WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

दाखिल खारिज (Dakhil Kharij) आवेदन स्थिति (Status) कैसे देखें?

Last updated on August 25th, 2021 at 10:07 pm

दाखिल खारिज आवेदन स्थिति कैसे देखें? (Dakhil Kharij Kaise Check Kare) अगर आप दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके है तो मात्र 2 स्टेप में जमीन का Dakhil Kharij Status चेक कर सकतें है |

जब आप किसी जमीन का दाखिल खारिज के लिए आवेदन करते है तब आप जल्दी से वेरीफाई होने का इन्तेजार करते है | कर्मचारी और सीओ द्वारा सत्यापन करने से पहले Case No. और Correction Slip Generation नंबर Pending रहता है | जैसे ही कर्मचारी द्वारा Verify कर लिया जाता है तब आप अपना स्टेटस प्रिंट कर सकतें है | आइये जानते है दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक कैसे करे? (Dakhil Kharij Status Check Kaise Kare On Hindi)

dakhil-kharij-kaise-check-kare

ऑनलाइन दाखिल खारिज चेक करने के लिए क्या-क्या होना चाहिए |

ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर पर दाखिल खारिज देखने के लिए आपके पास जमीन (भूमि) से संबंधित डिटेल्स होना चाहिए | किसी भी तरीका से स्थिति चेक करने के लिए आपके पास एप्लिकेंट का नाम व Case नंबर होना चाहिए तभी आप समझ पायेंगे की यह आपका अकाउंट है | (इसे भी पढ़ें जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें)

Case No. से स्टेटस चेक कर सकतें है |
तिथि (Date Wise) का चुनाव कर स्टेटस देखें |
एप्लिकेंट के नाम दर्ज कर स्थिति देखें |
जिस वर्ष में आवेदन किया गया है उस वर्ष का नाम को जानना होगा |
मौजा सेलेक्ट कर स्थिति चेक कर सकतें है | (इसे भी पढ़ें किसी भी जमीन का खतियान निकले Department of revenue and land reforms)

 

दाखिल खारिज ऑनलाइन चेक कैसे करें? – Dakhil Kharij Kaise Check Kare

स्टेप 1

दाखिल खारिज का स्थिति चेक करने के लिए Google में Dakhil Kharij Status सर्च करें | आपके सामने वेबसाइट निकलकर आ जायेगा | डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Go to Official WebsiteClick here

 

स्टेप 2

यहाँ पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट खुलेगा | दाखिल खारिज का Status जानने के लिए बाये साइड में दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति आप्शन पर क्लिक करें |

  1. दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति आप्शन पर क्लिक करें |
  2. यहाँ पर राज्य का नक्सा खुलेगा | आप जिस जिला में रहतें है जल्दी से जिला का चुनाव करें | मै उदाहरण के लिए रोहतास को सेलेक्ट करता हूँ |
DakhilKharij-Kaise-Check-Kare
DakhilKharij Kaise Check Kare

स्टेप 3

अब आपको प्रखंड का चुनाव करना है | यह सब मै डेमो के लिए बता रहा हूँ | अब मै नासरीगंज प्रखंड को सेलेक्ट करता हूँ |

bhumi-jankari

स्टेप 4

अगले स्क्रीन पर Application Status Of Mutation (एप्लीकेशन स्टेटस ऑफ म्युटेशन) का पेज Open होगा | यहीं से आप अपना Status चेक कर सकतें है |

  1. वर्ष सत्र : यहाँ पर वर्ष का चुनाव करें जिस वर्ष में आपने आवेदन किया है | जैसे अगर 2020 में आपने आवेदन किया है तो 2020-21 को सेलेक्ट करें |
  2. By Applicant Name: जिसके नाम से जमीन है उस व्यक्ति के नाम से चेक करने के लिए बाई एप्लिकेंट नेम पर क्लिक करें |
  3. बॉक्स में एप्लिकेंट का नाम दर्ज करें |
  4. Search आप्शन पर क्लिक करें |

bhulekh bihar

स्टेप 5

यहाँ पर Applicant का डिटेल्स दिखाई देगा | जिसमें Case नंबर, नाम, खाता नंबर, प्लाट नंबर, डेट (तिथि) तथा स्थिति दिखाई देगा |

अगर आप पूर्ण स्थिति देखना व प्रिंट करना चाहते है तो View के आप्शन पर क्लिक करें |

dakhil-kharij-kaise-kare

स्टेप 6

यहाँ पर रंगीन पेज में एक विवरण दिखाई दे रही है जिसमें एप्लिकेंट का दाखिल खारिज Status दिखाया गया है | जरुरत के अनुसार इसे Ctrl+P दबाकर प्रिंट या पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकतें है |

status

youtube विडियो देखें : Dakhil kharij status

निष्कर्ष

इस पोस्ट में दाखिल खारिज आवेदन स्थिति कैसे देखें? (Dakhil Kharij Kaise Check Kare) के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप ऑनलाइन Dakhil Kharij का स्थिति (Status) जानना चाहते है तो पोस्ट में बताये अनुसार चेक कर सकतें है |

Scroll to Top