उच्च शिक्षा आयोग गुजरात के तहत Professor (Adhyapak Sahayak) हेतु भर्ती 2020-2021

उच्च शिक्षा आयोग गुजरात (Commissionerate of Higher Education Gujarat) के अंतर्गत Professor (Adhyapak Sahayak) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

उच्च शिक्षा आयोग गुजरात (Commissionerate of Higher Education Gujarat) में www.rascheguj.in के द्वारा 780 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

Commissionerate of Higher Education Gujarat
Commissionerate of Higher Education Gujarat

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Commissionerate of Higher Education Gujarat

Website in Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्यानहीं

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि01 दिसम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि21 दिसम्बर 2020

 

 

आवेदन शुल्क

 

वर्गशुल्क
सामाजिक रूप से / ईबीसी250 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति100 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।

उम्मीदवार को यूजीसी और सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट) या यूजीसी एसएलईटी / एसईटी द्वारा मान्यता प्राप्त समान परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

रिक्ति विवरण

 

पद का नामपदों की संख्या
Assistant Professor (Adhyapak Sahayak)780

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से उच्च शिक्षा आयोग गुजरात (Commissionerate of Higher Education Gujarat) के लिए फॉर्म भर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

डिलीट डाटा रिकवर कैसे करें ?

एंड्राइड फोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ? बैटरी Save करने की Important टिप्स

दस मजेदार Typing Keyboard App जो एंड्राइड यूजर के लिए बहुत उपयोगी है |

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कर सुरक्षित कैसे करें ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top