Last updated on August 1st, 2022 at 12:00 pm
एक से अधिक बैंकों में खातें है तो रहना होगा सावधान (Ek Se Adhik Bank Me Khate Hai To Rahna Hoga Sawdhan) : क्या आप जानते है बैंकों में एक से ज्यादा अकाउंट ओपन करने से किस तरह का नुकसान होता है|
आये दिन बहुत सारे लोग तरह-तरह के सुविधाए या शौक से एक से अधिक अकाउंट खुलवा लेतें है | कभी भारतीय स्टेट बैंक (Bank Of India) में तो कभी पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाते है |
अगर कोई बैंक नए सुविधाएं के साथ लांच करती है तो हम खाता खुलवाने से नहीं मानते है तो आपको बता दू मल्टीपल बैंक अकाउंट से ग्राहकों को कुछ तो नुकसान होती ही है |
एक से अधिक बैंकों में खातें है तो रहना होगा सावधान
Ek Se Adhik Bank Me Khate Hai To Rahna Hoga Sawdhan
सभी बैंक का एक अपना Ruls होता है | भले ही आर.बी.आई के निर्देशानुसार बैंकों को चलना पड़ता है लेकिन बहुत सारे रूल्स इन सभी बैंकों द्वारा तय किया जाता है और बैंक जो तय करती है उसे हर ग्राहक को मानना पड़ता है | (इसे भी पढ़ें फोन की बैटरी जल्दी खत्म क्यों होती है?)
अगर आप आप एक, दो से अधिक खाते खुलवा कर रखें है तो समझ लीजिए आपको सैकड़ों रुपये भुगतान करना पड़ सकता है क्यूंकि बैंक द्वारा Sms चार्ज, डेबिट कार्ड तथा अन्य सर्विस चार्ज का राशि काट लिए जाते हैं |
यदि आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो इनकम टैक्स Filled करने में परेशानी हो सकती है या ज्यादा समय लग सकता है | अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो दोनों खाते से लेन-देन का हिसाब रखना होता है | आप ऐसा नहीं करते है तो Return फिल करने में गलती हो सकती है | जिसके बदले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस भी मिलने का चांस बढ़ जाता है |
एक/दो से ज्यादा बैंक में खाते होने से अगर एक खाते के साथ गड़बड़ी होगा तो आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ सकता है | जैसा की आप जानते है सिबिल स्कोर (CIBIL Score) हम सभी ग्राहकों के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है |
अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो समझ लीजिए लोन लेने में दिक्कत आ सकती है या लोन मिलने का उम्मीद कम हो सकता है | अब आप समझ गए होंगे की सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए बैंक अकाउंट को भी मेंटिनेंस करना पड़ता है |
अगर आपके पास ज्यादा बैंक अकाउंट है और उनमे से किसी खाते को देखरेख नहीं करते है तो इनऑपरेटिव खाते में बदल सकता है या फ्रॉड होने के चांसेज बढ़ जाते है |
एक बैंक अकाउंट रखने के फायदे
ऊपर के पैराग्राफ में बताया हु की एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने से किस तरह के परेशानी होती है वही एक या दो बैंक अकाउंट रखने से आपको किस तरह का लाभ मिलेगा | (इसे भी पढ़िए दुनिया की सबसे बड़ी बैंक कौनसी है?)
एक व्यक्ति के नाम से एक ही बैंक में खाता होने से आप सही-से देख-रेख कर सकते है | जैसा की आप जानते है एटीएम रखने के बाद समय – समय पर लेनदेन करना अनिवार्य होता है वरना आपका डेबिट कार्ड बंद भी हो सकती है | वहीं खाते से प्रोपर ट्रांजेक्सन नहीं करने से भी खाता बंद हो सकता है |
अगर आपके पास ज्यादा अकाउंट नहीं है तो आप अच्छे से मेंटेन कर सकते है जिसके वजह से आपका सिबिल स्कोर बढ़िया होगा यानि की आप ज्यादा से ज्यादा सिबिल स्कोर बना सकते है |
एक बैंक अकाउंट रखने से आयकर विभाग में हिसाब जोड़ने में आसान होगा यानि की आप सही-सही रिटर्न फिल कर सकते है | सबसे मुख्य फायदा यह है की बैंक खाते मेंटिनेंस चार्ज (Sms चार्ज, डेबिट कार्ड चार्ज) से सैकड़ों रुपये बचत होंगे |
निष्कर्ष (Conclusion)
Websitehindi.Com के पोस्ट में एक से अधिक बैंकों में खातें है तो रहना होगा सावधान (Ek Se Adhik Bank Me Khate Hai To Rahna Hoga Sawdhan) के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Bank Account में एक ही Khata रखने से फायदा क्या होगा |