-4.2 C
New York
Monday, January 5, 2026
HomeInternetऑनलाइन बजाज फाइनेंस सिबिल स्कोर (Cibil Score) चेक कैसे करें?

ऑनलाइन बजाज फाइनेंस सिबिल स्कोर (Cibil Score) चेक कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बजाज फाइनेंस सिबिल स्कोर चेक (Cibil Score Check) करने का तरीका: किसी फाइनेंस से प्रोडक्ट खरीदने तथा लोन लेने के लिए CibilScore जानना बहुत जरुरी है | इस पोस्ट में सिबिल स्कोर क्या है? व्हाट इज सिबिल स्कोर इन हिंदी – What Is Cibil Score In Hindi.

बैंकिंग क्षेत्र से लोन या फाइनेंस का कार्य करवाने के लिए “Cibil Score Check” करना बहुत जरुरी है | आपके सिबिल स्कोर पर ही बैंक लोन प्रदान करती है | बजाज फाइनेंस एक बहुत बड़ी कंपनी है जहाँ से सामान लेने के लिए ग्राहक का सिबिल स्कोर चेक करने का आप्शन दिया जाता है | आइये इस लेख में जानते है बजाज फाइनेंस सिबिल स्कोर चेक कैसे करें ?

What to do before checking CIBIL score

सिबिल स्कोर चेक करने से पहले क्या करें ? – What to do before checking CIBIL score?

किसी भी बैंक या वेबसाइट से ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपके पास सभी निम्नलिखित विवरण होना अनिवार्य हैं |

  • पैन कार्ड का होना जरुरी है |
  • मोबाइल नंबर
  • जन्म तिथि
  • सैलरी या विजनेस होना चाहिए |
  • ईमेल आयडी

ऑनलाइन बजाज फाइनेंस सिबिल स्कोर चेक कैसे करें? – How To Check Cibil Score In Hindi

ऑनलाइन बजाज फाइनेंस सिबिल स्कोर चेक करने के लिए बजाज के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | इसके बाद 2 मिनट में सरलता से सिबिल स्कोर चेक कर सकते है |

Go To Bajajfinserv

स्टेप 1

ऑफिसियल वेबसाइट के Homepage पर जाने के बाद 2 मिनट में सिबिल चेक करने की बात कही जा रही है | आगे बढ़ने के लिए अपना Cibil स्कोर प्राप्त करें पर क्लिक करें | या स्क्रॉल कर निचे जाये |

cibilscore hindi
cibilscore hindi

स्टेप 2

स्क्रॉल कर निचे जाने के बाद एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म में विवरण भरकर Submit करना है |

  1. आप किस प्रकार का रोजगार करते है | :- यहाँ पर वेतन भोगी या स्व व्यवसायी का चुनाव करें |
  2. प्रथम नाम (Pan कार्ड के अनुसार) :- इस बॉक्स में अपना पहला नाम दर्ज करें |
  3. अंतिम नाम (Pan कार्ड के अनुसार) :- इस बॉक्स में यूजर नेम यानि की अंतिम नाम दर्ज करना है |
  4. मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  5. Pan कार्ड नंबर दर्ज करें |
  6. जन्मतिथि दर्ज करें |
  7. निवल मासिक सेलरी में महीने का वेतन टाइप कीजिये |
  8. ईमेल Id दर्ज कीजिये |
  9. पिन कोड टाइप कीजिये |
  10. प्राइवेसी पालिसी पर टिक करें |
  11. सबमिट करें |

cibil full form in hindi

स्टेप 3

अगले स्क्रीन पर आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | इस Otp को बॉक्स में दर्ज कर सबमिट करें |

mobile otp
mobile otp

स्टेप 4

आपके योग्यता के अनुसार रिजल्ट दिखाई देगा | 300 से 900 के बिच कोई भी अंक मिल सकता है जिसमें 300 सबसे खराब तथा 900 सबसे अच्छा माना जाता है | जैसे जैसे आपका स्कोर लाल रंग की ओर घटेगा वैसे ही आपका परफोर्मेंस खराब होगा (How To Improve Cibil Score In Hindi)

cibilscorecheck

इस तरह से बजाज फाइनेंस सिबिल स्कोर चेक किया जाता है | (Loan Ke Liye Cibil Score Kitna Hona Chahiye) अगर आपका स्कोर कम है तो अच्छा स्कोर बनाने के बारे में सोंचना चाहिए | अगर आप नौकरी या विजनेस करते है और बैंक से अच्छा संबंध है तो आपका Cibil Score ऊँचा होगा |


इसे भी पढ़ें |

जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें

जन्म प्रमाण पत्र क्या है ? ऑनलाइन / ऑफलाइन कैसे बनवाएं !

Steps Recorder क्या है ? लैपटॉप में स्टेप्स रिकॉर्डर (PSR) से स्क्रीन Capture कैसे करें |

फ्लिकर वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाये? और फोटो अपलोड करने का तरीका

ऑनलाइन होटल बुकिंग करने का तरीका

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here