WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

सीडीपीओ ऑफिसर (CDPO Officer) कैसे बने? योग्यता और परीक्षा की तैयारी |

क्या आप जानते है CDPO Officer कैसे बने? और सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है | अगर आप अच्छे सरकारी नौकरी की तलाश में है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़ें |

इस पदों के अंतर्गत बहुत सारे पद (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, सुपरवाइजर) आते है | जिसको संभालना CDPO Officer का ही काम होता है | इसके अलावा भी बहुत सारे कार्य करना होता है |

CDPO-Officer-क्या-है
CDPO Officer क्या है?

CDPO Officer क्या है?

CDPO का पूरा नाम चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर तथा Full Form In English  “Child Development Project Officer” होता है | सीडीपीओ ऑफिसर की भर्ती राज्य सरकार द्वारा किया जाता है | (इसे भी पढ़ें डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? आजकल डिस्ट्रीब्यूटर बनना क्यों जरुरी है ?)

बाल विकास परियोजना में इसलिए भी नियुक्ति किया जाता है ताकि वे 6 साल से कम उम्र और बच्चों और गर्भवती महिलाएं को पोषण संबंधित सुविधाएं मिल सके | जैसा की आप जानते है गरीब के बच्चे ज्यादा आंगनवाडी में जाते है | गरीब बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए भी सीडीपीओ Officers की भर्ती होती है |

सीडीपीओ ऑफिसर की योग्यता

सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए | अगर आप स्नातक की डिग्री कर लिए है तो आसानी से आवेदन कर सकते है | (इसे भी पढ़ें एयरटेल, बीएसएनएल, jio, VI Sim card के PUK Code पता कैसे करें?)

आयु सीमा

CDPO पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष होना चाहिए | आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दिए जाते है | अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष का छुट दिए जाते है |

CDPO बनने के बाद कार्य

जो महिलाये CDPO पद पर नियुक्त होती है उन्हें बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं |

सी.डी.पी.ओ बनने के बाद 6 साल से कम उम्र के बच्चे को स्वास्थ्य रहने के लिए प्रेरित करना |

ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य रहने के लिए जानकारी शेयर करना |

जो महिलाएं जागरूक नहीं है उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना |

रोगों से बचाव के लिए ग्रामीण महिलाएं को मदद करना |

सीडीपीओ ऑफिसर पदों के लिए क्या करें?

सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | हर राज्य का अपना अलग – अलग वेबसाइट होता है | जिसपर वे आवेदन कर सकते है |

आवेदन करने के बाद परीक्षाओं में बैठने के लिए प्रवेश पत्र जाती किया जाता है | जिसमें अभ्यर्थी को तीन चरणों से गुजरना होता है | (इसे भी पढ़ें राशन कार्ड धारक को 1000 रूपये DBT माध्यम से [आवेदन करने का तरीका])

प्रारंभिक परीक्षा – Preliminary Exam

सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना होता है | इस परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जातें है | अगर आप पहले से इस एग्जाम के लिए तैयारियां कर चुके है तो वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जबाब देकर परीक्षा पास कर सकते है |

मुख्य परीक्षा  – Main Exam

जो अभ्यर्थी  Preliminary Exam पास कर जाते है उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है | इस परीक्षा के लिए तीन घंटे समय देना होता है |

साक्षात्कार – INTERVIEW

इंटरव्यू देने के लिए उसी उम्मीदवारों को बुलाया जाता है जो प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में पास हो जाते है | साक्षात्कार में अभ्यर्थी से सामान्य ज्ञान और अन्य श्रेणी से संबंधित सवालों का जबाब देना होता है | अगर आप साक्षात्कार में सही जबाब देते है तो आपको CDPO के लिए चुन लिया जाता है | (इसे भी पढ़ें सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?)

सी.डी.पी.ओ ऑफिसर का वेतन

सी.डी.पी.ओ ऑफिसर बनने वाले उम्मीदवारों को बहुत अच्छी सैलरी मिलता है लेकिन अलग – अलग राज्यों में इस ऑफिसर की वेतन कम या ज्यादा हो सकता है | फिर भी इन पदों पर सी.डी.पी.ओ अधिकारी का वेतन 51100 रुपये से 15100 रुपये प्रति महीने होना चाहिए |

CDPO Officer की तैयारी

सीडीपीओ की तैयारी करने के लिए आपको बहुत मेहनत और लगन से सामान्य ज्ञान और अन्य जानकारियों के बारे में जानना बहुत आवश्यक है |

परीक्षा के संबंधित पाठ्यक्रम के बारे में पढने के साथ – साथ सामान्य ज्ञान की किताबे बढ़ना होगा |

सामान्य हिंदी, जीव विज्ञान, भूगोल, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, इतिहास, सामान्य विज्ञान के बारे में जानकारी रखें |

जिस विषय में आप कमजोर महसूस करते है उस विषय पर अधिक ध्यान देना होगा | जिस टॉपिक्स में आपको अधिक परेशानी होती है उस लाइन को कॉपी में लिखे और बार – बार पढ़ें |

आप अपने दोस्तों के ग्रुप बनाकर इसकी तैयारी कर सकते है | इस तरह का ग्रुप गांवों में अधिक देखने को मिलता है | जिसे हम क्विज कहते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में CDPO Officer कैसे बने? सीडीपीओ ऑफिसर की योग्यता और परीक्षा की तैयारी  कैसे करें की सभी जानकारियां शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की इस CDPO Officer के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Scroll to Top