉइनिंग कर सकते है | अब आप समझ गए होंगे की रमी सर्किल से पैसे कमाई कैसे होती है |

youtube विडियो देखिए : Top 5 Earning Apps

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के आर्टिकल में Top 6 Game App व गेम से पैसे कैसे कमाए? (Game Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप ऑनलाइन खेल खेलने व देखने में रुची रखते है तो एप डाउनलोड जरुर करें | लेकिन ध्यान रहें इस तरह के एप डाउनलोड व इनस्टॉल करने से पहले Game खेलने वाली वेबसाइट के प्राइवेसी पालिसी जरुर पढ़ें वरना आप पैसे गवा सकते है |

#GameSePaiseKaiseKamaye

#Game_Se_Paise_Kaise_Kamaye

#top_5_game_apps_in_hindi

3 thoughts on “Top 6 Game App – गेम से पैसे कैसे कमाए?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top