WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

कॉन्टेक्ट्स नंबर, को ऑनलाइन सेव कैसे करें?

Contacts Number ऑनलाइन Save कैसे करें? अनलिमिटेड कांटेक्ट नंबर (Mobile No.) Add करने का तरीका ! अगर आप Phone Number हजारों की संख्या में मोबाइल या Google में सेव करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ें |

आज के समय में मोबाइल में नंबर सेव करने के साथ-साथ अन्य बहुत सारे कार्य किये जाते है | हम ये कह सकते है की मोबाइल को कंप्यूटर की तरह यूज किया जा रहा है | ऐसे बहुत सारे कार्य है जिसको मोबाइल से किया जाता है | लेकिन हम यहाँ पर कांटेक्ट नंबर को ऑनलाइन Save करने का बात कर रहें है | अगर आप सैकड़ो, हजारों नंबर Add करना चाहते है तो Google में कांटेक्ट ऐड करने का तरीका बेस्ट है |

Contacts Number save kaise kare
Contacts Number save Kaise Kare

कॉन्टेक्ट्स नंबर, को ऑनलाइन सेव कैसे करें? How To Save Contact Numbers Online?

आज के समय में सभी एंड्राइड फोन में ऑनलाइन जीमेल आयडी से Login कर कांटेक्ट Save करने का आप्शन दिया गया है परन्तु हम यहाँ पर Google के माध्यम से सभी कांटेक्ट सेव करने का तरीका बता रहें है |

स्टेप 1

सबसे पहले ब्राउज़र में Gmail Id में Login कर https://contacts.google.com/ यूआरएल पर क्लिक करें | या https://contacts.google.com/ लिंक पर जाकर जीमेल आयडी से लॉगइन करें |

स्टेप 2

मोबाइल नंबर (कांटेक्ट नंबर) को ऑनलाइन गूगल में सेव करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें |

  1. Create Contact: पर क्लिक करें |
  2. Create A Contact: पर क्लिक करें |
google contact hindi
google contact hindi

स्टेप 3

यहाँ पर Create New Contact का पेज Open होगा | जिस तरह मोबाइल में Contacts Details सेव होता है उसी प्रकार इस फॉर्म को भी भरना है | इस पेज पर नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, कंपनी, जॉब टाइटल, लेबल ऐड कर सकतें है |

  1. जिस व्यक्ति के नाम से कांटेक्ट Save करना है | उस व्यक्ति का पूरा नाम लिखें |
  2. मोबाइल नंबर (Contact No.) टाइप कीजिये |
  3. Save बटन पर क्लिक करें |
How To Save Contact Number Online
How To Save Contact Number Online

ऐसा कर हजारो कांटेक्ट नंबर को जीमेल Id के माध्यम से Save कर सकतें है | अगर आप इस कांटेक्ट डिटेल्स को देखना चाहते है तो ऊपर दिए गए लिंक पर जाये या इसी गमी आयडी से फोन में Login कर “Google Contact” ओपन करें |

इस लेख में कॉन्टेक्ट्स नंबर ऑनलाइन सेव कैसे करें ? (How To Save Contact Number Online) के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आपके द्वारा कांटेक्ट सेव करने पर डिलीट हो जाता है तो Google Contact माध्यम से Save कर सकते है |


इसे भी पढ़ें | 

मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर की तरह यूज कैसे करें ?

एंड्राइड मोबाइल में नंबर ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करे ?

ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या है ? और कंप्यूटर  में ग्राफिक कार्ड चेक करने का तरीका

टीम व्यूअर (Team Viewer) का इस्तेमाल कैसे करें ?

कॉल बारिंग (Call Barring) क्या है ? और कॉल बारिंग का इस्तेमाल कब और कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top