-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमInternetई-शिक्षकोष पर हरिजी कैसे लगाये - सभी प्रॉब्लम को ठीक करें

ई-शिक्षकोष पर हरिजी कैसे लगाये – सभी प्रॉब्लम को ठीक करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Eshikshakosh Self Attendance: स्कूल में हाजिरी बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रेशर दिए जा रहें है ताकि शिक्षक समय पर हर रोज हाजिरी बना सके | वहीं शिक्षको को ई-शिक्षकोष एप्लीकेशन भी दिए गए है, जिसके द्वारा हर रोज हरिजी बनाना जरुरी हो गया है |

शिक्षको में Eshikshakosh Self Attendance बनने की होड़ लगी हुई है, क्यूंकि ई-शिक्षकोष पर हर दिन हाजिरी लगाना अनिवार्य है |यदि आप सेल्फ अटेंडेंस नहीं बनाते है तो आपका वेतन काट लिए जायेंगे |

ई-शिक्षकोष एप में सबसे बड़ी प्रॉब्लम लोकेशन का होती है | अगर आप विद्यालय में भी होते है तो 500 मीटर से ज्यादा दुरी दिखाई देता है, अत: हम कह सकते है की शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए एप में Improvement की जरुरत है |

Eshikshakosh-Self-Attendance
Eshikshakosh Self Attendance

Eshikshakosh Self Attendance: ई-शिक्षकोष पर हरिजी कैसे लगाये

ई शिक्षकोष पर सेल्फ अटेंडेंस बनने के लिए सबसे पहले Eshikshakosh App को प्ले स्टोर से डाउनलोड व इनस्टॉल करें |

ई – शिक्षकोष एप्लीकेशन डाउनलोड व इनस्टॉल Click Here

फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें |

कुछ पेज को खीचने के बाद Lets Start पर Click करें |

ओपन करते ही Teacher के ऑप्शन पर क्लिक कर User Id और पासवर्ड से Login करें |

अगले स्टेप में Permission Allow करने होंगे |

लोकेशन को Permission देते ही अकाउंट में लॉग इन हो जायेंगे |

Login होने के बाद दोनों मास्टर डाटा डाउनलोड करें |

स्कूल लोकेशन और Refresh Location पर क्लिक कर लोकेशन रिफ्रेश कीजिए |

हाजिरी बनाने के लिए Mark Attendance पर क्लिक कीजिए |

आपके सामने अटेंडेंस बनाने के लिए लोकेशन दिखाई देगा |

यदि 500 मीटर से कम लोकेशन दिखाई दे तो School In पर Click करें |

इसके बाद कैमरा ओपन हो जायेगा, जिसके बाद कैप्चर पर क्लिक कर हाजिरी बना सकते है |

Eshikshakosh-Self-Attendance-online
Eshikshakosh Self Attendance

नोट: इस लेख में हाजिरी बनाने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यूट्यूब विडियो भी लगाये गए है जिसको देखने के बाद आसानी से Self Attendance बना सकते है |

ये भी पढ़ें: विद्यालय के ई शिक्षकोष टीचर आई डी ट्रान्सफर कैसे करें

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post