फेसबुक विडियो ऑटो प्ले ऑफ  कैसे करे ?

Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm

फेसबुक विडियो ऑटोप्ले स्टॉप कैसे करें ? – How To Stop Facebook Video Autoplay In Hindi : जैसा की आप जानते है फेसबुक दुनियां का सबसे बड़ा सोशल मीडिया साईट है जो विडियो देखने और Upload करने का मौका देती हैं |

फेसबुक को ‘ऑल इन वन’ कहना गलत नहीं होगा क्यूंकि यहाँ पर Messaging , पेज, ग्रुप बनाने के अलावां विडियो अपलोड करने और देखने का आप्शन मिलता है | प्रॉब्लम तब होती है जब आपको फेसबुक खोलते ही Video स्वयं चलने लगता है यानि की स्क्रीन पर सभी विडियो Autoplay होतें है | सभी विडियो खुद चलना ये यूजर को पसंद नहीं होते है . क्यूंकि जिसे हम पसंद नहीं करते उस विडियो को भी देखना पड़ता है | इसके साथ – साथ इन्टरनेट डाटा जल्दी खर्च होता है . तो आइये जानते है फेसबुक विडियो ऑटो प्ले ऑफ  कैसे करे ? How Do I Stop Videos From Playing Automatically.

Facebook Video Autoplay Stop
Facebook Video Autoplay Stop

Facebook Video Autoplay Stop कैसे करें ?

स्टेप 1

फेसबुक एप में विडियो ऑटो प्ले रोकने के लिए फेसबुक एंड्राइड एप्लीकेशन Open करें | एप ओपन करने के बाद फेसबुक के सबसे ऊपर दाहिने साइड में पड़ी तीन लाइन पर क्लिक करें |

facebook account in hindi

स्टेप 2

अगले पेज पर फेसबुक से संबंधित सभी आप्शन दिखाई देंगे | स्क्रॉल डाउन (Scroll Down) करके निचे जाये और Settings & Privacy > Settings पर क्लिक करें |

fb videos auto play stops
fb videos auto play stops

स्टेप 3

अगले स्क्रीन पर स्क्रोल डाउन कर निचे जाने के बाद Media And Contacts पर क्लिक करें |

how to off pf video
how to off pf video
स्टेप 4

इस स्क्रीन पर Autoplay का आप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है |

fb account

स्टेप 5

यहाँ पर तीन आप्शन दिखाई दे रहा है | आप अपने आवश्यकता अनुसार Naver Autoplay Videos पर क्लिक करें |

fb video auto play off kaise kare
fb video auto play

इसके बाद फेसबुक एप कोई विडियो अपने आप नहीं चलेगा | इस तरह से किसी भी फेसबुक अकाउंट में Auto Play Videos को ऑफ कर सकते है |

इस पोस्ट में फेसबुक विडियो ऑटोप्ले स्टॉप कैसे करें ? – How To Stop Facebook Video Autoplay In Hindi के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप ऑटो प्ले विडियो से परेशान है तो ऊपर बताये गए सेटिंग से ऑटोप्ले को Disable कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

एंड्राइड मोबाइल में नंबर ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करे ?

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कर सुरक्षित कैसे करें ?

Motivational Quotes Top 10 App In World

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

बिजली (विद्युत) तैयार कैसे होता है ? फुल जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top