WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

फिक्स्ड डिपॉज़िट (Fixed Deposit) के बदले सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?

Credit Card Against Fixed Deposit (FD) फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें? अगर आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपके पास अनेको विकल्प है , जिसमें से Fd से क्रेडिट कार्ड लेने का अलग ही ऑप्शन है | इस आर्टिकल में Fd Ke Badle Credit Card Kaise Milta Hai के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ |

जैसा की आपको पता है, आज के समय में सभी बैंक अपने लाभ के लिए ग्राहकों को तरह – तरह के क्रेडिट कार्ड दे रही है | ऐसे में फ़िक्स्ड डिपॉज़िट Credit Card Against Fixed Deposit (Fd) के बदले क्रेडिट कार्ड भी दिए जाते है |

ऐसे में आपको Credit Card Against Fd लेने के लिए आपके पास किसी भी बैंक में Fd होना चाहिए | आज के समय में सभी बैंक F.D पर क्रेडिट कार्ड दे रही है |

Credit-Card-Against-Fixed-Deposit-FD
Credit Card Against Fixed Deposit FD


Credit Card Against Fixed Deposit (FD)

Post Title Credit Card Against Fixed Deposit (FD)
Type Of ArticleCredit Card
Ofifical Website@websitehindi.com

क्या मुझे FD पर क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में क्रेडिट कार्ड के बारे में कहना मुस्किल है | ऐसे क्रेडिट कार्ड लेना उतना भी मुस्किल नहीं है, अगर इन्सान चाह जाये तो किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड ले सकता है |

अगर आपको आपके सिविल Score पर क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है तो आप अपने जरुरत के अनुसार Fixed Deposit करा सकते है | बैंक में  फिक्स्ड डिपॉज़िट करने से बन क आपको आपके Fd के अनुसार ही क्रेडिट लिमिट तय करती है |

एक रिपोर्ट के अनुसार आपके द्वारा किए गए फिक्स्ड डिपॉज़िट पर ही 80-90% राशि का क्रेडिट लिमिट दिए जाते है | कहने का मतलब यह है की यह लिमिट आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट होता हिया |

ये भी पढ़ें: एचडीएचसी क्रेडिट कार्ड से नेट बैंकिंग रजिस्टर करे!

Fixed Deposit (Fd) पर Credit Card कैसे लें?

अगर आप Fd पर क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको सीधे बैंक ब्रांच में जाना होगा | बैंक में जाने के बाद बैंक प्रबंधक से Fixed Deposit पर मिलने वाली क्रेडिट कार्ड के बारे में चर्चा करने होंगे |

Credit-Card-Against-Fixed-Deposit-FD-apply
Credit Card Against Fixed Deposit FD apply

जिस बैंक/संस्थान में आपका फिक्स्ड डिपॉज़िट मौजूद है उनके नियमो के अनुसार एक फॉर्म भरने होंगे, जिसके बाद सभी दस्तावेज लगाने के बाद वेरीफाई कराना होगा | आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट और अकाउंट की जांच करते हुए क्रेडिट कार्ड देने की अप्रूवल दी जाती है |

फिक्स्ड डिपॉज़िट क्रेडिट कार्ड से लाभ

अगर आप फिक्स्ड डिपॉज़िट  पर क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको बता दूँ, इसमें अनेको प्रकार के लाभ दिए जाते है , जो इस प्रकार है |

क्रेडिट कार्ड का लिमिट ग्राहकों द्वारा तय किए जाते है , कहने का मतलब यह है की आप जितना रुपए का फिक्स्ड डिपॉज़िट  करेंगे, उतने रुपए के अनुसार ही लिमिट दिए जायेंगे |

इस तरह के क्रेडिट कार्ड पर बहुत ही कम ब्याज दर तय किए गए होते है |

फिक्स्ड डिपॉज़िट  पर क्रेडिट कार्ड लेने पर वार्षिक शुल्क न के बराबर लगते है , कहने का मतलब यह है की ये राशि शून्य भी हो सकती है |

इसमें नौकरी/बिजनेस या किसी भी प्रकार के आय की आवश्यकता नहीं होती है |

 Credit Card Against Fd Document

अगर आप फिक्स्ड डिपॉज़िट पर क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स देने होंगे, जो इस प्रकार है |

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फिक्स्ड डिपॉज़िट संबंधित दस्तावेज
  • बैंक अकाउंट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अन्य जरुरी दस्तावेज (बैंक के अनुसार)

आपके सवाल (Faqs)

(1.) कितने दिनों में क्रेडिट कार्ड प्राप्त होंगे?

उत्तर: 15 दिन में

(2.) क्रेडिट कार्ड पर दिए गए लिमिट में से खर्च करने के बाद बिल जमा नहीं करने पर क्या होगा?

उत्तर: अगर आप किसी बैंक से फिक्स्ड डिपॉज़िट पर क्रेडिट कार्ड लेते है और उनका बकाया जमा नहीं करते है तो डायरेक्ट फिक्स्ड डिपॉज़िट अकाउंट से पैसे काट लिए जायेंगे |

(3.) फिक्स्ड डिपॉज़िट  पर क्रेडिट लिमिट कितना मिलता है?

उत्तर: अगर किसी बैंक से फिक्स्ड डिपॉज़िट  पर क्रेडिट कार्ड बनवाते है तो 80-90% तक क्रेडिट लिमिट दिए जाते है |

(4.) एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकता हूँ?

उत्तर: हाँ, सभी बैंक द्वारा दिए गए क्रेडिट कार्ड पर एटीएम से पैसे निकालने का सुविधाएं दिए जाते है |

(5.) न्यूनतम कितने लिमिट का क्रेडिट कार्ड बन सकता है?

उत्तर: बैंको के नियमानुसार लगभग 2000 से 5000 रुपए न्यूनतम राशि का क्रेडिट लिमिट दिए जाते है |

Credit Card Against Fixed Deposit Youtube Video

Scroll to Top