WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

DTP क्या हैं ? जॉब के लिए career कैसे बनाये !

Last updated on December 10th, 2020 at 03:35 pm

जानिए क्या है डीटीपी डेस्कटॉप पब्लिशिंग (What Is D.T.P Desktop Publishing In Hindi) : जैसा की आप जानते है छपाई का काम विभिन्न रूपों में बहुत पहले से होता आ रहा है तो आइये जानते है DTP क्या है ?

प्रिंटिंग का उत्पाद हर जगह (बैंक फॉर्म, आवेदन, विजिटिंग कार्ड, बैनर) भरा है जो प्रिंटिंग द्वारा ही छपाई किया जाता है | आज के समय में डी.टी.पी के द्वारा Career बनाकर एअर्निंग (Advantage Of Dtp In Hindi) कर सकते है | अब हर ऑफिस, संस्थान प्राइवेट पेशा में डीटीपी से संबंधित सभी डिवाइस होना चाहिए |

What Is DTP Desktop Publishing In Hindi

डीटीपी क्या है ?

“डीटीपी” का पूरा नाम (Dtp Ka Full Form) डेस्कटॉप प्रकाशन है इसे अंग्रेजी में Desktop Publishing कहते है | जिसका निर्माण James Davis ने 1983 में किया था | इसे इस्तेमाल करने के लिए डेस्कटॉप/लैपटॉप और डीटीपी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती हैं | इसमें चित्र बनाना, पृष्ठ डिजाईन करना, पोस्टर, विज्ञापन , पुस्तिकाएं इत्यादि छपाई का काम किया जाता है |

अगर आप छपाई के कार्यों पर नियंत्रण रखते है तो सभी सुविधा होने के बाद कई सारे डिजाईन में परिवर्तन हो सकता है | इस काम में अच्छे Quality के प्रिंटर और डेस्कटॉप लेकर कम लागत में काम शुरू कर सकते है |

डेस्कटॉप प्रकाशन ग्राफिक डिजाईन

ग्राफिक डिजाईन के लिए बड़े व छोटे कंपनियां डीटीपी Software का इस्तेमाल कर रही है | मार्किट में बहुत सारी सॉफ्टवेयर (Adobe Page Maker, Adobe Photoshop)  है जिसका उपयोग वेब पेज बनाने व पृष्ठ बनाने में कर सकते है |

डीटीपी का उपयोग क्यों होता है ?

जैसा आप जानते है मार्किट में फोटो, डॉक्यूमेंट, पृष्ठ डिजाईन करने का मांग बढ़ गया है | इस स्थिति में Career बनाने के लिए बहुत सारे युवा इस क्षेत्र में कदम रख रहें हैं | जहाँ देखो वहां Image और डॉक्यूमेंट की जरुरत सबको है | इसीलिए डीटीपी ऑपरेटर बनकर छपाई की ओर करियर बना सकते है |

DTP Course कैसे करें ?

डीटीपी कोर्स करने के लिए दो ऑप्शन है जहां से जनकारी प्राप्त किया जा सकता है |

ऑफलाइन इंस्टिट्यूट : DTP कोर्स करने के लिए इंस्टिट्यूट Join करना होगा | यहाँ पर लेसन बाई लेसन गाइड लाइन मिलेगा | इस कोर्स को पूरा करते समय प्रैक्टिकल करके सीखना जरुरी होता है |

ऑनलाइन कोर्स : यूटूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से हर प्रकार के जानकारी प्राप्त होतें हैं | अगर आप डीटीपी सिखाना चाहते है तो बिलकुल फ्री में इस कोर्स को Youtube द्वारा कर सकते है | इन्टरनेट पर कुछ Pad सर्विस भी मौजूद है जिसको आप सस्ते दामों में खरीद सकते है |

जॉब

इंडस्ट्रियल एरिया में बहुत सारी कंपनियां है जो योग्यता के अनुसार जॉब Provide करती हैं |

न्यूज़ पेपर (प्रभात खबर, दैनिक जागरण) / डाटा एंट्री, ऑपरेटर, ग्राफ़िक स्टूडियो, गवर्नमेंट ऑफिस, एडवरटाइजिंग के लिए सुनहरा मौका मिलता है | इसके अलावां खुद का फोटोशोप (इंस्टिट्यूट) बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

अगर आपको इसके (Dtp Course In Hindi Pdf ) बारे में अधिक नॉलेज है तो Pad Course करा सकते है | Udmey एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ पर आपका कोर्स आसानी से सेल हो जायेगा | जिसके बदले Commission रखकर कुल पैसा लौटा दिया जाता है |

फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम करके पैसा कमाई करना एक बहुत बड़ी चीज है | गूगल में Search करने पर Upwork जैसी अनेक साईट दिखाई देगी जहाँ से दुसरे का वर्क करके एअर्निंग कर सकते है |

 

इस पोस्ट में डीटीपी डेस्कटॉप पब्लिशिंग क्या है ? (What Is DTP Desktop Publishing In Hindi) के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | जहाँ से ग्राफिक डिजाइनिंग द्वारा लाखों में एअर्निंग कर पायेंगे |


इसे भी पढ़ें |

फोटो / इमेज से शब्द (Text) अलग करने का तरीका |

PUBG Alternative Game के साथ 117 China App को Ban क्यों किया गया ?

सरकारी पेंशन योजना (NPS) क्या है ? और कर्मचारियों के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

तीनों सेना के जवान अलग-अलग तरीके से कैसे सलामी देते हैं ?

गूगल क्रोमो जॉब्स एप क्या है ? नौकरी प्राप्त करने के लिए युवा को किस प्रकार उपयोगी है |

पेटीम सर्विस एजेंट बनकर 20000 रूपये से ज्यादा की कमाई

2 thoughts on “DTP क्या हैं ? जॉब के लिए career कैसे बनाये !”

  1. Bahut hi achhi jankari aapne diya hai Sir. Bahut kuchh janne ko mila aap ke is blog se. Aapko bahut dhanyawad.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top