-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 6, 2026
होमInternetदाखिल खारिज (Dakhil Kharij) आवेदन स्थिति (Status) कैसे देखें?

दाखिल खारिज (Dakhil Kharij) आवेदन स्थिति (Status) कैसे देखें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दाखिल खारिज आवेदन स्थिति कैसे देखें? (Dakhil Kharij Kaise Check Kare) अगर आप दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके है तो मात्र 2 स्टेप में जमीन का Dakhil Kharij Status चेक कर सकतें है |

जब आप किसी जमीन का दाखिल खारिज के लिए आवेदन करते है तब आप जल्दी से वेरीफाई होने का इन्तेजार करते है | कर्मचारी और सीओ द्वारा सत्यापन करने से पहले Case No. और Correction Slip Generation नंबर Pending रहता है | जैसे ही कर्मचारी द्वारा Verify कर लिया जाता है तब आप अपना स्टेटस प्रिंट कर सकतें है | आइये जानते है दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक कैसे करे? (Dakhil Kharij Status Check Kaise Kare On Hindi)

dakhil-kharij-kaise-check-kare

ऑनलाइन दाखिल खारिज चेक करने के लिए क्या-क्या होना चाहिए |

ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर पर दाखिल खारिज देखने के लिए आपके पास जमीन (भूमि) से संबंधित डिटेल्स होना चाहिए | किसी भी तरीका से स्थिति चेक करने के लिए आपके पास एप्लिकेंट का नाम व Case नंबर होना चाहिए तभी आप समझ पायेंगे की यह आपका अकाउंट है | (इसे भी पढ़ें जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें)

Case No. से स्टेटस चेक कर सकतें है |
तिथि (Date Wise) का चुनाव कर स्टेटस देखें |
एप्लिकेंट के नाम दर्ज कर स्थिति देखें |
जिस वर्ष में आवेदन किया गया है उस वर्ष का नाम को जानना होगा |
मौजा सेलेक्ट कर स्थिति चेक कर सकतें है | (इसे भी पढ़ें किसी भी जमीन का खतियान निकले Department of revenue and land reforms)

 

दाखिल खारिज ऑनलाइन चेक कैसे करें? – Dakhil Kharij Kaise Check Kare

स्टेप 1

दाखिल खारिज का स्थिति चेक करने के लिए Google में Dakhil Kharij Status सर्च करें | आपके सामने वेबसाइट निकलकर आ जायेगा | डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Go to Official WebsiteClick here

 

स्टेप 2

यहाँ पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट खुलेगा | दाखिल खारिज का Status जानने के लिए बाये साइड में दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति आप्शन पर क्लिक करें |

  1. दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति आप्शन पर क्लिक करें |
  2. यहाँ पर राज्य का नक्सा खुलेगा | आप जिस जिला में रहतें है जल्दी से जिला का चुनाव करें | मै उदाहरण के लिए रोहतास को सेलेक्ट करता हूँ |
DakhilKharij-Kaise-Check-Kare
DakhilKharij Kaise Check Kare

स्टेप 3

अब आपको प्रखंड का चुनाव करना है | यह सब मै डेमो के लिए बता रहा हूँ | अब मै नासरीगंज प्रखंड को सेलेक्ट करता हूँ |

bhumi-jankari

स्टेप 4

अगले स्क्रीन पर Application Status Of Mutation (एप्लीकेशन स्टेटस ऑफ म्युटेशन) का पेज Open होगा | यहीं से आप अपना Status चेक कर सकतें है |

  1. वर्ष सत्र : यहाँ पर वर्ष का चुनाव करें जिस वर्ष में आपने आवेदन किया है | जैसे अगर 2020 में आपने आवेदन किया है तो 2020-21 को सेलेक्ट करें |
  2. By Applicant Name: जिसके नाम से जमीन है उस व्यक्ति के नाम से चेक करने के लिए बाई एप्लिकेंट नेम पर क्लिक करें |
  3. बॉक्स में एप्लिकेंट का नाम दर्ज करें |
  4. Search आप्शन पर क्लिक करें |

bhulekh bihar

स्टेप 5

यहाँ पर Applicant का डिटेल्स दिखाई देगा | जिसमें Case नंबर, नाम, खाता नंबर, प्लाट नंबर, डेट (तिथि) तथा स्थिति दिखाई देगा |

अगर आप पूर्ण स्थिति देखना व प्रिंट करना चाहते है तो View के आप्शन पर क्लिक करें |

dakhil-kharij-kaise-kare

स्टेप 6

यहाँ पर रंगीन पेज में एक विवरण दिखाई दे रही है जिसमें एप्लिकेंट का दाखिल खारिज Status दिखाया गया है | जरुरत के अनुसार इसे Ctrl+P दबाकर प्रिंट या पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकतें है |

status

youtube विडियो देखें : Dakhil kharij status

निष्कर्ष

इस पोस्ट में दाखिल खारिज आवेदन स्थिति कैसे देखें? (Dakhil Kharij Kaise Check Kare) के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप ऑनलाइन Dakhil Kharij का स्थिति (Status) जानना चाहते है तो पोस्ट में बताये अनुसार चेक कर सकतें है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

3 टिप्पणी

  1. मै लवकुश वर्मा पिता रामबली महतो ग्राम-जलालपुर ,पो०-तेलहा,जिला-गया बिहार का निवासी हुं। और मेरा बाप ,दादा का जमिन का रिकाॅड पुराना खाता स०-172 है।औनलाईन नही किया गया है। किया करु । कर्मचारी जि के पास जाता बोलते है। आप का बाप दादा का रिकाॅड नही मिल रहा है।

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

3 टिप्पणी

  1. मै लवकुश वर्मा पिता रामबली महतो ग्राम-जलालपुर ,पो०-तेलहा,जिला-गया बिहार का निवासी हुं। और मेरा बाप ,दादा का जमिन का रिकाॅड पुराना खाता स०-172 है।औनलाईन नही किया गया है। किया करु । कर्मचारी जि के पास जाता बोलते है। आप का बाप दादा का रिकाॅड नही मिल रहा है।

टिप्पणियाँ बंद हैं।