डिजिटल ओसियन (Digital Ocean) बैकअप ऑन कैसे करें?

जैसा की आप जानते है वेबसाइट का बैकअप Enable करना कितना Important होता है | इस लेख में जानेंगे डिजिटल ओसियन का बैकअप ऑन कैसे करते है? (Digital Ocean Backup Enable Kaise Kare)

बैकअप की जरुरत तब पड़ती है जब किसी वेबसाइट ओनर का डेटाबेस डिलीट हो जाता है | परेशानी उस समय अधिक होती है जब किसी कारण Data Loss हो हो जाती है | अगर आपके पास वेबसाइट बैकअप होगा तो वेबसाइट को कहीं भी ट्रान्सफर कर पायेंगे |

digital-ocean-backup-enable-kaise-kare
Digital Ocean Backup

वेबसाइट का बैकअप (Digital Ocean Backup) कैसे और क्यों लेना चाहिए?

अगर वेबसाइट सुरक्षित नहीं है तो कभी भी परेशानी बढ़ सकती है | वेबसाइट हैक होना या किसी कारण से खराब होने से Backup Upload करके ही वेबसाइट खड़ा कर सकतें है | (इसे भी पढ़ें फ्री होस्टिंग पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का फायदा और नुकसान)

वेबसाइट का बैकअप फ्री और Premium दोनों तरीका से लेने की सुविधा उपलब्ध है | अगर आप हर हप्ते या महीनो में मैन्युअल बैकअप लेना चाहते है तो Free WordPress प्लगइन से गूगल ड्राइव या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकतें है पर इसमें बहुत बड़ा रिस्क भी है | हम यहाँ पर डिजिटल ओसियन से बैकअप लेने की बात कर रहें है |

डिजिटल ओसियन बैकअप को ऑन कैसे करें?

डिजिटल ओसियन से बैकअप इनेबल करना बहुत आसान है क्यूंकि इसमें बार-बार बैकअप लेने की जरुरत नहीं होती है | अगर आप एक बार बैकअप On कर देंगे तो बार-बार करने की जरुरत नहीं है | Digital Ocean Backup लेने के लिए हर महीने $3 डॉलर शुल्क देने होंगे | (इसे भी पढ़ें Digitalocean से 2 Month के लिए Hosting फ्री में कैसे खरीदें !)

इससे यह फायदा है की जब भी आपका साईट खराब होगा डायरेक्ट सर्वर से बैकअप ले सकतें है |

स्टेप 1

सबसे पहले डिजिटल ओसियन में Login करें | अब आपको Droplets के निचे Cyberpanel पर क्लिक करना है |

digitalocean-backup

स्टेप 2

बाये साइड में Backups पर क्लिक कर Enable Backups पर क्लिक करें | इस तरह से आप वर्डप्रेस या किसी भी प्लेटफार्म का बैकअप डिजिटल ओसियन में इनेबल कर सकतें है |

backups-enable

डिजिटल ओसियन से बैकअप डिसएबल कैसे करें?

(इसे भी पढ़ें Interserver 50% Off Web Hosting लाइफ टाइम तक कैसे खरीदें?)

स्टेप 1

डिजिटल ओसियन बैकअप डिसएबल करने के लिए Droplets के निचे Cyberpanel पर क्लिक करें |

स्टेप 2

अब आपको Backups पर क्लिक कर Disable Backups करें  | इसके बाद डिजिटल ओसियन का बैकअप ऑफ हो जायेगा |

disablebackup

इस तरह से आप अपने वेबसाइट , ब्लॉग या एप का बैकअप Premium तरीके से On या Off कर सकतें है | (इसे भी पढ़ें टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?)

इस लेख में बैकअप ऑन कैसे करते है? (Digital Ocean Backup Enable Kaise Kare) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | अगर आप बैकअप सुरक्षित रखना चाहतें है तो डिजिटल ओसियन का Backups इनेबल कर सकतें है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top