Last updated on March 10th, 2021 at 01:09 pm
कंप्यूटर फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाये ? How To Put Password In Computer Folder :- क्या आप कंप्यूटर लैपटॉप में पासवर्ड लॉक लगाना चाहते है क्यूंकि हम इस पोस्ट में सरलता से Folder Lock करने का तरीका बताएँगे – How To Password Protect A Folder In Windows.
कंप्यूटर एक ऐसा सिस्टम है ज इसके द्वारा दुनियां के लगभग सभी कार्य आसानी से किया जा सकता है | किसी भी डॉक्यूमेंट, ऑडियो, विडियो, फोल्डर को Save कर रखना कंप्यूटर / लैपटॉप एक सरल तरीका हैं | कुछ फोल्डर ऐसे होतें है जिसको आप किसी अन्य व्यक्ति के हांथो लगने से बचाना चाहते है तो आप सही जगह पर है | जिस तरह से दरवाजे पर लॉक लगते है उसी प्रकार किसी भी फोल्डर में Password लगाकर प्रोटेक्टेड कर सकते है |
कंप्यूटर / लैपटॉप के फोल्डर में लॉक लगाने के लिए इस तरह सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करें | – Install Software To Lock The Folder Of Computer / Laptop.
किसी भी फोल्डर में लॉक लगाने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी | इस Software को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | सरलता से समझाने के लिए वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल का विडियो देखें | (इसे भी पढ़ें कंप्यूटर से कॉल फ्री में कैसे करें? 2021 में Unknown Number से |)
Anvi Folder Locker | Download Now |
स्टेप 1
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद डबल क्लिक करें |
- आगे बढ़ने के लिए Next बटन पर क्लिक करें |
- इनस्टॉल करने के लिए Install बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 2
इसके बाद एक पॉपअप पेज Open होगा जिसके ऊपर Ok बटन पर क्लिक करें | सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने में 2 मिनट का समय लग सकता है | Finish बटन पर क्लिक करें | अगर Notepad का आप्शन खुले तो उसे Close करें | (इसे भी पढ़ें Computer Hard Drive या पेन ड्राइव (Pendrive) के आइकॉन को Change कैसे करें?)
कंप्यूटर के फोल्डर में लॉक (पासवर्ड) कैसे लगाते हैं ? – How To Lock (Password) In Folder Of Computer
स्टेप 1
लैपटॉप या कंप्यूटर के फोल्डर में पासवर्ड लगाने के लिए Anvi Folder Locker Software को ओपन करें |
इस पेज पर मास्टर पासवर्ड और ईमेल आयडी से रजिस्टर करना है | (इसे भी पढ़ें घबराहट दूर करने के सरल उपाय – Ghabrahat Dur Karne Ke Upay)
- Set The Master Password: दोनों बॉक्स में मास्टर पासवर्ड टाइप करें | मास्टर पासवर्ड में कोई भी अंक दर्ज कर सकते है |
- Email: ईमेल आयडी ओपन करें |
- Ok: बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 2
- फोल्डर सेलेक्ट करने के लिए Add बटन पर क्लिक करें |
- जिस फोल्डर में पासवर्ड लगाना है उस फोल्डर को Choose करें |
- Open बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
जिस फोल्डर को आप सेलेक्ट किये है उस फोल्डर के सामने Password सेलेक्ट करना है | तभी Popup पेज Open होगा |
- न्यू पासवर्ड बनाने के लिए Custom Password पर सेलेक्ट करें वरना पहले द्वारा बनाये गए मास्टर पासवर्ड रखने के लिए Default Password पर टिक करें |
- Ok बटन पर क्लिक करें |
बधाई हो ! आपके फोल्डर में पासवर्ड लग चूका है |
इस लेख में कंप्यूटर फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाये ? (Computer Folder Me Password (Lock) Kaise Lagaye) के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | लैपटॉप के किसी भी फोल्डर में पासवर्ड लगाने के लिए इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है | अगर आपको समझने में परेशानी हो रही है तो Youtube Video देखें |
यूटूब विडियो देखकर समझें |