Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm
नकली चावल की पहचान कैसे करें- How To Identify Fake Rice
नकली चावल की पहचान करना आज के समय में बहुत आवश्यक है क्यूंकि बाजार में अधिक मात्रा में नकली चावल के साथ अंडे, गोभी, प्याज जैसे अन्य पदार्थ भी शामिल है |
इस लेख में हम केवल “नकली चावल की पहचान कैसे करे” के बारे में बात करेंगे | कुछ व्यापारी पैसों के लालच में चीन से बनाया गया Fake Rice भारत के बाजार में बेच रहें है . जिसको पहचान करना मुस्किल है | वे सभी नकली चावल “असली चावल” की तरह होतें है | आकर, रंग और पकाने के बाद भी पहचान एक जैसा होता है तो घबराइए मत हम यहाँ पर नकली चावल का पर्दाफास करने वाले है |
नकली चावल की पहचान कैसे करें- How To Identify Fake Rice
- #नकली चावल, असली सवाल से अधिक चमकीला हो सकते है इसीलिए अन्य चावलों के साथ फर्क करना ना भूले |
- नकली चावल पकाते समय प्लास्टिक जैसा गंध सूंघने को मिल सकता है |
- नकली चावल , असली चावल जैसा नहीं पकता है आप कितना भी देर से पकाइए वो काचा ही रहेगा |
- नकली चावल को लड्डू जैसा बनाने के बाद जमीन पर पटकने पर उछलने लगता है जबकि असली चावल नहीं |
- नकली चावल को पकाते समय ऊपर – उअर एक सफेद परत बन जाता है |
- इसी तरह से आप अपने अनुसार असली चावल के तुलना में कुछ कमियां निकाल सकतें है |
इस पोस्ट में नकली चावल का पहचान कैसे करे (Nakli Chaval Ka Pahchan Kaise Kare) के बारे में आसान टिप्स बताया गया है | जिसको उपयोग करके नकली सवाल खाने से सावधानी बरत सकतें है | नकली चावल को पहचान करने में आपका राय कुछ और है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |
इसे भी पढ़ें |
टॉयलेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
मोबाइल के डायल पैड में खुद का फोटो कैसे लगाये !
मोबाइल को टीवी रिमोर्ट बनाना कितना सच है !
भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित चीन ऐप की सूची