Last updated on October 21st, 2021 at 02:20 pm
Free Software Download करने के Best 5 Websites 2021 में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में टॉप ऐसे Website के बारे में बता रहा हूँ जहाँ से बिलकुल फ्री में सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है |
आये दिन Windows यूजर फ्री सॉफ्टवेयर की खोज में रहते है लेकिन फ्री का सॉफ्टवेयर मिलना मुस्किल हो जाता है | बहुत सारे व्यक्ति को मीडिया प्लेयर, ब्राउज़र, Windows सॉफ्टवेयर,Camera, फोटो एडिटिंग और विडियो एडिटिंग की जरुरत होती है |
ऐसे में आपके पास पसंद के सॉफ्टवेयर नहीं है तो पोस्ट में बताये गए वेबसाइट पर जाये क्यूंकि यहाँ से Windows लैपटॉप /कंप्यूटर के Free Software Download कर सकते है |
Best 5 Websites 2021 में Free Software Download करने के लिए :-
अगर आपके पास Pc है तो सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी ही , इन्टरनेट पर अलग – अलग कंपनी द्वारा बहुत सारे वेबसाइट का निर्माण किये गए है जहाँ से Pc Software डाउनलोड किया जा सकता है | पर जरुरी नही होता है की जिस वेबसाइट से एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाले है वह साईट अच्छा हो | क्यूंकि बहुत सारे साईट ऐसी होती है जिससे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने पर वायरस भी इनस्टॉल हो सकता है |
यहाँ पर हम ऐसे Best 5 Websites 2021 में बताएँगे की ताकि आप आसानी से Free Software Download कर सके | तो आइये जानते है वह साईट कौन है | (इसे भी पढ़िए विडियो कॉल करने की ऐप (Best Video Calling Apps) के बारे में फुल जानकारी)
(1.) Softonic.Com
अगर आप ऑनलाइन फ्री में डेस्कटॉप का सॉफ्टवेयर डाउनलोड व इनस्टॉल करना चाहते है तो Softonic.Com पर जाये क्यूंकि इस वेबसाइट से कोई भी व्यक्ति फ्री में Pc का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकता है |
सोफ्टोनिक.कॉम वेबसाइट पर आपको हर तरह के (विडियो एडिटिंग, फोटो बनानेवाला, ब्राउज़र, रिकवरी सॉफ्टवेयर, विडियो प्लेयर इत्यादि) सॉफ्टवेयर मिल जायेगा | इस वेबसाइट पर जाने के लिए Google में Softonic.Com सर्च कीजिए |
(2.) Download.Com
विंडोज, मैक, Ios, एंड्राइड का ऐप / सॉफ्टवेयर एक ही वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहते है तो Download.Cnet.Com आपके लिए Best वेबसाइट हो सकता है क्यूंकि यहाँ पर सभी प्लेटफार्म का सॉफ्टवेयर फ्री में प्राप्त होती है | (इसे भी पढ़ें दस ऐप एप (10 AppLock) करने वाला एंड्राइड एप से फोन के सभी Apps लॉक करें?)
इस वेबसाइट का सबसे बड़ा खासियत यह है की यहाँ पर जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लॉग जैसा पढ़कर ऐप के बारे में जान सकते है | अगर आप Free Software Download करना चाहते है तो यह वेबसाइट आपके लिए Good ऑप्शन हो सकता है |
(3.) Filehippo
आजकल कंप्यूटर यूजर फ्री में सॉफ्टवेयर डाउनलोड व इनस्टॉल करना चाहते है क्यूंकि Pad सॉफ्टवेयर में उन्हें बहुत ज्यादा पैसे भुगतान पड़ेगा | यह ऐसी वेबसाइट है जहाँ से Mac Software और Windows Software फ्री में डाउनलोड कर सकते है |
Filehippo.Com वेबसाइट पर लाखों सॉफ्टवेयर मौजूद है | यानि की अलग – अलग Category के पॉपुलर सॉफ्टवेयर आसानी से डाउनलोड कर सकते है | यहाँ पर कुछ सॉफ्टवेयर का नाम बताने वाले है जो काफी पॉपुलर है |
ब्राउज़र सॉफ्टवेयर (Browser Software) | Chrome, Safari, Firefox |
डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर (Data Recovery Software) | Process Exploler, Recova |
ड्राईवर सॉफ्टवेयर (Drivers Software) | Bluetooth Driver, Directx , Wifi Driver |
सिक्यूरिटी सॉफ्टवेयर (Security Software) | Anti Folder Lock Free, Internet Security |
मेसेजिंग सॉफ्टवेयर (Messaging Software) | Windows Live, Yahoo Messenger |
फोटो/विडियो सॉफ्टवेयर (Photo/Video Software) | Adobe Photoshop, Axialis Icon Maker, Adobe Creative Cloud |
(4.) Software.Informer.Com
अगर आप Windows और Mac का सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड करना चाहते है तो Software.Informer.Com साईट पर Visit कर सकते है क्यूंकि यहाँ पर दोनों Operating सिस्टम के लिए सॉफ्टवेयर मौजूद है |
इस वेबसाइट पर जाने का एक और फायदा यह होता है की सॉफ्टवेयर के साथ ब्लॉग भी मिलता है ताकि आप पढ़कर आसानी से समझ सके | इसके अलावा सभी सॉफ्टवेयर पर यूजर द्वारा Reting दिया जाता है इससे पता लगेगा की वह सॉफ्टवेयर कितना Good है |
(5.) Softpedia.Com
WINDOWS, MAC, ANDROID, LINUX, WEB BROWSERS के सॉफ्टवेयर डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Softpedia.Com पावरफुल वेबसाइट है क्यूंकि यहाँ से अलग – अलग Operating सिस्टम के सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाता है |
अगर आप Pc या मोबाइल यूजर है तो आसानी से फ्री में सॉफ्टवेयर डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है | इस वेबसाइट से लाखों यूजर जुड़े हुए है | अगर आप फ्री में सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते है तो इस वेबसाइट पर जा सकते है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटहिंदी के आर्टिकल में Free Software Download करने के Best 5 Websites 2021 में डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की इन्टरनेट पकार पॉपुलर वेबसाइट कौं – कौन है जहाँ से अलग – लाग ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जाता है |
Mobile me bhi to software padta hai. Uske liye koi website hai to bataye.